US Government Websites are Shutting Down : एएफपी के रिव्यू में पता चला है कि सोमवार (3 फरवरी) को सैकड़ों की संख्या में अमेरिकी सरकारी वेबसाइटें ऑफलाइन थी, जिसमें ह्यूमनिटेरियन एजेंसी USAID की वेबसाइट भी शामिल थी, जिसे राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप का प्रशासन बंद कर रहा है.
साइबर सिक्योरिटी एंड इंफ्रास्ट्रकचर सिक्योरिटी एजेंसी (CISA) की ओर से उपलब्ध कराई गई करीब 1400 सरकारी वेबसाइट की लिस्ट में से सोमवार (3 जनवरी) की दोपहर तक 350 से अधिक वेबसाइट गायब थीं. रिव्यू में बताया गया इस लिस्ट में डिफेंस, कॉमर्स, एनर्जी, परिवहन और श्रम विभाग के साथ सेंट्रल इंटेलिजेंस एजेंसी (CIA) और सुप्रीम कोर्ट की वेबसाइट भी शामिल थी.
वेबसाइट के ऑफलाइन होने का समय स्पष्ट नहीं
हालांकि, अभी तक इन वेबसाइट के ऑफलाइन होने का सटीक समय स्पष्ट नहीं है. न हीं इस बात की जानकारी मिली है कि इस वेबसाइटों को अस्थायी रूप से ऑफलाइन किया गया है या इन्हें ट्रंप प्रशासन के आदेश पर बंद कर गई हैं.
लेकिन यह मामला प्रशासन की उस विवादस्पद अभियान के बीच सामने आया है, जिसका उद्देश्य अमेरिकी सरकार को छोटा करना है.
ट्रंप प्रशासन में सरकार के खर्च को कम करने में लगे हैं एलन मस्क
टेस्ला और स्पेसएक्स के सीईओ और दुनिया के सबसे अमीर इंसान एलन मस्क “डिपार्टमेंट ऑफ गवर्मेंट एफिशिएंसी (DOGE)” के जरिए फिलहाल राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की सरकार में सरकार की अतिरिक्त खर्चों में कटौती करने के प्रयास में लगे हैं.
DOGE चीफ एलन मस्क ने सोमवार (3 फरवरी) को कहा कि USAID को बंद कर दिया जाएगा और 120 देशों में रिलिफ प्रोग्राम्स चलाने वाली इस एजेंसी को “आपराधिक संगठन” करार दिया.
वहीं, USAID की वेबसाइट ऑफलाइन थी, इसलिए सोमवार को सभी कर्मचारियों को ऑफिस नहीं जाने के लिए ईमेल से निर्देश दिए गए थे.
ऑफलाइन होने वाली लिस्ट में कई प्रमुख एजेंसियों की वेबसाइट भी शामिल
अमेरिकी मीडिया के मुताबिक, पिछले सप्ताह राष्ट्रपति ट्रंप के निर्देश के बाद कई पब्लिक हेल्ड एजेंसियों के साथ कई अमेरिकी सरकारी वेबसाइटों ने भी LGBTQ से संबंधित जानकारी को हटा दिया है. ट्रंप के निर्देश में कहा गया था कि टैक्सपेयर्स की पैसे से चलने वाले सभी ऐसे कार्यक्रमों को समाप्त कर दिया जाए जो “लिंग विचारधारा” को बढ़ावा देते हैं.
world news, world news today, latest world news, latest news, hindi world news, hindi news today, oxbig news, oxbig news network, oxbig hindi, oxbig hindi news, hindi oxbig, oxbig
English News