Mysterious Skeleton found in Israel : इजरायल में पुरातत्वविदों को एक 1600 पुरानी रहस्यमयी कब्र मिली है. जिसमें एक महिला का कंकाल था. इस कंकाल को देखकर पुरातत्वविद हैरान रह गए, क्योंकि कब्र में जिस महिला को दफन किया गया था, उसकी हाथ, पैर और गर्दन में 4 भारी छल्ले पहनाए गए थे. इसके अलावा उसके पेट पर लोहे की प्लेटें भी लगाई गई थी, जो एक कवच की तरह महिला के शरीर को ढक रही थी.
पुरातत्वविदों को महिला की इस क्रब को यरूशलम के ओल्ड सिटी से 3 किलोमीटर उत्तर-पश्चिम में एक चर्च की वेदी के नीचे दफन किया गया था. बता दें कि वेदी के नीचे दफनाने का सम्मान सिर्फ सबसे सम्मानित लोगों को ही दिया जाता था.
2016-17 में खिरबत अल-मसानी साइट पर हुई थी खुदाई
इजरायल एंटीक्विटीज अथॉरिटी (IAA) के पुरातत्वविदों की एक टीम ने साल 2016-17 में यरूशलम के रामत श्लोमो इलाके के पास खिरबत अल-मसानी साइट पर खुदाई की. इसी दौरान उन्होंने इस रहस्यमय कंकाल को खोजा. जब पुरातत्वविदों ने इस कंकाल को खोजा तब भी यह लोहे की कैद में थी.
IAA की रिपोर्ट्स के मुताबिक यह संभव है कि यह महिला अपनी यातना के लिए खुद ही जिम्मेदार है. बीजान्टिन काल में आत्म-यातना की चरम प्रथाओं के विषय में कई ऐतिहासिक सोर्स में इसके उल्लेख हैं. इन प्रथाओं के अनुसार, भारी जंजीरें, धातु के छल्ले या पत्थर पहनना शामिल था. इसके अलावा लंबे समय तक उपवास करना, बहुत छोटे कमरे या पिंजरे में अपने आपको बंद कर लेना, नींद से खुद को दूर करना, शरीर को प्राकृतिक तत्वों के हवाले छोड़ देना और आग में कूदना भी शामिल था.
पहले माना पुरुष का कंकाल, खोज की तो निकली महिला
पुरातत्वविदों को शुरू में जब यह कंकाल मिला था, तो इसका लिंग में बारे में पता नहीं चल पाया. लेकिन विशेषज्ञों ने माना कि यह पुरुष का कंकाल हो सकता है, क्योंकि उस समय के केवल दो अन्य ज्ञात मामले पुरुषों के थे और उन्हें लेवेंट इलाके में खोजा गया था. हालांकि, जब बाद में कंकाल के दांतों के इनेमल के नई खोज सामने आई तो सारी कहानी ही बदल गई और पता चला कि यह एक महिला का कंकाल है, जो संभावित रूप से एक नन की है.
द टाइम्स ऑफ इजरायल की रिपोर्ट के मुताबिक, IAA के उत्खनन डायरेक्टर जुबैर अदावी ने कहा, “हमने बीजान्टिन मठ के 2 हिस्सों में खोज की. इनमें से एक में कई कमरे और एक आंगन शामिल था. चर्च में 3 अर्धगोलाकार संरचना थी. हमने बीच वाली संरचना की खोज की. वेदी के नीचे हमें तीन क्रब मिली और इसमें से एक में लोहें के छल्लों में लिपटा महिला का कंकाल मिला.”
यह भी पढे़ेंः व्हाइट हाउस में बहस के बाद अमेरिका ने दिखाई सख्ती तो गिड़गिड़ाने लगे जेलेंस्की, ट्रंप के दूत का दावा, ‘पत्र लिखकर मांगी माफी’
world news, world news today, latest world news, latest news, hindi world news, hindi news today, oxbig news, oxbig news network, oxbig hindi, oxbig hindi news, hindi oxbig, oxbig
English News