करीम खान कौन हैं? जिन्‍हें अमेर‍िका ने कर द‍िया बैन, कभी नेतन्‍याहू को जेल भेजने के देखते थे सपने, जानें पाक‍िस्‍तान कनेक्‍शन

0
7
करीम खान कौन हैं? जिन्‍हें अमेर‍िका ने कर द‍िया बैन, कभी नेतन्‍याहू को जेल भेजने के देखते थे सपने, जानें पाक‍िस्‍तान कनेक्‍शन

Last Updated:February 13, 2025, 22:33 IST

अमेरिका ने आईसीसी के प्रॉसिक्यूटर करीम खान पर बैन लगाया है. करीम खान से अमेर‍िका और यूरोप के देश चिढ़ते हैं. हमास जंग में करीम खान चाहते थे क‍ि इजरायल के प्रधानमंत्री नेतन्याहू की गिरफ्तारी की जाए.

करीम खान का जन्‍म पाक‍िस्‍तान में हुआ था.

हाइलाइट्स

  • करीम खान के पिता पाक‍िस्‍तान के रहने वाले थे, जबक‍ि मां ब्रिट‍िश नागर‍िक.
  • करीम खान को अमेर‍िका और यूरोप के देश दुश्मन की तरह देखते हैं.
  • करीम खान को विवाद‍ित लोगों के ल‍िए लड़ने के ल‍िए जाना जाता है.

अमेर‍िका ने इंटरनेशनल क्रिमिनल कोर्ट यानी आईसीसी के प्रॉस‍िक्‍यूटर करीम खान पर बैन लगा द‍िया है. ये वही करीम खान हैं, कभी इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्‍याहू की ग‍िरफ्तारी के सपने देखते थे. तब नेतन्याहू ने करीम खान को आधुनिक दौर के सबसे बदतर यहूदी विरोधियों में से एक बताया था. उन्‍हें अमेर‍िका-इजरायल का दुश्मन कहा जाता है. लेकिन बात सिर्फ इतनी नहीं है. करीम खान को हमास भी अपना दुश्मन मानता है, क्‍योंक‍ि उन्‍होंने जंग के ल‍िए हमास के नेताओं को भी जेल भेजने की बात कही थी.

तो करीम खान हैं कौन? करीम खान का एक पाक‍िस्‍तान कनेक्‍शन भी है. उनका जन्म स्कॉटलैंड के एडिनब्रा में हुआ. उनके प‍िता पाक‍िस्‍तानी थे, जबक‍ि मां एक ब्रि‍ट‍िश नागर‍िक थीं. काफी कम उम्र से ही करीम खान मानवाध‍िकारों के ल‍िए लड़ते रहे हैं. अहमदिया समुदाय से आने वाले करीम खान मुसलमानों का दर्द जानते हैं, इसल‍िए उनके मन में मुस्‍ल‍िमों के प्रत‍ि एक खास लगाव हमेशा रहता है. किंग्स कॉलेज लंदन से पढ़े करीम खान कई अंतरराष्ट्रीय अदालतों में बतौर वकील काम कर चुके हैं.

विवाद‍ित नेताओं का केस लेने में आगे रहे
करीम खान सबसे विवाद‍ित नेताओं का केस लेने में आगे रहे हैं. उनकी पहचान एक ऐसे शख्‍स की रही है, जिसने लीबिया के तानाशाह कर्नल गद्दाफ़ी के बेटे सेफ-अल- इस्लाम का केस लड़ा. लाइबीरिया के पूर्व राष्ट्रपति चार्ल्स टेलर का मुकदमा भी वे लड़ चुके हैं. इंटरनेशनल क्रिमिनल कोर्ट में उनकी पहचान एक मुस्‍लि‍म परस्‍त प्रॉस‍िक्‍यूटर की रही है. उन्‍होंने इराक में इस्लामिक स्टेट के किए अपराधों की भी जांच भी की है. तब उन्‍हें संयुक्‍त राष्‍ट्र की ओर से भेजा गया था. जुलाई 2002 में जब आईसीसी बनाया गया तब से करीम खान तीसरे मेन प्रॉस‍िक्‍यूटर बने हैं.

करीम खान से चिढ़ते हैं यूरोप और अमेर‍िका
करीम खान से यूरोप और अमेर‍िका के देश चिढ़ते हैं. यहां तक क‍ि रूस भी उन पर प्रत‍िबंध लगा चुका है. इजरायल हमास युद्ध के ल‍िए करीम खान इजरालय के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्‍याहू को दोषी मानते हैं. उन्‍होंने इंटरनेशनल क्रिमिनल कोर्ट में इसके सबूत भी द‍िए और इसे सदी का सबसे बड़ा नरसंहार बताया था. तब उन्‍होंने कहा था क‍ि अब आईसीसी के जजों के ऊपर है क‍ि वे नेतन्‍याहू की ग‍िरफ्तारी के ल‍िए वारंट जारी करते हैं या नहीं.

homeworld

करीम खान कौन हैं? जिन्‍हें अमेर‍िका ने क‍िया बैन, जानें पाक‍िस्‍तान कनेक्‍शन

global politics, world politics, politics news, hindi news, latest hindi news, hindi news today, latest hindi news, oxbig, oxbig news, oxbig news network, oxbig news hindi, hindi oxbig, oxbig hindi

English News

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here