1400 पुराने एलियन रिंग्स के पीछे क्या है रहस्य, वैज्ञानिकों ने किया खुलासा

Must Read

1400 yrs old mystery alien rings : ऑस्ट्रेलिया के मेलबर्न शहर में पहाड़ियों पर बने 1400 साल पुराने रहस्यमयी एलियन रिंग्स का रहस्य वैज्ञानिकों ने सुलझा लिया है. वैज्ञानिकों ने इस रहस्य को स्थानीय आदिवासी समुदाय के लोगों से संबंधित बताया है. वैज्ञानिकों ने खुलासा किया है कि ये रिंग्स वास्तव में वुरुंदजेरी वोई-वुरुंग नाम के स्थानीय आदिवासी समुदाय के लोगों के समय बनाए गए प्राचीन स्मारक हैं. दरअसल, आदिवासी समुदाय के लोग ही इस क्षेत्र के पारंपरिक मालिक रहे हैं.

वर्तमान में स्थानीय लोग इन रहस्यमयी रिंग्स को देखकर हैरान होते थे. वह इन्हें एलियंस के बनाए घर या प्राकृतिक संरचना मानते थे. ऑस्ट्रेलियन आर्कियोलॉजी में प्रकाशित एक स्टडी में इन एलियन रिंग्स के बारे में नई जानकारी दी गई है.

द सन की एक रिपोर्ट के मुताबिक, ऑस्ट्रेलिया के पूर्वी हिस्से न्यू साउथ वेल्स और क्वींसलैंड में भी कभी इस तरह के 400 से ज्यादा संरचनाएं मौजूद थे. लेकिन आज इनमें केवल 100 के आसपास संरचनाएं ही मौजूद हैं. माना जाता है कि जब यूरोपीय लोगों ने इस भूमि पर कब्जा किया था तो उन्होंने इस तरह के अधिकांश रिंग्स को नष्ट कर दिया था.

प्राचीन समय में आदिवासी बनाते थे ऐसे रिंग्स

प्राचीन समय में स्थानीय आदिवासी लोग मिट्टी खोदकर इससे सैकड़ों मीटर चौड़ाई वृत्त बनाते थे. आज भी ये रिंग्स आदिवासी लोगों के लिए ऐतिहासिक और सांस्कृतिक रूप से महत्वपूर्ण हैं. वुरुंदजेरी वोई-वुरुंग संस्कृति के जानकारों का कहना है कि इस रिंग्स का इस्तेमाल यूरोपीय कब्जे, उपनिवेशवाद और लोगों के उस समय के जीवन के विषयों पर विचार करने के लिए किया जाता है. इन रिंग्स को आदिवासी पूर्वजों के लिए एक औपचारिक बैठक स्थल माना जाता है.

हजारों साल पहले बने थे ये रिंग्स

वैज्ञानिकों की खोज में पता चला है कि ऑस्ट्रेलिया के मेलबर्न की पहाड़ियों पर यह रिंग्स 590 और 1400 साल पहले के बीच बनाए गए थे. इन रिंग्स को बनाने के लिए लोगों ने इस इलाके से भूमि और पौधों को साफ किया, मिट्टी को खुरेचा और चट्टानों के बिछाया था. रिसर्च में यह भी पता चला कि उस समय के लोग अंगीठी जलाते थे और पत्थर के औजार बनाते थे.

world news, world news today, latest world news, latest news, hindi world news, hindi news today, oxbig news, oxbig news network, oxbig hindi, oxbig hindi news, hindi oxbig, oxbig

English News

- Advertisement -

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -

Latest Article

- Advertisement -