इस मुस्लिम मुल्क के 5 हजार भारत में हो जाएंगे 11 लाख रुपए, जानें कौन सी है वो कंट्री?

Must Read

Bahrain Currency Value: पाकिस्तान के आतंकी चेहरे को बेनकाब करने लिए भारत सरकार ने ऑपरेशन सिंदूर के बाद भारतीय प्रतिनिधिमंडलों का एक दल दुनिया के अलग-अलग देशों में भेजा है. इस क्रम में मुस्लिम देश बहरीन में भी  AIMIM सांसद असदुद्दीन ओवैसी के नेतृत्व में एक दल पहुंचा है, जहां उन्होंने पाकिस्तान की काली करतूतों के बारे में जानकारी दी.

हालांकि, अगर हम बहरीन की करेंसी के बारे में बात करें तो यहां की कीमत इंडियन करेंसी के मुकाबले काफी ज्यादा है. वाइस डॉट कॉम की रिपोर्ट के मुताबिक एक बहरीन दिनार की कीमत इंडिया 225.8 रुपये के बराबर है. ये कीमत डॉलर के मुकाबले 3 गुणा है.

दुनिया में कई सारी करेंसी है, जो इंडियन रुपये के मुकाबले काफी ज्यादा है. इसमें बहरीन की करेंसी भी शामिल है. उदाहरण के तौर पर अगर कोई भारतीय शख्स कमाने के लिए बहरीन जाता है और वह वहां 5 हजार बहरीन दिनार कमाता है तो उसकी कीमत भारत में आकर 11 लाख से ज्यादा हो जाएगी. ये आंकड़ा भारत में कमाई के हिसाब से बहुत ज्यादा है. 

बहरीन की अर्थव्यवस्था 
इस्लामिक देश बहरीन की अर्थव्यवस्था तेल और पेट्रोलियम उत्पादन पर डिपेंड करती है, लेकिन इसमें एल्यूमीनियम गलाने, लोहे की गोली, फटिलाइजर उत्पादन, इस्लामी और ऑफशोर बैंकिंग, बीमा, जहाज की मरम्मत और पर्यटन जैसे अन्य उद्योग भी शामिल हैं. बहरीन का सांस्कृतिक परिदृश्य इसकी इस्लामी विरासत से प्रभावित है, लेकिन देश उदार है. बहरीन में भारतीय समुदाय को सामाजिक और धार्मिक गतिविधियों की स्वतंत्रता दी जाती है.  बहरीन में जीवन की लागत भारत के प्रमुख शहरों की तुलना में अधिक है, खासकर किराए और किराने के सामान के मामले में.  बहरीन हैप्पी इंडेक्स रिपोर्ट में 59वें स्थान पर है, जो 147 देशों में से है. बहरीन की आबादी 16 लाख से ऊपर है. बहरीन फ़ारस की खाड़ी के दक्षिण-पश्चिमी तट पर एक खाड़ी में स्थित एक छोटा अरब राज्य है. यह बहरीन द्वीप और लगभग 30 छोटे द्वीपों से मिलकर बना एक द्वीपसमूह है. इसका नाम अरबी शब्द अल-बहरैन से लिया गया है , जिसका अर्थ है दो समुद्र.

world news, world news today, latest world news, latest news, hindi world news, hindi news today, oxbig news, oxbig news network, oxbig hindi, oxbig hindi news, hindi oxbig, oxbig

English News

- Advertisement -

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -

Latest Article

- Advertisement -