ट्रंप सरकार बना रहे या WWE का अखाड़ा? अब बूढ़े पहलवान को दिया कैबिनेट का ऑफर

Must Read

वाशिंगटन. रेसलिंग लीजेंड हल्क होगन अमेरिका के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के कट्टर समर्थक हैं. ट्रंप अपनी नई कैबिनेट में उनकी संभावित भूमिका का संकेत दिया है. फॉक्स न्यूज के साथ एक इंटरव्यू में होगन ने कहा कि पिछले महीने एक बैठक के दौरान, ट्रंप अपने दूसरे कार्यकाल में उनको मिनिस्टर बनाने के विचार को लिए खुली राय रखते थे. फॉक्स न्यूज द्वारा होगन के हवाले से कहा गया कि ‘मेरे राष्ट्रपति ने कहा कि आप जानते हैं कि आप राष्ट्रपति की शारीरिक फिटनेस परिषद को चलाने के लिए बहुत अच्छे होंगे.’

खेल, फिटनेस और पोषण पर राष्ट्रपति की परिषद एक संघीय सलाहकार समिति है. जो सभी अमेरिकियों के लिए हेल्दी फूड और शारीरिक गतिविधि को बढ़ावा देने के लिए समर्पित है. अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन ने परिषद के कार्यकाल को 30 सितंबर, 2025 तक बढ़ा दिया है. बहरहाल अब तक हल्क होगन को कैबिनेट में शामिल करने की संभावना के बारे में ट्रंप की ओर से कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है.

हल्क होगन ने कहा कि एक रैली के बाद वे और ट्रंप पोषण और शारीरिक फिटनेस के बारे में बात कर रहे थे, जिसके कारण अंततः उन्हें परिषद में शामिल होने का सुझाव दिया गया. होगन ने फॉक्स न्यूज को बताया कि ‘दिन के अंत में, जब मैं पूरी रैली के बाद मैडिसन स्क्वायर गार्डन में पीछे था, हम रॉबर्ट कैनेडी के बारे में बात कर रहे थे. मैं पोषण के बारे में बात कर रहा था, और कितने विदेशी देश अपने लोगों को वह खाना भी नहीं खाने देंगे जो हम यहां अमेरिका में खाते हैं. यह बहुत बुरा है, और इसने बच्चों की एक पीढ़ी को जहर दिया है. जबकि दिन के अंत में, हम शारीरिक फिटनेस के बारे में बात करना शुरू करते हैं.’

विपक्ष रो रहा EVM का रोना, इसी बीच Elon Musk ने यूं छिड़का जले पर नमक, क्‍यों करने लगे भारतीय चुनावों की तारीफ

हल्क होगन की टिप्पणी राष्ट्रपति ट्रंप द्वारा स्वास्थ्य और मानव सेवा विभाग का नेतृत्व करने के लिए एंटी-वैक्सीन कार्यकर्ता और पर्यावरण वकील रॉबर्ट एफ कैनेडी जूनियर को नियुक्त करने के फैसले के बाद आई है. इससे पहले ट्रंप ने शिक्षा विभाग के लिए कैबिनेट लिंडा मैकमोहन को शामिल करने कर विचार किया है. जिन पर बच्चों के यौन शोषण को बढ़ावा देने के आरोप में मुकदमा दायर किया गया था. लिंडा मैकमोहन WWE के संस्थापक विंस मैकमोहन की पत्नी है.

Tags: America News, Donald Trump

global politics, world politics, politics news, hindi news, latest hindi news, hindi news today, latest hindi news, oxbig, oxbig news, oxbig news network, oxbig news hindi, hindi oxbig, oxbig hindi

English News

- Advertisement -

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -

Latest Article

- Advertisement -