Last Updated:March 01, 2025, 09:17 IST
Trump Zelensky News: यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोडिमिर ज़ेलेंस्की अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और उपराष्ट्रपति जेडी वेंस के बीच ओवल ऑफिस में हुई तनावपूर्ण बातचीत के बाद दुनियाभर के नेताओं की प्रक्रिया आई.
अमेरिका-यूक्रेन संबंधों के भविष्य को लेकर चिंता बढ़ गई है. (फोटो AP)
हाइलाइट्स
- ट्रंप और जेलेंस्की के बीच ओवल ऑफिस में तनावपूर्ण बातचीत हुई.
- दुनियाभर के नेताओं ने इस बातचीत पर कड़ी प्रतिक्रिया दी.
- कई देशों ने यूक्रेन के प्रति समर्थन और एकजुटता व्यक्त की.
Trump Zelensky News: यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोडिमिर ज़ेलेंस्की, अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और उपराष्ट्रपति जेडी वेंस के बीच ओवल ऑफिस तनावपूर्ण बातचीत हुई. दोनों ने प्रेस के सामने ही तीखी बहस की. ओवल ऑफिस में हुई तनावपूर्ण बातचीत के बाद विश्व नेताओं और अमेरिकी सांसदों ने कड़ी प्रतिक्रिया दी है. इस टकराव के कारण ज़ेलेंस्की की व्हाइट हाउस यात्रा को छोटा कर दिया गया. जिससे अमेरिका-यूक्रेन संबंधों के भविष्य को लेकर चिंता बढ़ गई है.
यहां पढ़ें दुनिया भर के कुछ नेताओं ने कैसे प्रतिक्रिया दी:
ट्रंप के साथ | जेलेंस्की के साथ कौन |
रूस | नेब्रास्का |
हंगरी | फ्रांस |
स्पेन | |
नॉर्वे | |
लिथुआनिया | |
जर्मनी | |
नीदरलैंड्स | |
कनाडा | |
ऑस्ट्रेलिया | |
ब्रिटेन |
किस देश क्या कहा?
सीनेट डेमोक्रेट्स ने ट्रंप और वेंस पर रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के हितों में काम करने का आरोप लगाया. सीनेट अल्पसंख्यक नेता चक शूमर ने कहा, “ट्रंप और वेंस पुतिन का गंदा काम कर रहे हैं. सीनेट डेमोक्रेट्स स्वतंत्रता और लोकतंत्र के लिए लड़ना कभी नहीं छोड़ेंगे.”
नेब्रास्का के रिपब्लिकन प्रतिनिधि डॉन बेकन ने बैठक के संचालन की आलोचना करते हुए इसे “अमेरिका की विदेश नीति के लिए एक बुरा दिन” कहा. बेकन ने कहा, “यूक्रेन स्वतंत्रता, मुक्त बाजार और कानून के शासन की चाहत रखता है. वह पश्चिम का हिस्सा बनना चाहता है. रूस हमसे और हमारे पश्चिमी मूल्यों से नफरत करता है. हमें स्पष्ट होना चाहिए कि हम स्वतंत्रता के पक्ष में खड़े हैं.”
बैठक पर प्रतिक्रिया देते हुए, रूस के विदेश मंत्रालय की प्रवक्ता ने कहा कि यह “संयम का चमत्कार” था कि ट्रंप और वेंस ने शारीरिक आक्रामकता का सहारा नहीं लिया. इस बीच, पूर्व रूसी राष्ट्रपति दिमित्री मेदवेदेव ने सोशल मीडिया पर एक अपमानजनक पोस्ट में ज़ेलेंस्की को ओवल ऑफिस में “उचित फटकार” मिलने की सराहना की.
यूक्रेन के विदेश मंत्री एंड्री सिबिहा ने राष्ट्रपति वोलोडिमिर ज़ेलेंस्की की “सही के लिए खड़े होने की बहादुरी और ताकत” की प्रशंसा की. सिबिहा ने X पर कहा, “ज़ेलेंस्की यूक्रेन और न्यायपूर्ण और स्थायी शांति के लक्ष्य के लिए खड़े हैं,” साथ ही अमेरिकी समर्थन के लिए आभार व्यक्त किया.
फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों ने कहा कि रूस आक्रमणकारी है और यूक्रेनियन पीड़ित लोग हैं, जब उनसे अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और यूक्रेनी राष्ट्रपति वोलोडिमिर ज़ेलेंस्की के बीच हुई गर्मागर्म बातचीत के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा, “हमें … उन लोगों का सम्मान करना चाहिए जो शुरुआत से लड़ रहे हैं.”
स्पेन के प्रधानमंत्री पेड्रो सांचेज़ ने सोशल मीडिया अपडेट में यूक्रेन के प्रति एकजुटता व्यक्त की, उन्होंने अपना संदेश स्पेनिश, अंग्रेजी और यूक्रेनी में पोस्ट किया: “यूक्रेन, स्पेन आपके साथ है.” वहीं पोलैंड के प्रधानमंत्री डोनाल्ड टस्क ने सोशल मीडिया पोस्ट में ज़ेलेंस्की के प्रति एकजुटता व्यक्त की, आश्वासन दिया कि यूक्रेन अकेला नहीं है. उन्होंने X पर लिखा, “प्रिय जेलेंस्की, प्रिय यूक्रेनी मित्रों, आप अकेले नहीं हैं.”
नॉर्वे के प्रधानमंत्री जोनास गहर स्टोरे ने यूक्रेन के प्रति समर्थन दोहराया, कहा, “हम न्यायपूर्ण और स्थायी शांति के लिए उनके संघर्ष में यूक्रेन के साथ खड़े हैं.” स्वीडन के प्रधानमंत्री उल्फ क्रिस्टरसन ने द गार्जियन के अनुसार इसी तरह की भावनाओं को व्यक्त किया, “स्वीडन यूक्रेन के साथ खड़ा है. आप केवल अपनी स्वतंत्रता के लिए नहीं बल्कि पूरे यूरोप के लिए लड़ रहे हैं. स्लावा यूक्रेनी!”
लिथुआनिया के राष्ट्रपति गितानास नौसेदा ने आश्वासन दिया, “यूक्रेन, आप कभी अकेले नहीं चलेंगे.” आयरलैंड के विदेश मंत्री साइमन हैरिस ने जोर दिया, “यूक्रेन इस युद्ध के लिए जिम्मेदार नहीं है जो रूस के अवैध आक्रमण के कारण हुआ. हम यूक्रेन के साथ खड़े हैं.”
जर्मनी के निवर्तमान चांसलर ओलाफ शोल्ज़ ने कहा, जैसा कि द गार्जियन ने उद्धृत किया, “यूक्रेन के नागरिकों से ज्यादा कोई शांति नहीं चाहता! इसलिए हम एक स्थायी और न्यायपूर्ण शांति का रास्ता खोजने के लिए मिलकर काम कर रहे हैं. यूक्रेन जर्मनी और यूरोप पर भरोसा कर सकता है.”
नीदरलैंड्स के प्रधानमंत्री डिक शूफ ने समर्थन दोहराया, कहा, “नीदरलैंड्स यूक्रेन का पहले से भी अधिक दृढ़ता से समर्थन करता है. अब पहले से भी ज्यादा. नीदरलैंड्स यूक्रेन का पहले से भी अधिक दृढ़ता से समर्थन करता है. अब पहले से भी ज्यादा. हम एक स्थायी शांति और रूस द्वारा शुरू किए गए आक्रमण युद्ध का अंत चाहते हैं. यूक्रेन और उसके लोगों के लिए, और यूरोप के लिए. “
हंगरी के प्रधानमंत्री विक्टर ओर्बन ने एक्स पर लिखा: “मजबूत लोग शांति स्थापित करते हैं, कमज़ोर लोग युद्ध करते हैं. आज राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप शांति के लिए बहादुरी से खड़े हुए. भले ही कई लोगों के लिए इसे पचाना मुश्किल हो. धन्यवाद, मिस्टर प्रेसिडेंट!”
March 01, 2025, 09:00 IST
ट्रंप और जेलेंस्की के झगड़े के बाद 2 खेमे में बंटी दुनिया, कौन देश किसके साथ?
global politics, world politics, politics news, hindi news, latest hindi news, hindi news today, latest hindi news, oxbig, oxbig news, oxbig news network, oxbig news hindi, hindi oxbig, oxbig hindi
English News