Agency:एजेंसियां
Last Updated:February 20, 2025, 09:28 IST
Donald Trump व्हाइट हाउस ने डोनाल्ड ट्रंप को “राजा की जय हो” कैप्शन के साथ पोस्ट किया. इससे अमेरिका में विवाद छिड़ गया है. ट्रंप के कंजेशन प्राइसिंग प्रोग्राम को रोकने के फैसले के बाद यह पोस्ट आई.
अमेरिका में एक नया विवाद छिड़ गया है. (फोटो X/@WhiteHouse)
हाइलाइट्स
- व्हाइट हाउस ने ट्रंप को “राजा की जय हो” कैप्शन के साथ पोस्ट किया.
- ट्रंप के कंजेशन प्राइसिंग प्रोग्राम को रोकने के फैसले के बाद पोस्ट आई.
- सोशल मीडिया पर ट्रंप की आलोचना हो रही है.
Donald Trump: अमेरिका में एक नया विवाद छिड़ गया है. व्हाइट हाउस ने अपने आधिकारिक X हैंडल पर एक विवादास्पद पोस्टर शेयर किया है. इस पोस्टर में अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप को “राजा की जय हो” कैप्शन के साथ पोस्ट किया गया. यह पोस्ट तब किया गया जब ट्रंप ने कार्यालय में एक महीना पूरा किया. इस विवादास्पद पोस्ट के लिए व्हाइट हाउस को आलोचना का सामना करना पड़ रहा है.
पोस्ट में लिखा था “CONGESTION PRICING खत्म हो गया है. मैनहट्टन और पूरा न्यूयॉर्क बच गया है. राजा की जय हो!” पोस्ट में एक टाइम मैगजीन के कवर का मॉक-अप दिखाया गया जिसमें राष्ट्रपति ट्रंप को ताज पहने हुए दिखाया गया है. यह घोषणा ट्रंप के न्यूयॉर्क सिटी के कंजेशन प्राइसिंग प्रोग्राम को रोकने के फैसले के बाद आई, जो ट्रैफिक को कम करने और मास ट्रांजिट को फंड करने के लिए एक टोल पहल थी.
पढ़ें- 1820000000 रुपये से भारत में खेल, सरकार बदलने का था अमेरिकी प्लान? अब तो डोनाल्ड ट्रंप ने भी उठा दिए सवाल
यह पहला विवाद नहीं
कार्यालय में आने के बाद से, यह व्हाइट हाउस के आधिकारिक हैंडल से पहला विवादास्पद पोस्ट नहीं है. व्हाइट हाउस ने एक ASMR-शैली के वीडियो को जारी करके भी विवाद खड़ा किया जिसमें अवैध प्रवासियों को निर्वासित करते हुए दिखाया गया है. 41 सेकंड का यह क्लिप, जो व्हाइट हाउस के आधिकारिक सोशल मीडिया अकाउंट्स पर शेयर किया गया. इसमें शैकल्स में प्रवासियों को सिएटल से निर्वासन उड़ान के लिए तैयार होते हुए दिखाया गया है. इस वीडियो का शीर्षक “ASMR: Illegal Alien Deportation Flight” है और इसके टोन और सामग्री के लिए आलोचना की गई है.
लोग खूब लगा रहे ट्रंप की क्लास
व्हाइट हाउस के आधिकारिक X हैंडल पर शेयर किए पोस्टर को लेकर ट्रंप की क्लास लगा रहे हैं. सोशल मीडिया पर एक यूजर ने लिखा, ‘यह उनके बाथरूम के लिए पोस्टर होनी चाहिए वाकई??? आधिकारिक व्हाइट हाउस अकाउंट पर इसे पोस्ट करना हमारे देश के लिए बहुत शर्मनाक और अपमानजनक है.’
एक अन्य यूजर ने लिखा ‘मैं बस इतना चाहता हूं कि कोई भी रिपब्लिकन एक पल के लिए कल्पना करे कि अगर ओबामा या बिडेन ने किसी भी चीज़ के बारे में “लॉन्ग लिव द किंग!” ट्वीट किया होता तो दक्षिणपंथी लोग सर्वनाश मचा देते.’ एक और ने लिखा, ‘”राजा अमर रहें” वस्तुतः सबसे अअमेरिकी बात है जो कोई भी कह सकता है.’
February 20, 2025, 08:51 IST
खुद को किंग साबित करने पर क्यों तुले डोनाल्ड ट्रंप? लोग खूब लगा रहे क्लास
global politics, world politics, politics news, hindi news, latest hindi news, hindi news today, latest hindi news, oxbig, oxbig news, oxbig news network, oxbig news hindi, hindi oxbig, oxbig hindi
English News