कौन हैं जेसन मिलर, जिन्होंने ‘ऑपरेशन सिंदूर’ को ठहराया जायज़, डोनाल्ड ट्रंप के सामने खुलकर रखा भारत का पक्ष

Must Read

Last Updated:May 22, 2025, 16:27 IST

Who is Jason Miller: भारत-पाकिस्तान के बीच पहलगाम हमले के बाद जब स्थितियां तनावपूर्ण बनीं, तो वो फिर सुधर नहीं पाईं. दो देशों के बीच चल रहे बवाल में अमेरिका से लेकर चीन तक चला आया. इस संवेदनशील समय में भारत का …और पढ़ें

जेसन मिलर ने रखा भारत का पक्ष. (Credit- Reuters)

भारत-पाकिस्तान के बीच का तनाव पिछले एक महीने से ग्लोबल सुर्खियों में बना हुआ है. दोनों देशों के बीच धीरे-धीरे परिदृश्य बदलने लगा और हालात ये हो गए कि लगभग हर देश ने अपनी-अपनी स्थिति आतंकवाद को लेकर स्पष्ट करनी शुरू कर दी. भारत में जब ऑपरेशन सिंदूर चल रहा था, तो अमेरिका में कोई था, जो भारत के रुख से राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप को अवगत करा रहा था.

भारत-पाकिस्तान के बीच पहलगाम हमले के बाद जब स्थितियां तनावपूर्ण बनीं, तो वो फिर सुधर नहीं पाईं. दो देशों के बीच चल रहे बवाल में अमेरिका से लेकर चीन तक चला आया. इस संवेदनशील समय में भारत का पक्ष डोनाल्ड ट्रंप के सामने जेसन मिलर रख रहे थे. चलिए आपको बताते हैं कि जेसन मिलर हैं कौन?

कौन हैं जेसन मिलर?

जेसन मिलर अमेरिकी राजनीति में कोई अनजान चेहरा नहीं है. वे राषट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प के लंबे समय के सलाहकार रहे हैं. ट्रंप के साल 2024 के राष्ट्रपति अभियान में भी वे शामिल हुए थे और फ्लोरिडा में चुनाव की तैयारी की. इससे पहले मिलर ट्रम्प के 2016 और 2020 के अभियानों में भी काम कर चुके हैं. वे GETTR नाम की एक दक्षिणपंथी सोशल मीडिया साइट के सीईओ भी रह चुके हैं. ये साइट एक वक्त में ट्विटर को टक्कर देने के लिए बनाई गई थी, लेकिन ये ट्रम्प की अपनी साइट, ट्रुथ सोशल, के सामने कमजोर पड़ गई. मौजूदा ट्रंप सरकार में वे वरिष्ठ सलाहकार हैं, जो अपने अभियान के लिए रणनीतिक मार्गदर्शन देते हैं.

ऑपरेशन सिंदूर में कैसी की मदद?

जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकवादी हमले के 2 दिन बाद भारत और पाकिस्तान ने ट्रंप के पूर्व सहयोगियों को सलाहकार के तौर पर नियुक्त किया था. जेसन मिलर भारत के सलाहकार के तौर पर नियुक्त हुए, ऐसे में इस पूरे विवाद में उन्होंने अमेरिका में भारत का पक्ष रखा. भारत के विदेश विभाग ने उन्हें इस पूरे मामले की जानकारी दी और अपनी ओर से उठाए गए हर कदम के बारे में बताया. इस पूरे मामले में अमेरिकी कांग्रेस के 100 से ज्यादा अमेरिकी सदस्यों ने पहलगाम हमले पर भारत को अपना समर्थन दिया. पूरे अभियान में अमेरिकी सरकार तक भारत के रणनीतिक, सामरिक और कूटनीतिक कदम में उन्होंने भारत की हरसंभव मदद की.

authorimg

Prateeti Pandey

OXBIG NEWS NETWORK में Offbeat डेस्क पर कार्यरत हैं. इससे पहले Zee Media Ltd. में डिजिटल के साथ टीवी पत्रकारिता भी अनुभव रहा है. डिजिटल वीडियो के लेखन और प्रोडक्शन की भी जानकारी . टीवी पत्रकारिता के दौरान कला-साहित्य के सा…और पढ़ें

OXBIG NEWS NETWORK में Offbeat डेस्क पर कार्यरत हैं. इससे पहले Zee Media Ltd. में डिजिटल के साथ टीवी पत्रकारिता भी अनुभव रहा है. डिजिटल वीडियो के लेखन और प्रोडक्शन की भी जानकारी . टीवी पत्रकारिता के दौरान कला-साहित्य के सा… और पढ़ें

भारत पाकिस्तान की ताज़ा खबरें OXBIG NEWS NETWORK India पर देखें
homeworld

कौन हैं जेसन मिलर, डोनाल्ड ट्रंप के सामने खुलकर रखा भारत का पक्ष

world news, world news today, latest world news, latest news, hindi world news, hindi news today, oxbig news, oxbig news network, oxbig hindi, oxbig hindi news, hindi oxbig, oxbig

English News

- Advertisement -

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -

Latest Article

- Advertisement -