एक उड़ान में दो बार सूर्योदय, दुनिया में पहली बार ऐसा नजारा देखेंगे यात्री

Must Read

Qantas’s Project Sunrise : आज के समय में लंबी उड़ानें भी यात्रा का एक सामान्य हिस्सा बन चुकी है, जहां 10 से 15 घंटे की उड़ानों को अब सामान्य माना जाता है. पर्थ से लंदन तक की 17 घंटे की यात्रा और दुबई या न्यूयॉर्क जैसे शहरों तक छुट्टियों के लिए जाना अब असामान्य नहीं लगता.

The Metro की रिपोर्ट के मुताबिक, दुनिया की प्रमुख एयरलाइन्स में शामिल ऑस्ट्रेलियाई एयरलाइन Qantas अब अपने प्रोजेक्ट ‘सनराइज’ के साथ लंबी उड़ानों की दिशा में क्रांति लाने की कोशिश में है. प्रोजेक्ट सनराइज के साथ Qantas सिडनी से लंदन और न्यूयॉर्क के बीच 19 से 22 घंटे की यात्रा की सीधी उड़ानें शुरू करने की योजना पर काम कर रहा है. ये अल्ट्रा-लॉन्ग-हाउल फ्लाइट्स मौजूदा ऑप्शन्स की तुलना में सफर के कुल समय में चार घंटे तक कम करने का लक्ष्य रखेंगी.

प्रोजेक्ट ‘Sunrise’ नाम के पीछे ये है कहानी

दरअसल, इस प्रोजेक्ट का नाम इस सफर के दौरान यात्रियों को मिलने वाली अनुभव को देखते हुए रखा गया है. इस सफर को दौरान यात्रियों को एक साथ दो सूर्योदय देखने को मिलेंगे. इस नए अनुभव के साथ यह लगभग 18 घंटे वाली सिंगापुर एयरलाइन्स के दुनिया की सबसे लंबी कॉमरशियल फ्लाइट का रिकॉर्ड भी तोड़ेगा.

2017 में इस प्रोजेक्ट की शुरू हुई थी चर्चा

Qantas  ने साल 2017 में अपने महत्वपूर्ण प्रोजेक्ट ‘सनराइज़’ की चर्चा शुरू की थी. इसके बाद इस प्रोजेक्ट के लिए बोइंग और एयरबस के साथ मिलकर उनके वाइड बॉडी वाले एयरक्राफ्ट के अल्ट्रा-लॉन्ग-रेंज वर्जन को विकसित करने का काम किया है. हालांकि, हाल के वर्षों में एविएशन इंडस्ट्री को कई चुनौतियों का सामना करना पड़ा है. लेकिन Qantas  हवाई यात्रा की सीमाओं को और आगे बढ़ाने के लिए पूरी तरह से प्रतिबद्ध है. बता दें कि Qantas के प्रोजेक्ट सनराइज़ के तहत पहली उड़ानें 2026 में शुरू होने की उम्मीद है, जो एविएशन हिस्ट्री में एक नया मील का पत्थर साबित होगा.

Qantas के सीईओ ने कही ये बात

फोर्ब्स के अनुसार, पिछले साल Qantas की नई सीईओ वनेसा हडसन ने पद संभाला था. जिसके बाद उन्होंने LAX में एक कार्यक्रम में हिस्सा लिया. जहां Qantas  और इसके प्रोजेक्ट सनराइज़ की सिडनी से लंदन और न्यूयॉर्क के बीच सीधी उड़ानों का जश्न मनाया गया. जश्न के दौरान सीईओ वनेसा हडसन ने कहा, “यह प्रोजेक्ट ‘ऑस्ट्रेलियाई लोगों की प्वाइंट टू प्वाइंट यात्रा की चाहत’ को दिखाता है.

world news, world news today, latest world news, latest news, hindi world news, hindi news today, oxbig news, oxbig news network, oxbig hindi, oxbig hindi news, hindi oxbig, oxbig

English News

- Advertisement -

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -

Latest Article

- Advertisement -