ऑस्ट्रेलियाई सांसद ने जूते में डाली बीयर और पी गया, सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल

Must Read

Australian MP Kyle McGinn: ऑस्ट्रेलिया के एक सांसद काइल मैकगिन ने ऑस्ट्रेलियाई संसद में अपने आखिरी दिन को अपने लिए काफी यादगार बनाया है. काइल मैकगिन ने संसद में अपना आखिरी संबोधन देते हुए कुछ ऐसा किया, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो गया. इसके अलावा संसद में काइल के सहयोगी भी उनके अलविदा कहने के इस अंदाज को देखकर हैरान रह गए.

दरअसल, ऑस्ट्रेलियाई सांसद काइल मैकगिन ने संसद में संबोधन देने के बाद अपने पहने हुए स्नीकर्स जूते उतारे, उसमें बीयर डाली और फिर उसी जूते से बीयर पी ली. काइल के इस अंदाज ने संसद में सबको हैरान कर दिया. वहीं, कुछ लोगों ने ताली बजाकर काइल का समर्थन भी किया. हालांकि, काफी लोगों को ऑस्ट्रेलियाई सांसद काइल मैकगिन का ये अंदाज हैरान कर रहा है, लेकिन असल में यह ऑस्ट्रेलियाई संस्कृति की एक काफी मशहूर परंपरा है, जिसे शूई (Shoey) कहा जाता है.

आखिर शूई है क्या?

न्यूयॉर्क टाइम्स की 2019 की रिपोर्ट के मुताबिक, एक ऑस्ट्रेलियाई संस्कृति की एक ऐसी परंपरा है, जिसमें लोग किसी खास मौके पर, विशेष जश्न या किसी उत्सव में, किसी के जूते में शराब खासकर बीयर डालकर पीते हैं और जूते से शराब पीने के बाद वही गीला जूत्ता उस व्यक्ति को पहनने के लिए दे दिया जाता है.

कई मशहूर लोगों ने इस परंपरा को अपनाया है

हालांकि, वास्तव में शूई की शुरुआत के बारे में कोई स्पष्ट जानकारी नहीं है, लेकिन कई मशहूर लोगों ने इस परंपरा को अपनाया है. इस परंपरा को करने वाले लोगों की लिस्ट में ऑस्ट्रेलियाई फॉर्मूला वन ड्राइवर डैनियल रिकियार्डो (Daniel Ricciardo), फिल्म स्टार्स में सर पैट्रिक स्टीवर्ट, जिमी फॉलन, ह्यू ग्रांट और जेरार्ड बटलर का नाम शामिल हैं. जबकि संगीतकारों मशीन गन केली और स्टॉर्मजी का नाम का नाम भी इस लिस्ट में शामिल है.

सांसद काइल मैकगिन ने अपने संबोधन में क्या कहा था?

सिडनी मॉनिंग हेराल्ड की रिपोर्ट के मुताबिक, सांसद काइल मैकगिन ने कहा था, “मैंने इस बारे में काफी सोचा कि इस भाषण को किस तरह से खत्म किया जाए और जो मुझे लगता है कि मेरे गोल्डफील्ड्स इलाके के लोगों को मेरा यह तरीका पसंद आएगा, क्योंकि इसे करने का बस एक ही तरीका है.“

उन्होंने कहा, “मुझे डांट खाने की आदत है, तो चलो इसे भी निपटा ही लेते हैं, लेकिन मैं पश्चिमी ऑस्ट्रेलिया के सभी सदस्यों और मतदाताओं को दो शानदार कार्यकालों के लिए शुक्रिया कहना चाहता हूं. चीयर्स!” और इतना कहकर सांसद काइल मैकगिन अपने जूतें से बीयर पीने लगते हैं.

world news, world news today, latest world news, latest news, hindi world news, hindi news today, oxbig news, oxbig news network, oxbig hindi, oxbig hindi news, hindi oxbig, oxbig

English News

- Advertisement -

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -

Latest Article

- Advertisement -