Last Updated:January 30, 2025, 19:25 IST
Washington Plane Crash: अमेरिका की राजधानी वॉशिंगटन में सिविल जेट और आर्मी के हेलीकॉप्टर में बीच आसमान टक्कर हो गई थी. हेलीकॉप्टर और प्लेन का मलबा नदी में जा गिरा.
वॉशिंगटन में प्लेन और हेलीकॉप्टर के बीच टक्कर हो गई, जिसका मलबा नदी में जा गिरा. (फोटो: रॉयटर्स)
हाइलाइट्स
- अमेरिकन एयरलाइंस का विमान आर्मी हेलीकॉप्टर से टकरा गया था
- विमान में 64 लोग सवार थे, जबकि हेलीकॉप्टर में तीन जवान थे
- विमान और हेलीकॉप्टर का मलबा पोटोमैक नदी में जा गिरा
वॉशिंगटन. अमेरिका में प्लेन क्रैश के बाद हर तरफ उदासी और दुख का आलम है. सिविल जेट और आर्मी हेलीकॉप्टर बीच असमान में टकरा गए. इससे तेज धमाके के साथ प्लेन और हेलीकॉप्टर का मलबा पोटोमैक नदी में जा गिरा. प्लेन में 64 लोग सवार थे, जबकि हेलीकॉप्टर में तीन सैनिक थे. इसी विमान में हमाद राजा की पत्नी भी सवार थीं. हमाद ने स्थानीय मीडिया से बात करते हुए बताया कि प्लेन क्रैश होने से कुछ मिनट पहले ही उनकी बात पत्नी से हुई थी. उनकी पत्नी ने टेक्स्ट मैसेज किया था. जवाब में उन्होंने भी मैसेज किया, लेकिन काफी देर तक वह डेलिवर नहीं हुआ. इससे उन्हें कुछ अंदेशा हुआ. बाद में उन्हें मिड एयर प्लेन क्रैश की सूचना मिली, जिससे उनकी दुनिया ही बदल गई. प्लेन क्रैश से पहले हमाद की पत्नी से आखिरी बार क्या बात हुई थी? उन्होंने खुद इसके बारे में जानकारी दी है.
हमाद ने वॉशिंगटन की स्थानीय मीडिया से बात करते हुए प्लेन क्रैश से पहले पत्नी से हुई बात के बारे में बताया. हमाद ने बताया कि प्लेन क्रैश से कुछ मिनट पहले उनकी पत्नी ने उन्हें टेक्स्ट मैसेज किया था. इसमें उन्होंने बताया था कि वह अब 20 मिनट में लैंड करने वाली हैं. हमाद ने इसके बाद रिप्लाई करते हुए मैसेज किया था, लेकिन उनका मैसेज उनकी पत्नी को डेलिवर नहीं हो सका. इस बीच उनका प्लेन मिड एयर क्रैश का शिकार हो गया. प्लेन क्रैश से अमेरिका में गम का माहौल है.
प्लेन में सवार थे 64 पैसेंजर
जानकारी के अनुसार, अमेरिकन एयरलाइंस के बॉम्बार्डियर CRJ700 विमान में कुल 64 यात्री सवार थे. वहीं, आर्मी के सिकॉर्स्की UH-60 ब्लैक हॉक हेलीकॉप्टर में तीन जवान सवार थे. प्लेन और हेलीकॉप्टर की बीच आसमान टक्कर हो गई. बताया जा रहा है कि इस हादसे में किसी के बचने की उम्मीद नहीं है. वॉशिंग्न डीसी के फायर और इमर्जेंसी मेडिकल सर्विसेज के चीफ जॉन डॉन्नेली ने बताया कि इस हादसे में किसी के भी बचने की संभावना नहीं है.
क्या बोले अमेरिकन एयरलाइंस के CEO?
हादसे में कुल मिलाकर 67 लोगों के मारे जाने से हर तरफ शोक का माहौल है. प्लेन क्रैश की जांच कराने की घोषणा की गई है. अमेरिकन एयरलाइंस के CEO रॉबर्ट इसॉम का पहला रिएक्शन आया है. उन्होंने कहा कि इस हादसे ने हमें हिलाकर रख दिया है. हम सब इससे सदमे में हैं. बता दें कि रीगन वॉशिंगटन नेशनल एयरपोर्ट पर बुधवार को यह हादसा हुआ.
New Delhi,Delhi
January 30, 2025, 19:25 IST
प्लेन क्रैश से पहले बीवी का आखिरी मैसेज, पति-पत्नी के बीच क्या हुई थी बात?
global politics, world politics, politics news, hindi news, latest hindi news, hindi news today, latest hindi news, oxbig, oxbig news, oxbig news network, oxbig news hindi, hindi oxbig, oxbig hindi
English News