Tulsi Gabbard On PM Modi-Trump: अमेरिका की राष्ट्रीय खुफिया निदेशक तुलसी गबार्ड ने NDTV को दिए गए एक इंटरव्यू में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के बीच मजबूत संबंधों पर जोर दिया. उन्होंने कहा कि दोनों नेता वैश्विक आतंकवाद को हराने और साझा उद्देश्यों पर ध्यान केंद्रित कर रहे हैं.
तुलसी गबार्ड ने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप न केवल अच्छे मित्र हैं, बल्कि उनके नेतृत्व में अमेरिका-भारत साझेदारी लगातार मजबूत हो रही है. उन्होंने कहा, “दोनों नेता शांति, समृद्धि, स्वतंत्रता, और सुरक्षा पर ध्यान केंद्रित कर रहे हैं, जो अमेरिका और भारत के लिए महत्वपूर्ण है.”
तुलसी गबार्ड के इंटरव्यू की 10 ब़ड़ी बातें
- तुलसी गबार्ड ने बांग्लादेश में धार्मिक अल्पसंख्यकों के उत्पीड़न पर गहरी चिंता जताई. उन्होंने कहा, “हिंदुओं, बौद्धों, ईसाइयों, और अन्य धार्मिक अल्पसंख्यकों के साथ हो रहे उत्पीड़न को लेकर अमेरिका और राष्ट्रपति ट्रंप चिंतित हैं.
- अमेरिका बांग्लादेश में धार्मिक अल्पसंख्यकों के उत्पीड़न वाले समस्या से निपटने के लिए हम मोहम्मद युनूस की अंतरिम सरकार के साथ मिलकर सहयोग कर रहे हैं.
- रूस-यूक्रेन युद्ध पर बात करते हुए तुलसी गबार्ड ने बताया कि डोनाल्ड ट्रंप इस संघर्ष को समाप्त करने के लिए व्लादिमीर पुतिन के साथ सकारात्मक बातचीत करना चाहते हैं. उन्होंने कहा कि ट्रंप की प्राथमिकता इस युद्ध को समाप्त करना है.
- अमेरिका रूस से बातचीत कर रहा है. उन्होंने पूर्व राष्ट्रपति जो बाइडेन की आलोचना करते हुए कहा कि उन्होंने शांति स्थापित करने के कोई प्रयास नहीं किए.
- तुलसी गबार्ड ने हूती विद्रोही समूह की तरफ से रेड सी में जहाजों पर किए गए हमलों पर भी चर्चा की. उन्होंने बताया कि डोनाल्ड ट्रंप इस क्षेत्र में हौथियों के खिलाफ कार्रवाई कर रहे हैं.
- तुलसी गबार्ड कहा कि ट्रंप के आदेशानुसार हूती विद्रोही समूह को विदेशी आतंकवादी संगठन घोषित किया है. उन्होंने कहा, “हमारे देश और भारत जैसे देशों को हूती खतरे के कारण किसी तरह की रुकावट नहीं होनी चाहिए.
- तुलसी गबार्ड ने बताया कि उनका भारत दौरा इंडो-पैसिफिक क्षेत्र में सहयोग बढ़ाने और शांति, स्वतंत्रता और समृद्धि के उद्देश्यों को पूरा करने के लिए है.
- तुलसी गबार्ड दौरा प्रधानमंत्री मोदी की अमेरिका यात्रा के बाद हो रहा है. इसका उद्देश्य अमेरिका और भारत के बीच साझेदारी को और मजबूत करना है.
- तुलसी गबार्ड ने अपने इंटरव्यू में अमेरिका और भारत के संबंधों को और मजबूत बनाने पर जोर दिया और वैश्विक आतंकवाद, रूस-यूक्रेन युद्ध, और हौथी विद्रोही समूहों के खिलाफ कार्रवाई के महत्व पर चर्चा की.
- तुलसी गबार्ड ने बताया कि डोनाल्ड ट्रंप और नरेंद्र मोदी दोनों नेता साझा उद्देश्यों को लेकर प्रतिबद्ध हैं. इस संबंध को और गहरा किया जाएगा.
world news, world news today, latest world news, latest news, hindi world news, hindi news today, oxbig news, oxbig news network, oxbig hindi, oxbig hindi news, hindi oxbig, oxbig
English News