क्या है फेंटेनाइल? जिसके कारण ट्रंप ने चीन, कनाडा और मैक्सिको पर लगाया टैरिफ

Must Read

Last Updated:February 02, 2025, 06:19 IST

Fentanyl Crisis Donald Trump: अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप ने कनाडा और मैक्सिको से आयात पर 25% और चीन पर 10% टैरिफ की घोषणा की. ये टैरिफ फेंटनाइल को लेकर राष्ट्रीय संकट खत्म होने तक लागू रहेंगे. आइए इस खर में जानते…और पढ़ें

फेंटेनाइल ड्रग्स एक अत्यधिक शक्तिशाली सिंथेटिक पाइपरिडीन ओपिओइड है. (फोटो AP)

हाइलाइट्स

  • ट्रंप ने कनाडा और मैक्सिको पर 25% टैरिफ लगाया.
  • चीन पर 10% अतिरिक्त टैरिफ लगाया गया.
  • फेंटेनाइल ड्रग्स हेरोइन से 50 गुना अधिक शक्तिशाली है.

वाशिंगटन: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने शनिवार को कनाडा और मैक्सिको से आयात पर 25% टैरिफ लगाने की घोषणा की. साथ ही चीन पर 10% अतिरिक्त टैरिफ लगाया. यह खबर शुक्रवार को की गई घोषणा के बाद आया है. जिसमें कहा गया था कि डोनाल्ड ट्रंप सप्ताहांत में कनाडा, मैक्सिको और चीन पर नए टैरिफ लगाएंगे. उन्होंने घोषणा की कि ये टैरिफ तब तक लागू रहेंगे, जब तक कि अमेरिका में फेंटेनाइल नामक ड्रग्स और इलीगल इमिग्रेशन पर राष्ट्रीय संकट समाप्त नहीं हो जाता. ट्रंप इन दोनों मुद्दों पर काफी मुखर रहे हैं. इलीगल इमिग्रेशन का मुद्दा तो अधिक लोग जानते ही हैं. लेकिन क्या आपको पता फेंटेनाइल ड्रग्स क्या होता है. अमेरिका में फेंटनाइल संकट क्या है. तो आइए इस खबर में जानते हैं इसके बारे में.

न्यूज एजेंसी रॉटर्स के अनुसार अधिकारियों ने बताया कि कनाडा से आने वाले ऊर्जा उत्पादों पर केवल 10% शुल्क लगेगा. लेकिन मैक्सिकन ऊर्जा आयात पर पूरा 25% शुल्क लगेगा. शुल्कों पर व्हाइट हाउस की फैक्ट शीट में कहा गया है कि ये शुल्क “संकट के समाप्त होने तक” लागू रहेंगे. लेकिन इसमें यह विवरण नहीं दिया गया है कि राहत पाने के लिए तीनों देशों को क्या कदम उठाने होंगे.

पढ़ें- …तो चीन को नरक की आग में झोंक देंगे, क्यों अमेरिका ने ड्रैगन को दी चेतावनी, छुपने तक की जगह नहीं मिलेगी

क्या होता है फेंटेनाइल ड्रग्स?
आइए अब जानते हैं फेंटानाइल ड्रग्स के बारे में. राष्ट्रीय मादक द्रव्य दुरुपयोग संस्थान (NIDA) के अनुसार फेंटेनाइल ड्रग्स एक अत्यधिक शक्तिशाली सिंथेटिक पाइपरिडीन ओपिओइड है. यह हेरोइन से 30 से 50 गुना अधिक शक्तिशाली है और मॉर्फिन से 100 गुना अधिक शक्तिशाली है. यह एक प्रिस्क्रिप्शन दवा है जिसे अवैध रूप से बनाया और इस्तेमाल किया जाता है.

मॉर्फिन की तरह यह एक ऐसी दवा है जिसका इस्तेमाल आम तौर पर गंभीर दर्द वाले रोगियों के इलाज के लिए किया जाता है, खासकर सर्जरी के बाद. इसका इस्तेमाल कभी-कभी पुराने दर्द वाले रोगियों के इलाज के लिए भी किया जाता है जो शारीरिक रूप से अन्य ओपिओइड के प्रति सहनशील होते हैं.

लोग फेंटेनाइल का इस्तेमाल कैसे करते हैं?
जब डॉक्टर द्वारा निर्धारित किया जाता है, तो फेंटेनाइल को एक शॉट के रूप में, एक पैच के रूप में दिया जा सकता है जिसे व्यक्ति की त्वचा पर लगाया जाता है, या खांसी की बूंदों की तरह चूसने वाली लोज़ेंग के रूप में दिया जा सकता है.

अवैध रूप से इस्तेमाल किया जाने वाला फेंटेनाइल अक्सर ओवरडोज से जुड़ा होता है. जिसे प्रयोगशालाओं में बनाया जाता है. इस सिंथेटिक फेंटेनाइल को अवैध रूप से पाउडर के रूप में बेचा जाता है. इसे ब्लॉटर पेपर पर डाला जाता है, आई ड्रॉपर और नेज़ल स्प्रे में डाला जाता है, या ऐसी गोलियां बनाई जाती हैं जो अन्य प्रिस्क्रिप्शन ओपिओइड की तरह दिखती हैं.

अमेरिका में फेंटानाइल ड्रग्स एक बड़ा संकट
अमेरिका में ड्रग्स एक बड़ा मुद्दा है, खासकर फेंटनाइल ड्रग एक बड़ा संकट उभरकर सामने आया है. फेंटेनाइल संकट को खत्म करना इतना भी आसान नहीं होगा. अमेरिका में नशे की लत की समस्या दशकों से चली आ रही है. जो फेंटेनाइल के उदय से बहुत पहले से है – और विनियमन, कानून बनाने और जेल के अनगिनत प्रयासों ने नशीली दवाओं की खपत को कम करने में बहुत कम मदद की है. इस बीच, अकेले ओपियोइड संकट से अमेरिकियों को हर साल दसियों अरब डॉलर का नुकसान होता है.

पिछली नीतियों के फेंटेनाइल मौतों को रोकने में विफल रहने के बाद, राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप अमेरिका की नशीली दवाओं की समस्या से लड़ने के लिए एक और उपकरण की ओर रुख कर रहे हैं. टैरिफ उन्ही रुखों में से एक है. लेकिन यह वक्त बताएगा कि अमेरिका में फेंटेनाइल संकट ट्रंप के इस कदम के बाद कितना खत्म हो पाता है.

homeworld

क्या है फेंटेनाइल? जिसके कारण ट्रंप ने चीन, कनाडा और मैक्सिको पर लगाया टैरिफ

global politics, world politics, politics news, hindi news, latest hindi news, hindi news today, latest hindi news, oxbig, oxbig news, oxbig news network, oxbig news hindi, hindi oxbig, oxbig hindi

English News

- Advertisement -

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -

Latest Article

- Advertisement -