‘स्कूल से निकल रहे थे झुलसे हुए बच्चे, वह अब तक नहीं मिली…’, ढाका एयरक्राफ्ट क्रैश की कहानी

Must Read

बांग्लादेश के ढाका में वायुसेना का एक ट्रेनिंग विमान सोमवार (21 जुलाई 2025) दोपहर को उड़ान भरने के कुछ ही देर बाद माइलस्टोन स्कूल एवं कॉलेज बिल्डिंग से टकराकर दुर्घटनाग्रस्त हो गया. हादसे में 20 लोगों की मौत हो गई और 171 अन्य घायल हो गए. इस दुर्घटना के बाद अफरा-तफरी मच गई. हादसे के बाद माइलस्टोन कॉलेज में पढ़ने वाले 19 साल के छात्र माहिन ने आपबीती सुनाई. उसने बताया कि हम 7वीं मंजिल पर अपनी क्लास से दौड़कर नीचे आए और बचाव कार्य में शामिल हो गए. हमने कुछ बच्चों को स्कूल से बुरी तरह झुलसे हुए बाहर आते देखा. हमने लोगों की काफी मदद की. हालांकि, बचाव कार्य के दौरान माहिन भी बेहोश हो गया और उसे अस्पताल में भर्ती किया गया.

घटना के तुरंत बाद उत्तरा आधुनिक अस्पताल में घायलों को पहुंचाने का सिलसिला शुरू हो गया. अस्पताल के उप निदेशक डॉ. मोहम्मद बजलुर रहमान ने बताया कि घायलों का आना दोपहर 1:50 बजे से शुरू हुआ, जिनमें अधिकतर 12 से 16 वर्ष की उम्र के छात्र थे. उन्होंने बताया, “बच्चों के चेहरे और शरीर पर जलने के गंभीर निशान थे. हम उन्हें बर्न यूनिट में भेजने से पहले तुरंत प्राथमिक उपचार देने में जुट गए. घायल और बेहोश बच्चों को देखने के लिए माता-पिता, भाई-बहन और पड़ोसी अस्पताल की ओर दौड़ पड़े. अस्पताल के बाहर चीख-पुकार मच गई और रोते-बिलखते लोगों का सैलाब दिखा. 

60 पीड़ितों को ढाका मेडिकल कॉलेज भेजा गया
मेडिकल छात्र फैसल अहमद सरकार ने बताया, “हमें जैसे ही खबर मिली, हम सब यहां आ गए. रक्तदान की जरूरत होती तो हम तैयार थे. घटना में सबसे गंभीर रूप से झुलसे हुए करीब 60 पीड़ितों को ढाका मेडिकल कॉलेज और नेशनल बर्न प्लास्टिक सर्जरी संस्थान भेजा गया. अस्पताल अधिकारियों के मुताबिक ब्लड की जरूरत नहीं पड़ी क्योंकि उन्हें पहले ही बेहतर सुविधा वाले संस्थानों में ट्रांसफर  कर दिया गया था.

रफीकुल इस्लाम की कहानी
रफीकुल इस्लाम की भतीजी आफिया, तीसरी कक्षा की छात्रा विस्फोट के बाद से लापता थी. रोते हुए उन्होंने कहा, “वह अब तक नहीं मिली है. हम हर जगह तलाश कर रहे हैं, उम्मीद है कि वह सुरक्षित हो. इस दर्दनाक त्रासदी के बाद राजधानी ढाका में शोक और सन्नाटा पसर गया.अधिकारियों ने बताया कि वायुसेना के अधिकारी और आपातकालीन सेवाएं मामले की गहन जांच कर रही हैं.

ये भी पढ़ें: लश्कर-ए-तैयबा को लगा बड़ा झटका, करोड़ों की फंडिंग संभालने वाले आतंकी अब्दुल अजीज की मौत

world news, world news today, latest world news, latest news, hindi world news, hindi news today, oxbig news, oxbig news network, oxbig hindi, oxbig hindi news, hindi oxbig, oxbig

English News
https://www.abplive.com/news/world/bangladesh-aircraft-crash-injured-people-taking-to-modern-hospital-from-age-of-12-to-year-with-serious-burn-mark-2983243

- Advertisement -

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -

Latest Article

- Advertisement -