Indian Woman Attacked in Canada : क्या कनाडा में सच में सुरक्षित हैं भारतीय मूल के नागरिक? ये सवाल इसलिए उठ रहा है क्योंकि सोशल मीडिया पर कनाडा का एक ऐसा वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें दिहदहाड़े एक भारतीय मूल की महिला पर क्रूरता से हमला किया गया. सोशल मीडिया पर वायरल हो रही यह घटना कनाडा के कैलगरी के सिटी हॉल/बो वैली कॉलेज सीट्रेन स्टेशन पर रविवार (23 मार्च) को स्थानीय समय के मुताबिक दोपहर 1:40 बजे घटी.
वायरल हो रहे वीडियो में देखा जा सकता है कि हमलावर कैलगरी के रहने वाले ब्रेडन जोसेफ जेम्स फ्रेंच ने भारतीय मूल की महिला पर किस क्रूरता से हमला किया. हमलावर सबसे पहले महिला के पास आया और उसका पानी का बोतल छिनकर उसके चेहरे पर पानी फेंका. इसके बाद उसने महिला का जैकेट पकड़कर उसे शीशे की दीवार में अड़ाकर हिंसक तरीके से हिलाने लगा और उसका फोन मांगने लगा. हमलावर को पकड़ने के बाद भारतीय महिला जोर से चिल्लाने लगी, लेकिन घटना के समय स्टेशन पर मौजूद भीड में से किसी ने भी महिला को बचाने की कोशिश नहीं की.
Calgary-Canada: A local person attacked on an Indian origin woman!
She has no clue why he assaulted her! It was a transit station and nobody came to help her!
Woman belongs to Punjab community working in IT in Calgary, Alberta!#Canada #Calgary #attackonwoman pic.twitter.com/fQ96u7xeNz
— North East West South (@prawasitv) March 25, 2025
कैलगरी पुलिस ने हमलावर को किया गिरफ्तार
हालांकि, थोड़ी देर बाद हमलावर वहां से महिला से फोन लिए बिना ही भाग निकला. इसके बाद बाद महिला ने कैलगरी पुलिस को इस घटना की सूचना दी. कैलगरी पुलिस ने महिला की सूचना और चश्मदीदों की मदद से आधे घंटे में हमलावर ब्रेडन जोसेफ जेम्स फ्रेंच को ढूंढ निकाला और उसे गिरफ्तार कर लिया.
We are aware of a video circulating on social media that depicts an incident involving a woman standing on a downtown CTrain station platform.
📍On Sunday, March 23, 2025, at approx. 1:40 p.m., the victim was standing on the south side of the Third Street S.E. CTrain station,… pic.twitter.com/fOveisKZou
— Calgary Police (@CalgaryPolice) March 24, 2025
वीडियो वायरल होने के बाद फैल गया आक्रोश
इस घटना का वीडियो वायरल होने के बाद लोगों में आक्रोश फैल गया और कनाडा में नस्लवाद का आरोप लगने लगा. हालांकि, हमलावर को गिरफ्तार करने के बाद कैलगरी पुलिस ने कहा कि यह घटना नस्लवाद से प्रेरित नहीं थी. पुलिस ने आगे कहा, “हमारी डायवर्सिटी रिसोर्स टीम इस घटना के प्रभावित हुए लोगों के साथ संपर्क में हैं और घटना के बाद पीड़ित भारतीय मूल की महिला को आवश्यक मदद दी जा रही है.”
world news, world news today, latest world news, latest news, hindi world news, hindi news today, oxbig news, oxbig news network, oxbig hindi, oxbig hindi news, hindi oxbig, oxbig
English News