अर्जेंटीना की इस नहर का पानी हुआ खून सा लाल! पहले भी बदल चुकी है कई रंग, जानें क्या है वजह

Must Read

Argentina News: अर्जेंटीना की राजधानी ब्यूनस आयर्स से एक हैरान करने वाला मामला सामना आया है. यहां पर एक नहर का पानी अचानक से लाल हो गया. इसके बाद स्थानीय लोग हैरान रह गए. लोगों का ध्यान गुरुवार को उस समय नहर पर गया, जब इसमें लाल पानी बहता हुआ दिखाई दिया. 

सारंडी नाम की यह नहर एक पर्यावरण संरक्षित क्षेत्र की सीमा से लगती है.नहर के पानी का रंग बदलने की वजह से पर्यावरण विशेषज्ञ  हैरान हैं. वहीं, अर्जेंटीना के पर्यावरण मंत्रालय ने पानी के नमूने जांच के लिए भेजे दिए हैं. जांच के बाद ही इसके कारण का पता चल पाएगा. 

स्थानीय लोगों ने कही ये बात

BBC की रिपोर्ट के अनुसार, स्थानीय ने लोगों ने बताया कि कपड़ा रंगने वाला रसायन या नजदीकी डिपो से निकलने वाले रासायनिक कचरे की वजह से नहर के पानी का रंग लाल हो सकता है.लोगों का कहां है कि इस नहर में कई कंपनियां कचरा डालती हैं. इसके अलावा ये नहर  चमड़ा और कपड़ा कारखानों वाले इलाके से होकर गुजरती है. लोगों ने आगे बताया कि ये पहली बार नहीं हुआ है. इससे पहले भी नहर के पानी का रंग बदल चुका है. लोगों ने पानी से तेज बदबू आने की भी शिकायत की है.

लोगों ने उठाई ये मांग

एएफपी से बात करते हुए मारिया डुकोम्स ने कहा कि यहां पर फैक्ट्री से निकलने वाले कचरे को नहर में डाल दिया जाता है. जब इस कचरे की तादाद ज्यादा बढ़ जाती है तो नदी का रंग बदल जाता है. ये रंग कभी नीला, कभी हल्का हरा, गुलाबी या बैंगनी हो जाता है. पानी के ऊपर एक चिकनाई की परत भी दिखाई दे देती है. ये  पर्यावरण प्रदूषण की गंभीरता को दिखाता है. 

स्थानीय लोगों ने कहा है कि सरकार को इस समस्या पर ध्यान देना चाहिए. इसके अलावा सरकार को ऐसी कंपनियों के खिलाफ कार्रवाई करना चाहिए, जो नहर को प्रदूषित कर रहे हैं. वहीं, र्यावरण कार्यकर्ताओं ने कहा कि नहर का पानी लाल होना एक चेतावनी है. ये दिखता है कि हमें  पर्यावरण की रक्षा करनी होगी, वरना भविष्य में गंभीर परिणाम भुगतने पड़ेंगे. इससे पहले अर्जेटीना में साल 2021 में भी दक्षिणी पटागोनिया इलाके में एक झील का पूरा पानी ही गुलाबी रंगा का हो गया था. 

world news, world news today, latest world news, latest news, hindi world news, hindi news today, oxbig news, oxbig news network, oxbig hindi, oxbig hindi news, hindi oxbig, oxbig

English News

- Advertisement -

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -

Latest Article

- Advertisement -