Last Updated:March 01, 2025, 06:19 IST
Zelensky Trump Argument: अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप और यूक्रेन के राष्ट्रपति जेलेंस्की के बीच व्हाइट हाउस में तीखी बहस हुई. ट्रंप ने जेलेंस्की को बाहर निकालने का आदेश दिया. बैठक बेनतीजा रही.
बहस इस हद तक बढ़ गई कि ट्रंप को मेहमान जेलेंस्की को गेट आउट फ्रॉम वाइट हाउस तक कहना पड़ा. (फोटो AP)
हाइलाइट्स
- ट्रंप और जेलेंस्की के बीच तीखी बहस हुई.
- ट्रंप ने जेलेंस्की को व्हाइट हाउस से बाहर निकाला.
- बैठक बेनतीजा रही, संयुक्त प्रेस कॉन्फ्रेंस रद्द.
Zelensky Trump Argument: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोडिमिर जेलेंस्की के बीच जब शुक्रवार को मुलाकात हुई तो किसी को इस बात की उम्मीद नहीं थी कि दोनों के बीच जो कुछ होगा वह पूरी दुनिया के लिए अजीब होगा. शुक्रवार को जब दोनों देश के नेता मिले तो आपस में ही बहस कर बैठे. दो देश के नेताओं के बीच बहस तू-तू, मैं-मैं के समान है. बहस इस हद तक बढ़ गई कि ट्रंप को मेहमान जेलेंस्की को गेट आउट फ्रॉम वाइट हाउस तक कहना पड़ गया.
अमेरिकी समर्थन के लिए पर्याप्त आभार प्रदर्शित न करने के लिए जेलेंस्की की आलोचना करते हुए, ट्रंप और उनके उपराष्ट्रपति जेडी वेंस ने जेलेंस्की को घेर लिया. दोनों ने जेलेंस्की पर रूस के साथ शांति समझौते के रास्ते में खड़े होने का आरोप लगाया. बहस की शुरूआत अमेरिका के उपराष्ट्रपति जेडी वेंस और जेलेंस्की से हुई. जेडी वेंस ने कहा कि जंग को कूटनीति के जरिए खत्म किया जाना चाहिए. इस पर जेलेंस्की ने वेन्स पर सम्मानजनक ढंग से पेश न आने का आरोप लगाते हुए कहा कि किस तरह की कूटनीति?
पढ़ेंं- यूक्रेन की कोई औकात नहीं! जेलेंस्की और ट्रंप में तीखी बहस, देखें वीडियो
BREAKING: President Trump kicks Ukrainian President Zelesnskyy out of the White House after intense meeting. pic.twitter.com/OSsUkIc7eo
— Fox News (@FoxNews) February 28, 2025
world news, world news today, latest world news, latest news, hindi world news, hindi news today, oxbig news, oxbig news network, oxbig hindi, oxbig hindi news, hindi oxbig, oxbig
English News