Baba Venga Prediction: बुल्गारिया की फेमस भविष्यवक्ता बाबा वेंगा की सटीक भविष्यवाणी से पूरी दुनिया वाकिफ है. उनका जन्म बुल्गारिया में साल 1911 में हुआ था और साल 1996 में 86 साल की उम्र में उनका निधन हो गया. 12 साल की उम्र में ही उनके आंखों की रोशनी चली गई थी. उन्होंने सोवियत संघ के विघटन, अमेरिका में आतंकी संगठन अलकायदा के 9/11 हमले समेत कई भविष्यवाणियां की थीं, जो बिल्कुल सच साबित हुई हैं.
5079 तक की भविष्यवाणी कर चुकी हैं बाबा वेंगा
बाबा वेंगा ने साल 2025 के लिए भी भविष्यवाणी की, जो सच साबित हुई है. उन्होंने भूकंप से जुड़ी भविष्यवाणी की थी जिसकी वजह से म्यांमार में तीन हजार से ज्यादा लोगों की जान चली गई है. बाबा वेंगा को बाल्कन क्षेत्र का नास्त्रेदमस कहा जाता है. उन्होंने साल 5079 तक की भविष्यवाणी कर दी थीं. आज हम आपको बाबा वेंगा की उस भविष्यवाणी के बारे में बताने जा रहे हैं, जो सच साबित हुई है.
बाबा वेंगा की सच हुई भविष्यवाणी
बाबा वेंगा ने साल 1995 के कोबे भूकंप और 2011 की जापान सुनामी की सटीक भविष्यवाणी की थी. उन्होंने कहा था कि जापान में मार्च 2011 में समुद्र की लहरें शहरों को निगल जाएंगी और ठीक वैसा ही हुआ. बाबा वेंगा ने सोवियत संघ के पतन, अमेरिका के वर्ल्ड ट्रेड सेंटर अटैक 9/11, बराक ओबामा के अमेरिकी राष्ट्रपति बनने और कोरोना महामारी (2020) से जुड़ी भविष्यवाणी पहले की कर दी थी, जो सटीक साबित हुई.
बाबा वेंगा ने साल 2025 को लेकर भी कई भविष्यवाणी की है. इस साल उन्होंने आर्थिक तबाही आने की बात कह रखी है. उन्होंने यह भी दावा किया कि मानवता का पतन 2025 में शुरू होगा. बाबा वेंगा की भविष्यवाणी के मुताबिक, साल 2025 में यूरोप में एक बड़ा संघर्ष छिड़ेगा, जिससे महाद्वीप की आबादी में भारी कमी होगी. उन्होंने साल 5079 में एक प्राकृतिक घटना की वजह से दुनिया के खत्म हो जाने की बात कही.
world news, world news today, latest world news, latest news, hindi world news, hindi news today, oxbig news, oxbig news network, oxbig hindi, oxbig hindi news, hindi oxbig, oxbig
English News