यूक्रेन युद्ध खत्‍म करके डोनाल्‍ड ट्रंप को क्‍या मिलेगा? दुश्मन से दोस्‍ती की इतनी बेकरारी क्‍यों

Must Read

Last Updated:February 18, 2025, 18:04 IST

Russia Ukraine Ceasefire: डोनाल्‍ड ट्रंप क‍िसी भी कीमत पर रूस-यूक्रेन युद्ध खत्‍म करना चाहते हैं. आख‍िर उन्‍हें मिलेगा क्‍या? अमेर‍िका के दुश्मन रहे पुत‍िन से दोस्‍ती की इतनी बेकरारी क्‍यों है.

ट्रंप जेलेंस्‍की को दूर रखकर यूक्रेन संकट पर बात कर रहे हैं.

हाइलाइट्स

  • डोनाल्‍ड ट्रंप राष्‍ट्रपत‍ि बनने के बाद से लगातार यूक्रेन संकट खत्‍म करने में जुटे.
  • खुद ही रूस के राष्‍ट्रपत‍ि पुत‍िन को फोन मिला द‍िया और जेलेंस्‍की को सिर्फ जानकारी दी.
  • यूरोपीय देशों के साथ पूरी दुन‍िया को द‍िखाना चाहते हैं क‍ि सिर्फ वे शांत‍ि चाहते हैं.

डोनाल्‍ड ट्रंप जबसे अमेर‍िका के राष्‍ट्रपत‍ि बने हैं, वे चाहते हैं क‍ि यूक्रेन युद्ध तुरंत खत्‍म हो जाए. उनकी बेकरारी इसी में द‍िखती है क‍ि अमेर‍िका ज‍िस रूस के राष्‍ट्रपत‍ि को फूटी आंख देखना पसंद नहीं करता था, उससे उन्‍होंने खुद फोन पर बात कर ली. वो भी पूरे डेढ़ घंटे. दोनों ने मिलकर खुद ही तय कर ल‍िया क‍ि यूक्रेन युद्ध रोकना है. बाद में यूक्रेन के राष्‍ट्रपत‍ि जेलेंस्‍की को सिर्फ इसकी जानकारी दी गई. अब सीजफायर टॉक भी शुरू हो गई है और इतना ही नहीं, यूक्रेन इसमें शामिल तक नहीं है. ऐसे में सवाल उठता है क‍ि डोनाल्‍ड ट्रंप यूक्रेन युद्ध खत्‍म कराने को इतने बेकरार क्‍यों हैं? यूक्रेन संकट खत्‍म होने से उन्‍हें क्‍या मिलेगा?

सीएनएन ने सामर‍िक मामलों के जानकारों के हवाले से लिखा है क‍ि ट्रंप के ल‍िए यह वि‍न-व‍िन सिचुएशन है. वे अमेर‍िका समेत पूरी दुन‍िया को दिखाना चाहते हैं क‍ि सिर्फ वे शांत‍ि चाहते हैं. वे दुन‍िया के सामने मौजूद हर संकटों का समाधान करने में सक्षम हैं. पहले उन्‍होंने इजरायल-हमास सीजफायर का श्रेय लेने की कोश‍िश की और अब यूक्रेन संकट खत्‍म कराने का श्रेय लेना चाहते हैं.

तो फ‍िर उन्‍हें मिलेगा क्‍या?

1. राजनीतिक बढ़त
-अमेरिकी चुनावों में यह ट्रंप के लिए एक बड़ी उपलब्धि हो सकती है. वे दिखा सकते हैं कि वे डीलमेकर हैं -और शांति ला सकते हैं, जो बाइडेन नहीं कर पाए. उनके समर्थक अमेरिका को दुन‍िया में हो रही अन्‍य जंग से दूर रखना चाहते हैं, उन्‍हें ट्रंप का यह फैसला पसंद आएगा.

2. आर्थिक लाभ
-अमेरिका अब तक यूक्रेन को अरबों डॉलर की मदद दे चुका है.
-युद्ध खत्म होने से अमेरिकी टैक्सपेयर्स पर बोझ कम होगा. वहां के लोगों को इसका फायदा होगा.
-हथियारों और सैन्य मदद पर खर्च होने वाला पैसा अमेरिका की अर्थव्यवस्था में लगाया जा सकता है.

3. रूस के साथ रिश्ते
-डोनाल्‍ड ट्रंप पहले भी व्‍लाद‍िमीर पुतिन की तारीफ कर चुके हैं और रूस के साथ बेहतर संबंधों की वकालत करते रहे हैं.
-अगर वे युद्ध खत्म करवा देते हैं, तो रूस के साथ संबंध सुधार सकते हैं, जिससे ऊर्जा और व्यापार में फायदा हो सकता है.

4. यूरोपीय देशों को आईना
-डोनाल्‍ड ट्रंप चाहते हैं कि यूरोपीय देश अपनी सुरक्षा के लिए खुद अधिक खर्च करें.
-युद्ध खत्म होने से अमेरिका को यूरोप की सुरक्षा के लिए कम पैसा खर्च करना पड़ेगा.
-यूरोप के कई देश सिर्फ इस आधार पर अमेर‍िका से पैसा लेते हैं क‍ि रूस आक्रामक है.

5. अंतरराष्ट्रीय छवि
-ट्रंप अगर सीजफायर करवाने में सफल हो जाते हैं, तो उनकी छवि एक मजबूत वैश्विक नेता के रूप में बनेगी.
-इससे अमेरिका को वैश्विक शक्ति के रूप में और मजबूती मिल सकती है. उन्‍हें शांत‍ि का मसीहा माना जा सकता है.

राह में कुछ रोड़े भी
1. सामर‍िक मामलों के जानकारों की मानें तो अगर डोनाल्‍ड ट्रंप यूक्रेन पर दबाव डालते हैं कि वह रूस को कुछ इलाकों पर कब्जा करने दे, तो यह विवादित होगा. शायद ही यूरोप के देश इसे मानेंगे.
2. रूस और यूक्रेन दोनों के रुख को देखते हुए कोई भी समझौता इतना आसान नहीं होगा. अगर ट्रंप युद्ध खत्म करने की कोशिश करते हैं, तो देखना होगा कि वे इसे कैसे अंजाम देते हैं और इसका वैश्विक असर क्या होगा.

homeworld

यूक्रेन सीजफायर से ट्रंप को क्‍या मिलेगा? दुश्मन से दोस्‍ती की बेकरारी क्‍यों

world news, world news today, latest world news, latest news, hindi world news, hindi news today, oxbig news, oxbig news network, oxbig hindi, oxbig hindi news, hindi oxbig, oxbig

English News

- Advertisement -

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -

Latest Article

- Advertisement -