कमला हैरिस या डोनाल्ड ट्रंप… कौन बनेगा अमेरिकी राष्ट्रपति? आ गया फाइनल सर्वे

Must Read

अमेरिका में राष्ट्रपति चुनाव के लिए वोटिंग शुरू होने में अब कुछ ही घंटे का समय बचा हैं. अमेरिका के साथ पूरी दुनिया ही इस बात का बेसब्री से इंतजार कर रही है कि कमला हैरिस पहली अमेरिकी महिला राष्ट्रपति बनती हैं या डोनाल्ड ट्रंप 2020 में जो बाइडन से मिली हार के बाद सत्ता में वापसी करते हैं. दोनों ही उम्मीदवारों ने चुनाव प्रचार के आखिरी चरण में अपनी पूरी ताकत झोंक दी है और कई राज्यों में जोरदार रैलियां की हैं. दोनों ही आखिरी समय तक लोगों को अपने पाले में लाने की कोशिश कर रहे हैं.

2024 का चुनाव बेहद करीबी होने जा रहा है. इस चुनाव में कई अहम राज्य ऐसे हैं, जहां मुकाबला बराबरी पर माना जा रहा है. अमेरिका का अगला राष्ट्रपति चुनने के लिए 7.5 करोड़ से ज्यादा लोग पहले ही वोट डाल चुके हैं. यह संख्या 2020 में पड़े कुल वोटों का लगभग आधा है.

राष्ट्रपति चुनाव के लिए कब शुरू होगी वोटिंग
5 नवंबर को कुछ अमेरिकी राज्यों में सुबह 7 बजे से 9 बजे (यूएस समय) के बीच मतदान केंद्र खुलेंगे. वहीं भारतीय समय की बात करेंगे तो यह 5 नवंबर को शाम लगभग 4.30 बजे शुरू होंगे और 6 नवंबर को सुबह 6.30 बजे तक चलेंगे.

चुनाव प्रचार के आखिरी दिन डेमोक्रेटिक उम्मीदवार कमला हैरिस और उनके रिपब्लिकन प्रतिद्वंद्वी डोनाल्ड ट्रंप महत्वपूर्ण राज्यों का दौरा कर रहे हैं. उनका मकसद है कि जो वोटर्स अभी तक फैसला नहीं कर पाए हैं उनको अपनी तरफ किया जाए. रविवार को हैरिस मिशिगन में थीं, जबकि ट्रंप ने नॉर्थ कैरोलिना, पेंसिलवेनिया और जॉर्जिया पर ध्यान केंद्रित किया.

क्या कह रहा है फाइनल सर्वे
हाल ही में हुए न्यूयॉर्क टाइम्स/सिना पोल से पता चलता है कि पेंसिलवेनिया में ट्रंप और हैरिस के बीच कड़ा मुकाबला है. दोनों को 48 प्रतिशत वोट मिलने का अनुमान है. इस बीच, फाइव थर्टी एट के नेशनल पोल्स ट्रैकर के अनुसार हैरिस ट्रंप से 1 प्रतिशत आगे हैं. हालांकि, ये बढ़त कम होती जा रही है, जिससे संकेत मिलता है कि दोनों में से किसी के भी जीतने की प्रबल संभावना है.

उधर अगला राष्ट्रपति चुनने के लिए महत्वपूर्ण माने जाने वाले राज्यों में हैरिस और ट्रंप के बीच मुकाबला और भी कड़ा होता जा रहा है. ताजा सर्वेक्षणों के आधार पर उम्मीदवारों की बढ़त लगातार बदल रही है. इन प्रमुख राज्यों में पेंसिलवेनिया, नॉर्थ कैरोलिना, जॉर्जिया, मिशिगन, एरिज़ोना, विस्कॉन्सिन और नेवादा शामिल हैं.

फाइव थर्टी एट के डेली ट्रैकर के अनुसार मिशिगन और विस्कॉन्सिन में हैरिस थोड़ी सी बढ़त बनाए हुए हैं. वहां उनका अंतर क्रमशः लगभग 0.8 अंक और 0.6 अंक है.

दूसरी ओर एरिज़ोना में ट्रंप बढ़त बना रहे हैं. वहां उन्हें हैरिस पर वर्तमान में 2.5 अंकों की बढ़त है. नॉर्थ कैरोलिना और जॉर्जिया में उनकी बढ़त लगभग 1.5 अंक है. इसके अतिरिक्त, ट्रंप नेवादा में 0.9 अंकों की बढ़त बनाए हुए हैं और पेंसिलवेनिया के महत्वपूर्ण राज्य में 0.3 अंकों की मामूली बढ़त बनाए हुए हैं.

Tags: Donald Trump, Kamala Harris, US Presidential Election 2024

world news, world news today, latest world news, latest news, hindi world news, hindi news today, oxbig news, oxbig news network, oxbig hindi, oxbig hindi news, hindi oxbig, oxbig

English News

- Advertisement -

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -

Latest Article

- Advertisement -