‘एलन मस्क मेरे बच्चे के पिता हैं’ इंफ्लुएंसर का दावा, टेस्ला CEO का जवाब जान माथा पकड़ लेंगे आप

0
6
‘एलन मस्क मेरे बच्चे के पिता हैं’ इंफ्लुएंसर का दावा, टेस्ला CEO का जवाब जान माथा पकड़ लेंगे आप

टेस्ला के सीईओ और अमेरिकी अरबपति एलन मस्क अक्सर अपने बयानों और कारनामों के लिए चर्चा में रहते हैं. एलन मस्क एक बार फिर सुर्खियों में हैं लेकिन इस बार वो किसी कंपनी या बिजनेस को लेकर नहीं बल्कि पर्सनल लाइफ को लेकर चर्चा में है. एक इंफ्लुएंसर के एलन मस्क को अपने 5 महीने के बच्चे का पिता बताने के बाद मस्क ने इस पर अपनी चुप्पी तोड़ी है.

कंजर्वेटिव इंफ्लुएंसर एशले सेंट क्लेयर ने दावा किया है कि एलन मस्क उसके 5 माह के बच्चे के पिता हैं. अरबपति एलन मस्क ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म (X) एक पोस्ट का जवाब देते हुए लिखा, ‘वाह’.  इंफ्लुएंसर एशले सेंट क्लेयर ने शनिवार (15 फरवरी, 2025) को पोस्ट कर कहा, ‘मस्क मेरे बच्चे के पिता हैं. मैं अपने बच्चे का इस दुनिया में स्वागत करती हूं. एलन मस्क इसके पिता हैं.’ 

Alea Iacta Est pic.twitter.com/gvVaFNTGqn

— Ashley St. Clair (@stclairashley) February 15, 2025

इस वजह से सार्वजनिक की जानकारी

उन्होंने कहा, ‘बच्चे की सुरक्षा को लेकर इस जानकारी को सार्वजनिक नहीं किया था लेकिन जब उन्हें पता चला कि टैब्लॉयड (ऐसे समाचार पत्र या वेबसाइट जो सनसनीखेज ख़बरें देते हैं) उनकी इस स्टोरी को ब्रेक करने जा रहे हैं. तो उन्होंने खुद ही इस जानकारी को सार्वजनिक करने का फैसला किया.’ उन्होंने लिखा, “मैंने पहले हमारे बच्चे की गोपनीयता बनाए रखने और सुरक्षा को लेकर लिए इसका खुलासा नहीं किया था लेकिन हाल के दिनों में, ये स्पष्ट हो गया है कि टैब्लॉयड मीडिया ऐसा करने का इरादा रखता है, भले ही इससे कितना भी नुकसान हो.’

पोस्ट लिखने के बाद किया डिलीट

सेंट क्लेयर ने एक पोस्ट में लिखा, हालांकि बाद में उस पोस्ट को डिलीट कर दिया. ‘एलन मस्क के ब्रीफ रिएक्शन के बाद मैंने उन्हें सीधे जवाब देने के बजाय ऑनलाइन बातचीत में शामिल होने के लिए बुलाया. हम पिछले कई दिनों से संवाद करने की कोशिश कर रहे हैं और आपने कोई जवाब नहीं दिया. आप सार्वजनिक रूप से व्यक्ति की आलोचनाओं का जवाब देने के बजाय हमें कब जवाब देंगे.’
 
सेंट क्लेयर ने मस्क पर ये भी आरोप लगाए कि मस्क ने हाल ही में उनसे और अधिक बच्चे पैदा करने के लिए कहा था, लेकिन अब वो उनके साथ सीधे संवाद करने के बजाय अटकलों में शामिल होना पसंद कर रहे हैं.

ये भी पढ़े:

पैरों में जंजीरें-हाथों में हथकड़ी, दूसरी फ्लाइट में भी अपराधियों के तरह हुई भारतीयों की वतन वापसी

मस्क के 3 महिलाओं से 12 बच्चे

52 वर्षीय एलन मस्क के तीन महिलाओं से 12 अन्य बच्चे हैं. उनकी पहली पत्नी जस्टिन विल्सन से उनके 5 बच्चे हैं. इसके अलावा संगीतकार ग्रिम्स से उनके 3 बच्चे हैं. मस्क और न्यूरालिंक की कार्यकारी अधिकारी शिवोन ज़िलिस के जुड़वां बच्चे स्ट्राइडर और एज़्योर हैं. ब्लूमबर्ग की रिपोर्ट के मुताबिक, 12वें बच्चे का जन्म इसी साल हुआ है. अब तक उसके बारे में किसी को जानकारी नहीं है.

world news, world news today, latest world news, latest news, hindi world news, hindi news today, oxbig news, oxbig news network, oxbig hindi, oxbig hindi news, hindi oxbig, oxbig

English News

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here