सुहागरात हुई पूरी, दूल्हा-दुल्हन का हनीमून भी रहा मजेदार, लेकिन जैसे ही लौटे

Must Read

Suhagrat News: प्यार और खुशियों से सराबोर शादी के बाद एक ऐसी घटना सामने आई है जिसने सबको हिला कर रख दिया है. जहां एक दुल्हन अपनी सुहागरात और हनीमून को ‘परफेक्ट’ बता रही थी. वहीं उसके दूल्हे ने अचानक अपनी जान ले ली. और अब उसकी कब्र से भेजे गए फूलों ने इस दुखद कहानी को और भी ज्यादा गमगीन बना दिया है.

इसाबेल कोल्स और क्रिस्टोफर कोल्स की प्रेम कहानी किसी फिल्मी कहानी से कम नहीं है. एक डेटिंग ऐप पर डेढ़ साल पहले मिले इस जोड़े ने सितंबर 2024 में शादी रचाई थी. उनकी खुशी का ठिकाना नहीं था. हनीमून के लिए उन्होंने न्यू जर्सी के असबरी पार्क में एक बीच कॉन्सर्ट चुना. क्योंकि म्यूजिक उनके रिश्ते का एक अहम हिस्सा था.

पढ़ें- पहलगाम नरसंहार: पाक का नापाक ‘चीन कनेक्शन’ बेनकाब, NIA के हाथ लगा अहम सुराग!

घटना के बाद दुल्हन की पलट गई दुनिया
लेकिन इस खुशी के बाद जो हुआ उसने इसाबेल की दुनिया पलट दी. हनीमून से लौटने के बाद इसाबेल ने क्रिस्टोफर के व्यवहार में कुछ बदलाव महसूस किए. इसाबेल के पूछने पर भी क्रिस्टोफर ने कुछ नहीं बताया. अगली सुबह 28 वर्षीय पूर्व सैनिक क्रिस्टोफर घर से एक हैंडगन लेकर पास के जंगल की ओर निकल गया और इसाबेल उसे रोकने की कोशिश करती रह गई. अगले दिन उसकी लाश मिली. क्रिस्टोफर ने अपनी जान ले ली थी.

इसाबेल के मुताबिक क्रिस्टोफर ने पहले कभी किसी तरह के भावनात्मक परेशानी के संकेत नहीं दिए थे. यहां तक कि अपनी मौत से पहले वह घर के सामान्य काम जैसे कपड़े तह करना, कर रहा था. सोशल मीडिया पर वायरल हुए एक वीडियो में इसाबेल ने बताया, “हम बहुत खुश और प्यार में थे.” उसने अपने हनीमून के बारे में कहा, “हम समुद्र पर गए थे. म्यूजिक हमारे रिश्ते का एक बड़ा हिस्सा था; यह हमारी शादी का जश्न मनाने का परफेक्ट तरीका था.”

कैसे दूल्हे ने उठाया भयानक कदम
उसने उस भयानक सुबह का जिक्र करते हुए कहा, “हम घर वापस आए. वह पूरी रात हमारे मेहमानों की जानकारी हमारी वेबसाइट में डालने में लगा रहा. सुबह में वह कपड़े तह कर रहा था और चीजें थोड़ी अजीब थीं. मैंने उससे पूछा कि क्या कुछ गलत है. उसने कहा ‘कुछ नहीं’.” फिर जो हुआ, वह किसी बुरे सपने जैसा था.

क्रिस्टोफर के माता-पिता जॉर्जिया से उसकी तलाश में मदद करने आए और आखिरकार उसके पिता को अगले दिन उसका शव जंगल में मिला. क्रिस्टोफर ने मैराथन पूरा करने के बाद इसाबेल को प्रपोज किया था और अक्टूबर में अपनी संभावित तैनाती से पहले सितंबर में शादी करने के लिए बेताब था. इसाबेल ने बताया कि क्रिस्टोफर की सैन्य सेवा के कारण वे अक्सर लंबे समय तक अलग रहते थे, और उस दौरान वह उसे हर दिन पत्र लिखता था. “वह मुझे हर दिन लिखता था, अपने दिन के बारे में बताता था, जैसे मुझसे बात कर रहा हो.”

महीनों बाद आया एक गुलदस्ता
लेकिन कहानी में एक और चौंकाने वाला मोड़ तब आया जब इसाबेल को अपने दिवंगत पति से महीनों बाद एक गुलदस्ता मिला. यह फूल उसने सेना में सेवा करते समय भेजे थे. इसाबेल ने बताया, “फरवरी में मुझे उससे फूलों की डिलीवरी मिली और मैं चौंक गई.” फूलवाले ने बताया कि क्रिस्टोफर ने सितंबर में ही इन फूलों का ऑर्डर दे दिया था, क्योंकि वह जानता था कि वह तैनात होगा और वैलेंटाइन डे के आसपास घर आएगा.

इसाबेल का यह दर्दनाक वीडियो सोशल मीडिया पर लगभग 40 मिलियन बार देखा जा चुका है. हालांकि कुछ लोगों ने इस दुखद कहानी को साझा करने के लिए उनकी आलोचना भी की है और यहां तक कि उनकी मौत के लिए उन्हें दोषी भी ठहराया है. यह घटना एक हंसते-खेलते कपल के जीवन में अचानक आए अंधेरे और प्यार के बाद भी अकेलेपन के दर्द को बयां करती है.

global politics, world politics, politics news, hindi news, latest hindi news, hindi news today, latest hindi news, oxbig, oxbig news, oxbig news network, oxbig news hindi, hindi oxbig, oxbig hindi

English News

- Advertisement -

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -

Latest Article

- Advertisement -