अमेरिका में ब्लेयर तूफान का कहर! बर्फीली बारिश और ठंड से जूझ रहे लोग, हजारों उड़ानें रद्द

Must Read

US Winter Strom Blair: संयुक्त राज्य अमेरिका में रविवार (5 जनवरी, 2025) से शीतकालीन तूफान ‘ब्लेयर’ का कहर छाया हुआ है. इस शीतकालीन तूफान से अमेरिका के लाखों लोग का जनजीवन प्रभावित हुआ है. अमेरिका के मैदानी इलाकों, मध्य-पश्चिम और मध्य-अटलांटिक तक भारी बर्फबारी और बर्फीली बारिश ने कहर मचाया हुआ है. संयुक्त राज्य अमेरिका का 40 राज्यों के 250 मिलियन लोगों के लिए 2025 का नया साल बेहद चुनौतीपूर्ण हो गया है. भारी बर्फबारी, बर्फीली बारिश के कारण मध्य अमेरिका के एक बड़े हिस्से में कड़ाके की सर्दी पड़ रही है.

फर्स्ट पोस्ट की रिपोर्ट के मुताबिक, कंसास से देश की राजधानी वॉशिंगटन तक की यात्रा काफी मुश्किल हो गई है. नेशनल ओशनिक एंड एटमॉस्फेरिक एडमिनिस्ट्रेशन (NOAA) के मौसम पूर्वानुमान केंद्र ने पहले ही यह संभावना जता दी थी कि इस बार ‘दशक की सबसे भारी बर्फबारी’ हो सकती है.

आर्कटिक प्रकोप के कारण आया है ब्लेयर तूफान

वेदर चैनल के मुताबिक, यह शीतकालीन तूफान ‘ब्लेयर’ आर्कटिक प्रकोप के कारण आया है. राष्ट्रीय मौसम सेवा आर्कटिक प्रकोप को एक बहुत ठंडी हवा के द्रव्यमान के रूप में बताती है. रिपोर्ट के मुताबिक, मौसम सेवा ने बताया कि सबसे ज्यादा तीव्र औसतन हर 4 से 5 साल में खाड़ी देशें में पहुंचता है. हालांकि, कुछ मौसम विशेषज्ञों का यह मानना है कि सर्दियों की यह स्थिति आंशिक रूप से जलवायु परिवर्तन के कारण होती है.

डेढ़ हजार से ज्यादा उड़ाने हुईं रद्द

केंटकी के गवर्नर एंडी बेशियर ने कहा, ‘सोमवार (6 जनवरी) को राज्य के इमारतें बंद रहेंगी. रिपोर्ट्स में बताया गया है कि पूरे अमेरिका में बर्फीले तूफान के कारण करीब डेढ़ हजार से ज्यादा हवाई उड़ाने रद्द हो गई है. राष्ट्रीय मौसम सेवा ने भी भारी बर्फबारी को लेकर चेतावनी जारी की है. इस सप्ताह अमेरिका के बड़े भाग में अत्यंत ठंड जारी रहने और तापमान सामान्य से 12 से 25 डिग्री फारेनहाइट कम रहने की अनुमान है. रिपोर्ट के मुताबिक, पावरआउटेज डॉट यूएस के मुताबिक, उत्तरी कैरोलिना, मिजौरी, कंसास, टेक्सास और ओक्लाहोमा में करीब 40 हजार लोग बिजली कटौती की समस्या से परेशान है.’

यह भी पढे़ंः भारी बर्फबारी, ठंडी तेज हवाएं और गिरता तापमान… अमेरिका में बदला मौसम का मिजाज, घोषित हुआ आपातकाल

world news, world news today, latest world news, latest news, hindi world news, hindi news today, oxbig news, oxbig news network, oxbig hindi, oxbig hindi news, hindi oxbig, oxbig

English News

- Advertisement -

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -

Latest Article

- Advertisement -