Agency:News18Hindi
Last Updated:February 04, 2025, 18:22 IST
Top Powerful Countries: फोर्ब्स की सबसे ताकतवर देशों की लिस्ट में भारत 12वें स्थान पर है, जबकि इसकी जीडीपी 5.5 ट्रिलियन डॉलर और सेना चौथी सबसे बड़ी है. अमेरिका को पहला स्थान मिला है. वहीं चीन दूसरे और रूस तीसरे…और पढ़ें
दुनिया के सबसे ताकतवर देशों की लिस्ट सामने आई है, जिसमें भारत को टॉप-10 में जगह नहीं दी गई. (Shutterstock)
हाइलाइट्स
- भारत फोर्ब्स की ताकतवर देशों की लिस्ट में टॉप-10 में नहीं है
- अमेरिका सबसे ताकतवर देश, चीन दूसरे और रूस तीसरे स्थान पर है
- भारत की जीडीपी 5.5 ट्रिलियन डॉलर और सेना चौथी सबसे बड़ी है
वॉशिंगटन: दुनिया के सबसे ताकतवर देशों की लिस्ट सामने आई है. फोर्ब्स की ओर से साझा की गई रैंकिंग में भारत टॉप 10 देशों में नहीं है. भारत अब 12वें स्थान पर पहुंच गया है. फोर्ब्स में छपी रिपोर्ट भी यूएस न्यूज की ओर से संकलित की गई है. यूएस न्यूज की पावर सब-रैंकिंग किसी देश की ताकत को दिखाने वाले पांच पॉइंट्स पर आधारित हैं. इन पॉइंट्स में लीडरशिप, आर्थिक प्रभाव, राजनीतिक प्रभाव, मजबूत अंतरराष्ट्रीय गठबंधन और एक मजबूत सेना है. भारत की अर्थव्यवस्था दुनिया में पांचवें स्थान पर, जनसंख्या के मामले में पहले पर और सेना के मामले में चौथे स्थान पर है. इसके बावजूद हैरानी वाली बात रही कि लिस्ट में भारत को 12वां स्थान दिया गया, जिसके बाद इसे लेकर सवाल भी उठे हैं.
क्या है देशों की रैंकिंग
- अमेरिका: इस लिस्ट के मुताबिक अमेरिका दुनिया का सबसे ताकतवर देश है. इसकी अर्थव्यवस्था 30 ट्रिलियन डॉलर है. टेक्नोलॉजी, वित्त और मनोरंजन जैसे मामलों में यह अग्रणी बना हुआ है. इसके अलावा अमेरिका कई अग्रणी कंपनियों का घर है. वैश्विक अर्थव्यवस्था में इसकी मजबूत स्थिति ने योगदान दिया है.
- चीन: चीन की जीडीपी 19.53 ट्रिलियन डॉलर है. लिस्ट में इसे दुनिया का दूसरा सबसे ताकतवर देश बताया गया है. इसकी जनसंख्या 141 करोड़ है, जिसके कारण इसकी बड़ी अर्थव्यवस्था और सैन्य शक्ति चलती है.
- रूस: रूस की जीडीपी 2.2 ट्रिलियन डॉलर की है, जो अमेरिका और चीन से बेहद छोटी है. लेकिन सैन्य शक्ति के मामले में यह दुनिया में दूसरे नंबर पर है. यही कारण है कि यह इसे इस लिस्ट में तीसरा स्थान मिला है. वैश्विक सुरक्षा और जियोपॉलिटिक्स के मामलों में रूस की महत्वपूर्ण भूमिका है.
- यूके: यूके लिस्ट में दुनिया का चौथा सबसे ताकतवर देश बताया गया है. ब्रेक्जिट के बाद से इसका लक्ष्य नई आर्थिक साझेदारी स्थापित करना है. देश तकनीक उद्योग में प्रगति कर रहा है. लंदन स्टार्टअप के लिए एक केंद्र है.
- जर्मनी: फोर्ब्स ने लिखा कि जर्मनी यूरोपीय संघ की ग्रीन एनर्जी पहल में यह सबसे आगे है. देश रिन्यूएबल एनर्जी पर काम कर रहा है और लगातार कार्बन उत्सर्जन कम करने में लगा है.
- दक्षिण कोरिया: दक्षिण कोरिया टेक्नोलॉजी और इनोवेशन में अग्रणी बना है. दुनिया की कई महत्वपूर्ण टेक्नोलॉजी कंपनियां दक्षिण कोरिया से निकली हैं. वैश्विक अर्थव्यवस्था में इसका महत्वपूर्ण योगदान है. कार्बन उत्सर्जन को कम करने के अलावा ग्रीन एनर्जी को दक्षिण कोरिया बढ़ावा दे रहा है.
- फ्रांस: फ्रांस डिजिटल ट्रांसफॉर्मेशन और ग्रीन एनर्जी पर ध्यान केंद्रित कर रहा है. देश अपने उद्योगों के आधुनिकीकरण और नवीकरणीय ऊर्जा में परिवर्तन पर जुटा है. यूरोपीय संघ की नीतियों में भी यह महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है.
- जापान: जापान अपनी कारों और इलेक्ट्रॉनिक्स एडवांसमेंट के लिए जाना जाता है. छोटा देश होने के बावजूद इसकी जीडीपी 4.11 ट्रिलियन डॉलर है जो दुनिया में चौथे नंबर पर है. जापान चिप निर्माण, एआई और ईवी पर ध्यान दे रहा है. हालांकि देश घटती जन्म दर चिंता की बात है. इस कारण जापान में प्रतिभा की कमी हो रही है.
- सऊदी अरब: 1.4 ट्रिलियन डॉलर की जीडीपी के साथ सऊदी अरब 9वें स्थान पर है. तेल उत्पादन इसे आर्थिक महाशक्ति बनाता है. मिडिल ईस्ट में रणनीतिक गठबंधन और सैन्य उपस्थिति इसे महत्वपूर्ण बना देता है.
- इजरायल: दुनिया के 10 सबसे ताकतवर देशों में इजरायल भी शामिल है. इसकी अर्थव्यवस्था 550.91 बिलियन डॉलर है. दुश्मनों से घिरे होने के बावजूद इसकी सैन्य ताकत इसे महत्वपूर्ण बनाती है.
- यूएई: मिडिल ईस्ट का यूएई 11वें स्थान पर है. इसकी अर्थव्यवस्था 504 बिलियन डॉलर है.
- भारत: फोर्ब्स की लिस्ट के मुताबिक भारत 12वें स्थान पर है. भारत दुनिया की पांचवीं सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था है. 5.5 ट्रिलियन डॉलर की जीडीपी और चौथी सबसे बड़ी सैन्य ताकत होने के बावजूद इसे टॉप 10 देशों में शामिल नहीं किया गया है, जिस कारण सवाल उठ रहे हैं.
New Delhi,Delhi
February 04, 2025, 18:21 IST
दुनिया के सबसे ताकतवर देशों की लिस्ट आई सामने, टॉप 10 में नहीं है भारत
global politics, world politics, politics news, hindi news, latest hindi news, hindi news today, latest hindi news, oxbig, oxbig news, oxbig news network, oxbig news hindi, hindi oxbig, oxbig hindi
English News