Trump-Zelensky Meeting in US: अमेरिका के व्हाइट हाउस के ओवल ऑफिस में राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमीर जेलेंस्की की मुलाकात हुई. इस मुलाकात के दौरान रूस-यूक्रेन युद्ध में शांति स्थापित करने को लेकर दोनों नेताओं के बीच तीखी बहस हुई. इसके बाद यूक्रेनी राष्ट्रपति जेलेंस्की पत्रकारों के सवालों का जवाब दे रहे थे. तब एक रिपोर्टर ने राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के सामने जेलेंस्की से एक अजीबोगरीब सवाल किया कि अमेरिका के ऑफिस का दौरा करते वक्त उन्होंने आखिर सूट क्यों नहीं पहना हैं?
जेलेंस्की ने सवाल का दिया जवाब
रियल अमेरिकाज वॉइस के चीफ कॉरेसपोंडेंट ब्रायन ग्लेन ने जेलेंस्की से पूछा, “आप सूट क्यों नहीं पहनते हैं? क्या आपके पास कोई सूट है? आप देश के उच्चतम कार्यालय का दौरा करने आए हैं. अमेरिका के बहुत से लोग आपसे नाराज है, क्योंकि उन्हें लगता है कि आप ऑफिस की गरिमा का सम्मान नहीं करते.”
इस सवाल का जवाब देते हुए जेलेंस्की ने कहा, “मैं इस युद्ध के खत्म होने के बाद ऐसे कपड़े पहनूंगा. शायद कुछ आपके जैसा या शायद उससे और बेहतर. मुझे नहीं पता. शायद इससे कुछ सस्ता. देखते हैं.”
Zelensky is literally fighting for his country’s survival—shielding innocent children and civilians from relentless Russian attacks—and this clueless, far-right hack seriously asked him why he isn’t wearing a suit, and if he “even owns one”.
The ignorance is appalling. I’m… pic.twitter.com/85swubYEmS
— Brian Krassenstein (@krassenstein) February 28, 2025
जेलेंस्की के कपड़ों को लेकर पहले भी हो चुकी है टिप्पणी
ओवल ऑफिस में राष्ट्रपति ट्रंप से मुलाकात के दौरान यूक्रेनी राष्ट्रपति वोलोदिमीर जेलेंस्की ने काले रंग की पैंट और स्वेटशर्ट और काले रंग के बूट्स पहने थे. हालांकि, यह पहली बार नहीं था जब किसी अमेरिकी यात्रा के दौरान यूक्रेनी राष्ट्रपति वोलोदिमीर जेलेंस्की के कपड़ों को लेकर उन पर टिप्पणी की थी. दिसंबर 2024 में भी जेलेंस्की ने पेरिस में नोट्रे डेम कैथेड्रल के फिर से खुलने के समारोह, ट्रंप और फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों के साथ एलीसी पैलेस में बैठक के लिए भी इसी तरह के पोशाक पहने थे.
ट्रंप ने भी जेलेंस्की के पहनावे पर की टिप्पणी
ओवल ऑफिस में मुलाकात के बाद जैसे ही जेलेंस्की वेस्ट विंग में अपने काफिले से बाहर निकले. इसी दौरान राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने तुरंत उनके पहनावे को लेकर टिप्पणी की. डोनाल्ड ट्रंप ने कटाक्ष के अंदाज में कहा, “आज आप सभी ने अच्छे कपड़े पहने हैं.”
यह भी पढे़ेंः डोनाल्ड ट्रंप और जेलेंस्की की बहस के बाद दुनिया में मची हलचल, यूक्रेन को मिला इन देशों का साथ
world news, world news today, latest world news, latest news, hindi world news, hindi news today, oxbig news, oxbig news network, oxbig hindi, oxbig hindi news, hindi oxbig, oxbig
English News