Los Angeles Fire: डोनाल्ड ट्रंप ने हाल में ही डेल्टा स्मेल्ट को बेकार मछली कहकर इसका उपहास उठाया था.उन्होंने सोशल मीडिया और प्रेस कांफ्रेस में कहा था कि इस मछली को बचाने के लिए लॉस एंजिल्स के जंगलों में लगी विनाशकारी आग को बुझाने में दिक्कत हो रही है.
इस बयान के बाद उन्हें काफी ज्यादा आलोचना का सामना करना पड़ रहा है. विशेषज्ञों का कहना है कि वास्तविकता में कैलिफोर्निया की डेल्टा स्मेल्ट मछली का शहर की जल आपूर्ति से न्यूनतम संबंध है. उन्होंने कहा कि डोनाल्ड ट्रंप का ये बयान उनकी पर्यावरण नीतियों की अराजक और अदूरदर्शी प्रकृति को दिखाता है.
जानें क्या है पूरा मामला
दरअसल, लॉस एंजिल्स के जंगलों में लगी आग बुझाने के लिए पानी की कमी का सामना करना पड़ा रहा है. इस दौरान दक्षिणी कैलिफोर्निया से भी पानी यहां नहीं आ पा रहा है क्योंकि यहां की नदियों में डेल्टा स्मेल्ट मछली पाई जाती है. पर्यावरणवादी यहां की नदियों से पानी निकालने का विरोध कर रहे हैं.
जानें क्या है विशेषज्ञों की राय
सेंटर फॉर बायोलॉजिकल डायवर्सिटी के महाधिवक्ता जॉन ब्यूस ने एएफपी को बताया, “वो सभी का गुस्सा किसी और दिशा में मोड़ना चाहते हैं. इस मामले में आग और सूखा इसके लिए जिम्मेदार है. ये एक सत्तावादी कदम है. हमें ट्रंप 2.0 में इस तरह के और ज्यादा बयान देखने को मिलेंगे .
लुप्तप्राय घोषित हो चुकी हैं ये मछलियां
कैलिफोर्निया विश्वविद्यालय डेविस के मत्स्य विज्ञानी पीटर मोयल जिन्हें इस प्रजाति के प्रमुख विशेषज्ञ के रूप में जाना जाता है ने कहा कि “यह एक समय ऊपरी नदी के मुहाने पर सबसे प्रचुर मात्रा में पाई जाने वाली मछलियों में से एक थी, जो शिकारियों का पोषण करती थी. हालांकि कृषि और शहरी उपयोग के लिए जल के मोड़, शिकार और घटते खाद्य स्रोतों के कारण डेल्टा स्मेल्ट को 1993 में “संकटग्रस्त” तथा 2009 में कैलिफोर्निया द्वारा “लुप्तप्राय” घोषित किया गया था.
मोयले के अनुसार, बड़े पैमाने पर संघीय और राज्य संचालित पम्पिंग स्टेशन उत्तरी क्षेत्रों से पानी को दक्षिण की ओर मोड़ते हैं, जिससे स्मेल्ट और अन्य जलीय जीवन के लिए चुनौतियां पैदा होती हैं. इन पम्पिंग कार्यों से लवणता में वृद्धि से मछलियों को नुकसान पहुंचता है, तथा उनमें से कई मछलियां जालों में फंस जाने या नहरों की ओर मोड़ दिए जाने से मर जाती हैं.
जलवायु परिवर्तन है असल समस्या
टफ्ट्स यूनिवर्सिटी के समाजशास्त्री कैलेब स्कोविल ने कहा कि डेल्टा स्मेल्ट की कानूनी सुरक्षा विवादास्पद रही है क्योंकि इसका राजनीतिक फायदा उठाया गया है. लेकिन कैलिफोर्निया की पानी की समस्या का मूल कारण जलवायु परिवर्तन है.
world news, world news today, latest world news, latest news, hindi world news, hindi news today, oxbig news, oxbig news network, oxbig hindi, oxbig hindi news, hindi oxbig, oxbig
English News