बांग्लादेशी वायुसेना का एक एफ-7 प्रशिक्षण विमान सोमवार (21 जुलाई 2025) को ढाका के माइलस्टोन कॉलेज परिसर में दुर्घटना का शिकार हो गया. इस प्लेन क्रैश में 19 लोगों की मौत हुई और 160 लोग घायल हुए हैं. यह हादसा इतना भायनक था कि बिल्डिंग में भयंकर आग लग गई. कई प्रत्यक्षदर्शियों ने इस घटना को सामने से देखा और बताया कि यह कितना भयानक था.
द डेली स्टार की रिपोर्ट के मुताबिक माइलस्टोन कॉलेज के छात्र फहीम हुसैन बताया, “जहां मैं खड़ा था वहां से 10 फीट आगे यह प्लेन क्रैश हुआ. वहां पर क्लास चल रही थी. इस दुर्घटना में बिल्डिंग को काफी नुकसान पहुंचा.”
‘जोरदार धमाका हुआ और मच गई चीख-पुकार’
कॉलेज के एक अन्य छात्र ने बताया, “मैं सातवीं मंजिल पर क्लास में था और खिड़की से बाहर देख रहा था. अचानक मैंने बगल वाली इमारत की पहली मंजिल पर एक विमान को टकराते देखा. वहां जूनियर बच्चे पढ़ रहे थे. पूरा इलाका आग की लपटों से घिर गया और इमारत से चीखें आने लगीं.”
प्लेन क्रैश घटना के बाद आपातकालीन कर्मियों और कई एम्बुलेंसों को कॉलेज परिसर में आते-जाते देखा गया। गेट के बाहर छात्रों के माता-पिता बेचैन होकर अपने बच्चों का इंतजार कर रहे. कॉलेज के एंट्री गेट पर एक छात्र के पिता ने कहा, “मैंने अपने बेटे से फोन पर बात की है, लेकिन वह अभी तक मुझे यहां नहीं मिला है.”
मेरे सामने पड़ा था प्लेन- चश्मदीद
माइलस्टोन कॉलेज के एक अन्य छात्र अब्दुल्ला अल फहद ने कहा, “मैं हॉस्टल का छात्र हूं. लंच के बाद हम अगले क्लास का इंतजार कर रहे थे तभी अचानक तेज अवाज आई. जब बाहर जाकर देखा तो एक विमान ठीक मेरे सामने गिरा था. कुछ समय पहले हमने इमारत के ऊपर एक विमान को चक्कर लगाते देखा था. मेरे साथ मेरे दो दोस्त भी थे उनमें से कोई भी जिंदा नहीं बचा.“
world news, world news today, latest world news, latest news, hindi world news, hindi news today, oxbig news, oxbig news network, oxbig hindi, oxbig hindi news, hindi oxbig, oxbig
English News
https://www.abplive.com/news/world/bangladesh-air-force-fighter-jet-crash-eyewitnesses-recall-loud-explosion-screaming-sounds-jet-hits-school-19-dead-2983108