केवल चार देशों को छोड़ दुनिया के इस हिस्से के हर एक देश में होगा इस्लामिक शासन

0
1
केवल चार देशों को छोड़ दुनिया के इस हिस्से के हर एक देश में होगा इस्लामिक शासन

Baba Vanga Predictions on Muslim nations: बाबा वेंगा (1911-1996) बुल्गेरिया की एक प्रसिद्ध भविष्यवक्ता थीं, जिन्हें “बाल्कन नास्त्रेदमस” भी कहा जाता है. वे अपनी कई भविष्यवाणियों के कारण चर्चित रहीं, जिनमें से कुछ सही साबित हुईं, जबकि कुछ विवादास्पद बनी रहीं. उनकी भविष्यवाणियां मुख्य रूप से राजनीतिक घटनाओं, प्राकृतिक आपदाओं और सामाजिक परिवर्तनों से जुड़ी रही हैं. ऐसा दावा किया गया है कि बाबा वेंगा ने यूरोप में इस्लामिक शासन को लेकर भविष्यवाणी की है. उन्होंने 2043 तक यूरोप में एक इस्लामिक खलीफा शासन स्थापित होने की बात कही है. बाबा वेंगा ने अपनी किताब Baba Vanga: The Controversial Life and Legacy of the Influential Bulgarian Mystic में इस्लामिक शासन की बात का जिक्र किया है.

यूरोप में कुल 44 देश आते हैं. इसमें से 4 मुस्लिम बहुल देश हैं, जिसमें अल्बानिया,बोस्निया और कोसोवो और तुर्किए शामिल है. बाकी के 40 देश ईसाई बहुल है. हालांकि, बाबा वेंगा की भविष्यवाणी इस बात की तरफ इशारा करती है कि आने वाले महज 18 सालों में ही यूरोप की जनसंख्या मुस्लिम बहुल हो जाएगी. इन देशों में फ्रांस, इटली, रूस, यूके और जर्मनी प्रमुख रूप से शामिल है. जर्मनी में तो इसका असर भी देखने को मिल रहा था, जब सैकड़ों की संख्या में मुस्लिम लोग देश में शरिया कानून की मांग करने लगे थे.

बाबा वेंगा की प्रसिद्ध भविष्यवाणियां
बाबा वेंगा की प्रसिद्ध भविष्यवाणियां निम्निलिखित है
-सोवियत संघ का विघटन (1991)
-9/11 का हमला (2001)
-बराक ओबामा का राष्ट्रपति बनना (2008)

उनकी कई भविष्यवाणियां गलत भी साबित हुईं, जैसे कि तीसरा विश्व युद्ध 2010 में होने की भविष्यवाणी शामिल है. बाबा वेंगा ने ये भी भविष्यवाणी की है कि आने वाले 5079 में दुनिया से इंसानों का नामों निशान मिट जाएगा. उससे पहले इंसान एलियन के संपर्क में आएगा. इंसानी सभ्यता इतनी एडवांस हो जाएगी कि की वो एक-दूसरे का दिमाग तक पढ़ने लग जाएगा. हालांकि, इन सारी बातों को कोई प्रमाण अभी तक नहीं मिल सका है.

world news, world news today, latest world news, latest news, hindi world news, hindi news today, oxbig news, oxbig news network, oxbig hindi, oxbig hindi news, hindi oxbig, oxbig

English News

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here