Baba Vanga on China: बुल्गारिया की भविष्यवक्ता बाबा वेंगा को सटीक भविष्यवाणी के लिए जाना जाता है. उन्होंने अमेरिका में 9/11 हमले से लेकर सोवियंत संघ के टूटने तक कई ऐसी भविष्यवाणी की थीं, जो आगे चलकर सच साबित हुईं. हाल ही में उन्होंने विश्वयुद्ध-3, रूस, यूरोप और चीन को लेकर कई भविष्यवाणी की हैं. बाबा वेंगा ने चीन को लेकर कुछ ऐसा कहा है, जिसे सुनकर शी जिनपिंग के पैरों तले जमीन खिसक जाएगी.
‘दुनिया में 70 परमाणु धमाके होंगे’
बाबा बेंगा की भविष्यवाणी के अनुसर दुनिया में ऐसा भीषण युद्ध होगी कि पूरी धरती पर एक साल के लिए अंधेरा छा जाएगा. ऐसी ही एक भविष्यवाणी फ्रांस के मशहूर भविष्यवक्ता नास्त्रेदमस (Nostradamus) ने भी की है. उन्होंने कहा था कि पूरी दुनिया में आबाद वाले इलाकों में 70 परमाणु धमाके होंगे. इन धमकों से इतना धुआं उठेगा कि 11 महीने तक सूरज भूरे रंग का हो जाएगा और उसकी रोशनी धरती तक पहुंच भी नहीं पाएगी.
रूस और चीन करेंगे यूरोप पर हमला
तीसरे विश्व युद्ध के दौरान क्या तिब्बत को आजादी मिल जाएगी? इसे लेकर बाबा वेंगा और नास्त्रेदमस दोनों ने भविष्यवाणी की है. इन दोनों भविष्यवक्ताओं की मानों तो इजरायल और गाजा का युद्ध तीसरे वर्ल्ड वॉर का बैकग्राउंड है. आने वाले कुछ सालों में तीसरे विश्व युद्ध की शुरुआत होगी. नास्त्रेदमस ने अपनी कितान द सेंचुरीज में इस बात के संकेत दिए हैं कि इस विश्व युद्ध का ट्रिगर प्वाइंट यूरोप के परमाणु ठिकानों पर आतंकी हमला होगा. इसमें बताया गया है कि यूरोप को कमजोर कर रूस और चीन की आर्मी उनपर हमला कर देगी. हालांकि चीन के कब्जे से तिब्बत को आजादी मिल सकती है.
‘यूरोप में मुस्लिम राज की शुरुआत होगी’
नास्त्रेदमस के अनुसार रूस और चीन अपनी सेनाओं को तीन भागों में बांट देगी, जिसका नाम होगा बारबेरियन्स (वैगनर), दि एक्जाइल (मिलिशिया) और रूस-चीन की ऑफिशियल आर्मी. वैगनर लड़ाके यूरोप के देशों पर कब्जे शुरू कर देंगे. उन्होंने बताया कि इस युद्ध में अमेरिका और यूरोप का एक गुट होगा तो वहीं रूस के साथ चीन, ईरान और अन्य मुस्लिम बहुल देशों के दूसरा गुट होगा. इसे लेकर बाबा वेंगा और नास्त्रेदमस की भविष्यवाणी करीब-करीब एक जैसी ही है. बाबा वगा ने यह भविष्यवाणी की है कि 21वी शताब्दी में यूरोप में मुस्लिम राज की शुरुआत होगी.
world news, world news today, latest world news, latest news, hindi world news, hindi news today, oxbig news, oxbig news network, oxbig hindi, oxbig hindi news, hindi oxbig, oxbig
English News