Last Updated:May 21, 2025, 12:24 IST
What is Donald Trump’s Favorite Sweet: दुनिया के सबसे ताकतवर देश के राष्ट्रपति को आखिर कौन सी चीज़ इतनी पसंद है कि वो दिनभर में कई बार इसे खा लेते हैं? हम आपको न सिर्फ इसका नाम बताएंगे बल्कि ये भी कि भारत में आ…और पढ़ें
डोनाल्ड ट्रंप की पसंदीदा मिठाई है कौन सी?
हाइलाइट्स
- ट्रंप को पिंक स्टारबर्स्ट्स और टूटी रोल्स पसंद हैं.
- भारत में ट्रंप की पसंदीदा कैंडी ऑनलाइन मिलती है.
- ट्रंप मैकडॉनल्ड्स के बर्गर-फ्राइज के भी फैन हैं.
अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप आजकल अपने बयानों को लेकर खूब चर्चा में हैं. हालांकि इसी बीच व्हाइट हाउस में हुए कार्यक्रम में बच्चों ने ये पता लगा लिया कि वो सबसे ज्यादा क्या खाना पसंद करते हैं. चलिए आपको बताते हैं इस कैंडी के बारे में और ये भी बताएंगे कि आप इसे कहां से खरीद सकते हैं.
डोनाल्ड ट्रंप के मीठा खाने का शौक तो जगजाहिर है, लेकिन क्या आप जानते हैं कि उनकी सबसे पसंदीदा मिठाइयां बिल्कुल बच्चों वाली हैं. कोई खास केक या पेस्ट्री पर डोनाल्ड ट्रंप लट्टू नहीं होते हैं बल्कि वे पिंक स्टारबर्स्ट्स और टूटी रोल्स देखकर खुद को रोक नहीं पाते हैं. ये खुलासा हुआ व्हाइट हाउस में बच्चों के लिए आयोजित एक खास कार्यक्रम में, जहां ट्रंप की प्रेस सचिव कैरोलिन लेविट ने यह मजेदार जानकारी दी.
डोनाल्ड ट्रंप को कौन सी मिठाई पसंद है?
यह मौका था, टेक आवर डॉटर्स एंड सन्स टू वर्क डे’ का, जब व्हाइट हाउस में बच्चों ने ट्रंप के खाने की पसंद के बारे में सवालों की झड़ी लगा दी. लेविट ने बताया कि ट्रंप को खूब सारी कैंडीज़ खाना पसंद है, खासकर पिंक स्टारबर्स्ट्स और टूटी रोल्स. इतना ही नहीं उन्हें जूसी स्टेक, चॉकलेट सॉस वाली आइसक्रीम भी बहुत पसंद है. कुल मिलाकर डोनाल्ड ट्रंप स्वीट टुथ यानि मिठाइयों को खूब पसंद करने वाले शख्स हैं.
भारत में कहां मिलेगी ट्रंप की फेवरेट कैंडी?
कैंडीज़ खाना हर बच्चे को पसंद होता है. भले ही वो अमेरिका का हो या फिर भारत का. अब दोनों जगहों पर कई बार ब्रांड का फर्क होता है लेकिन प्रोडक्ट लगभग वही होते हैं. बात करें ट्रंप के पसंदीदा स्टारबर्स्ट की, तो आपको बता दें कि आप इसके पैकेट ऑनलाइन अलग-अलग तरह के प्लेटफॉर्म्स पर खरीद सकते हैं. इसकी पैकिंग 100 ग्राम से लेकर 500 ग्राम तक के पैक में उपलब्ध है, जिसकी कीमत 500 रुपये से क्वालिटी और पैकिंग के हिसाब से 4 से 6 हज़ार रुपये तक है. ये खाने में सॉफ्ट और चबाने वाली फ्रूट कैंडी है. टूटी रोल्स आपको दुकानों और ऑनलाइन भी मिलते हैं.
मैकडॉनल्ड्स के बर्गर-फ्राइज के भी फैन हैं ट्रंप
डोनाल्ड ट्रंप के खाने-पीने का शौक हमेशा ही सुर्खियों में रहा है. इससे पहले भी उनके मैकडॉनल्ड के बर्गर और फ्राइज़ के प्रेम को देखा जा चुका है. यहां तक कि वो अपनी यात्राओं के दौरान प्लेन में इसे पैक कराकर ले जाते हैं. उनका कहना है कि ये उन्हें हाइजीनिक और सुरक्षित लगता है. इतना ही नहीं उन्हें कई बार मैकडॉनल्ड के आउटलेट पर भी देखा गया है और हाल ही में मिडिल ईस्ट के दौरे पर उन्हें दुबई की ओर मैकडॉनल्ड की एक मोबाइल वैन भी गिफ्ट की गई है.
OXBIG NEWS NETWORK में Offbeat डेस्क पर कार्यरत हैं. इससे पहले Zee Media Ltd. में डिजिटल के साथ टीवी पत्रकारिता भी अनुभव रहा है. डिजिटल वीडियो के लेखन और प्रोडक्शन की भी जानकारी . टीवी पत्रकारिता के दौरान कला-साहित्य के सा…और पढ़ें
OXBIG NEWS NETWORK में Offbeat डेस्क पर कार्यरत हैं. इससे पहले Zee Media Ltd. में डिजिटल के साथ टीवी पत्रकारिता भी अनुभव रहा है. डिजिटल वीडियो के लेखन और प्रोडक्शन की भी जानकारी . टीवी पत्रकारिता के दौरान कला-साहित्य के सा… और पढ़ें
global politics, world politics, politics news, hindi news, latest hindi news, hindi news today, latest hindi news, oxbig, oxbig news, oxbig news network, oxbig news hindi, hindi oxbig, oxbig hindi
English News