400 बिलियन डॉलर से नीचे गिरी एलन मस्क की नेटवर्थ, क्या डोनाल्ड ट्रंप के फैसले पड़ रहे भारी?

0
8
400 बिलियन डॉलर से नीचे गिरी एलन मस्क की नेटवर्थ, क्या डोनाल्ड ट्रंप के फैसले पड़ रहे भारी?

Elon Musk’s Net Worth: दुनिया के सबसे अमीर शख्स और टेस्ला के सीईओ एलन मस्क की कुल संपत्ति में गिरावट आई है. पिछले दो महीने में ये पहली बार है जब एलन मस्क की कुल संपत्ति 400 बिलियन डॉलर के आंकड़े के नीचे आई है. इसके पीछे का कारण इलेक्ट्रिक व्हीकल बनाने वाली कंपनी टेस्ला के शेयर की कीमतों में दोहरे अंक की गिरावट है.

कंपनी के शेयर में 27 प्रतिशत की गिरावट दर्ज की गई है, जिसका असर दुनिया के सबसे अमीर शख्स की कुल संपत्ति पर भी पड़ा है, क्योंकि एलन मस्क की कुल संपत्ति में 60 प्रतिशत से अधिक हिस्सा कंपनी के शेयर और ऑप्शन्स के माध्यम से है.

ट्रंप के चुनाव के बाद बढ़ गई थी मस्क की संपत्ति

ब्लूमबर्ग बिलियनेयर्स इंडेक्स के मुताबिक, डोनाल्ड ट्रंप के चुनाव के बाद अरबपति एलन मस्क की संपत्ति 486.4 बिलियन डॉलर तक पहुंच गई थी, क्योंकि दिसंबर 2024 के मध्य में टेस्ला का शेयर अपने सबसे ऊंचे स्तर पर पहुंच गया था.

टेस्ला के शेयरों में आई गिरावट

मासिक सेल्स में गिरावट आने के कारण टेस्ला की शेयरों में 11 प्रतिशत की गिरावट आई है, जो अक्टूबर की शुरुआत के बाद से सबसे खराब है. सेल्स रिपोर्ट के मुताबिक, जर्मनी में टेस्ला की डिलीवरी 59 प्रतिशत की सबसे कम स्तर पर पहुंच गई. वहीं, चीन में बिक्री में पिछले एक साल की तुलना में 11.5 प्रतिशत की गिरावट आई है.

टेस्ला पर नहीं है एलन मस्क का ध्यान

डोनाल्ड ट्रंप के शपथ ग्रहण के बाद से एलन मस्क अपना अधिकतर ध्यान DOGE प्रमुख के तौर पर वॉशिंगटन में लगा रहे हैं. एलन मस्क का उद्देश्य अमेरिका के ट्रंप प्रशासन में अतिरिक्त सरकारी खर्चों में कमी करना है. हालांकि, निवेशकों को इस बात की उम्मीद है कि डोनाल्ड ट्रंप प्रशासन इलेक्ट्रिक वाहनों के टैक्स सब्सिडी में बदलाव कर टेस्ला को बढ़त दिला सकती है. लेकिन, अभी तक ऐसा कुछ भी देखने को नहीं मिला है.

world news, world news today, latest world news, latest news, hindi world news, hindi news today, oxbig news, oxbig news network, oxbig hindi, oxbig hindi news, hindi oxbig, oxbig

English News

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here