भारत से टकराने वाला है ‘सिटी किलर’ 2024 YR4 एस्टेरॉयड! वैज्ञानिक जता रहे बड़े खतरे की आशंका

Must Read

2024 YR4 Asteroid India : अमेरिकी स्पेस एजेंसी नासा की रिपोर्ट के मुताबिक, दिसंबर 2032 में करीब 40 से 100 मीटर चौड़ाई वाला एक एस्टेरॉयड (उल्कापिंड) के धरती के बहुत नजदीक से गुजरने की संभावना है. इस एस्टेरॉयड को 2024 YR4 नाम दिया गया है. वैज्ञानिकों का मानना है कि करीब 7 साल में इस एस्टेरॉयड के धरती से टकराने की संभावना करीब 2 प्रतिशत होगी, इसलिए ये काफी चिंताजनक बात है. धरती की ओर तेज रफ्तार से बढ़ रहे इस एस्टेरॉयड पर दुनियाभर की स्पेस एजेंसियों की नजर टिकी हुई है.

एस्टेरॉयड को सिटी किलर का दिया गया नाम

अमेरिका के कैलिफोर्निया में नासा के जेट प्रोपल्शन प्रयोगशाला में सेंटर फॉर नियर-अर्थ ऑब्जेक्ट स्टडीज या CNEOS के प्रबंधक डॉ. पॉल चोडास ने कहा, “इसके आकार, रफ्तार और प्रभाव की संभावना की वजट से सोशल मीडिया पर लोग इसे “सिटी किलर” का नाम दे रहे हैं. हालांकि, अब तक एस्टेरॉयड 2024 YR4 के बारे में कुछ पता नहीं है, लेकिन अनुमान है कि इसका आकार एक बड़ी बिल्डिंग के बराबर होगा.”

धरती तक कब पहुंचने सकता है एस्टेरॉयड

नासा ने कहा कि अगर उल्कापिंड का पृथ्वी पर की असर पड़ता है तो यह 22 दिसंबर, 2032 को दोपहर 2:02 बजे (GMT) के आसपास होने का अनुमान है. हालांकि, वैज्ञानिकों के तर्क दिया कि धरती से इसके टकराने की सटीक संभावना के अनुसार इसका सटीक भी बदल सकता है.

एस्टेरॉयड 2024 YR4 से किन देशों को है खतरा

धरती की ओर तेजी से बढ़ रहे एस्टेरॉयड 2024 YR4 का रास्ता देखते हुए नासा ने तर्क दिया कि एस्टेरॉयड से सबसे अधिक टकराने की संभावना पूर्वी प्रशांत महासागर, उत्तरी-दक्षिण अमेरिका, अटलांटिक महासागर, अफ्रीका, अरब सागर या दक्षिण एशिया के इलाके का है. इस कारण इस एस्टेरॉयड का प्रभाव भारत, पाकिस्तान, बांग्लादेश, इथियोपिया, सूडान, नाइजीरिया, वेनेजुएला, कोलंबिया और इक्वाडोर पर अधिक पड़ सकता है.

वैज्ञानिकों का अनुमान है कि अगर यह एस्टेरॉयड धरती से टकराता है तो यह एक पूरे क्षेत्र के विनाश का कारण बन सकता है.

world news, world news today, latest world news, latest news, hindi world news, hindi news today, oxbig news, oxbig news network, oxbig hindi, oxbig hindi news, hindi oxbig, oxbig

English News

- Advertisement -

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -

Latest Article

- Advertisement -