US Presidential Election: अमेरिकी रिपब्लिकन उम्मीदवार डोनाल्ड ट्रंप ने होने वाले राष्ट्रपति चुनाव में ब्रिटिश अधिकारियों की ओर से “स्पष्ट विदेशी हस्तक्षेप” की तत्काल जांच का अनुरोध करते हुए एक कानूनी शिकायत दर्ज की है. ट्रंप ने अपने शिकायत में सीधे ब्रिटेन के प्रधानमंत्री पर राष्ट्रपति चुनाव में हस्तक्षेप करने का गंभीर आरोप लगाया है. आइए जानते हैं यह बवाल शुरू कहां से हुआ.
यह बवाल सोफिया पटेल नाम की एक महिला के लिंकडीन पोस्ट से शुरू हुआ. बवाल तब शुरू हुआ जब लेबर पार्टी की संचालन प्रमुख सोफिया पटेल ने पिछले सप्ताह साइट पर पोस्ट किया कि वह अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव के अंतिम सप्ताहों में युद्ध के मैदानों में प्रचार करने के लिए लगभग 100 वर्तमान और पूर्व पार्टी अधिकारियों का समन्वय कर रही हैं.
पढ़ें- US Election: जिस दांव से बाइडेन खा गए मात, कमला हैरिस ट्रंप को उसी से मात देने में जुटीं
उन्होंने निश्चित रूप से नहीं सोचा होगा कि ट्रंप इसे राजनीतिक रूप से लेंगे और इसे लेकर बवाल मच जाएगा. साथ ही शिकायत भी दर्ज करा दी जाएगी. शिकायत में लेबर पार्टी की संचालन प्रमुख सोफिया पटेल की लिंक्डइन पर अब हटा दी गई पोस्ट का हवाला दिया गया था, जिसमें उन्होंने पूछा था कि क्या कोई अमेरिका की यात्रा करने के लिए तैयार होगा ताकि “हमारे मित्रों को उनकी पहली महिला राष्ट्रपति चुनने में मदद मिल सके.”
कैसे शुरू हुआ बवाल
सोफिया पटेल ने यह भी कहा कि लगभग 100 वर्तमान और पूर्व पार्टी पदाधिकारी उत्तरी कैरोलिना, नेवादा, पेंसिल्वेनिया और वर्जीनिया सहित महत्वपूर्ण राज्यों की यात्रा कर रहे हैं, और कहा कि अभी भी 10 स्थान खाली हैं, उन्होंने वादा किया कि “हम आपके आवास की व्यवस्था करेंगे.”
हालांकि यूनाइटेड किंगडम के प्रधानमंत्री ने कहा कि पार्टी के पदाधिकारी लेबर के लिए काम करने के बजाय “अपने खाली समय में” हैरिस के लिए वालियंटर के रूप में काम कर रहे हैं. स्टार्मर ने कहा, “लेबर पार्टी के स्वयंसेवक लगभग हर चुनाव में हिस्सा लेते रहे हैं. वे अपने खाली समय में ऐसा करते हैं, वे स्वयंसेवक के रूप में ऐसा करते हैं, मुझे लगता है कि वे अन्य स्वयंसेवकों के साथ वहां रहते हैं.”
Tags: US Presidential Election 2024
FIRST PUBLISHED : October 24, 2024, 12:04 IST
global politics, world politics, politics news, hindi news, latest hindi news, hindi news today, latest hindi news, oxbig, oxbig news, oxbig news network, oxbig news hindi, hindi oxbig, oxbig hindi
English News