Last Updated:January 31, 2025, 19:03 IST
Washington DC Plane Crash: डोनाल्ड ट्रंप ने बताया था कि यह घटना बुधवार रात नौ बजे से ठीक पहले हुई. इस दुर्घटना को अमेरिका के गत 25 साल के इतिहास का सबसे भीषण विमान हादसा माना जा रहा है. दुर्घटना के कारण विमान म…और पढ़ें
डोनाल्ड ट्रंप ने प्लेन क्रैश को बड़ी ट्रैजडी करार दिया है. (एपी)
हाइलाइट्स
- डोनाल्ड ट्रंप ने क्रैश साइट पर जाने से इनकार किया.
- विमान हादसे में कोई भी जीवित नहीं बचा, सभी 64 लोगों की मौत.
- ट्रंप ने हादसे के लिए एफएए में ‘डाइवर्सिटी भर्ती’ को जिम्मेदार ठहराया.
वॉशिंगटन. वॉशिंगटन डीसी में बुधवार को हुए भीषण विमान हादसे के बाद, अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप से दुर्घटना स्थल पर जाने को लेकर जब सवाल किया गया तो उन्होंने हैरान करने वाला जवाब दिया. उनका यह बयान अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.
एक पत्रकार ने जब ट्रंप से पूछा कि क्या उनकी क्रैश साइट पर जाने की कोई योजना है तो उन्होंने कहा, “मेरे पास घूमने की योजना है लेकिन साइट की नहीं, क्योंकि आप मुझे बताइए, साइट क्या है? पानी? आप चाहते हैं कि मैं तैराकी करूं?.”
यह दुर्घटना बुधवार रात को हुई जब रीगन वॉशिंगटन नेशनल एयरपोर्ट के पास एक अमेरिकन एयरलाइंस जेट ब्लैक हॉक हेलीकॉप्टर से टकरा गया. विमान में 64 लोग और हेलिकॉप्टर में तीन सैन्यकर्मी सवार थे, जिनमें से सभी के मृत होने की आशंका है.
विजुअल्स में दिखाया गया कि हेलीकॉप्टर से टकराने के बाद विमान आग के गोले में बदल गया और दोनों पोटोमैक नदी में गिर गए. मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक अधिकारियों ने कहा कि किसी के बचने की उम्मीद नहीं है और गुरुवार शाम (स्थानीय समय) तक नदी के ठंडे पानी से 40 शव बरामद किए गए थे.
इससे पहले पहले एक प्रेस ब्रीफिंग में,ट्रंप ने दुर्घटना को ओबामा और बाइडेन प्रशासन के तहत संघीय उड्डयन प्रशासन (एफएए) में ‘डाइवर्सिटी भर्ती’ से जोड़ा, हालांकि दुर्घटना का कोई जांच निष्कर्ष जारी नहीं किया गया था और उन्होंने खुद भी अपने दावे का समर्थन करने के लिए कोई विवरण या सबूत नहीं दिया.
गुरुवार को, ट्रंप ने दो कार्यकारी आदेशों पर हस्ताक्षर किए. इनमें से एक नए एफएए उप प्रशासक की नियुक्ति से जुड़ा था जबकि दूसरे में उन्होंने विमानन सुरक्षा का तत्काल मूल्यांकन करने का आदेश दिया.
इस बीच, जांचकर्ताओं ने अमेरिकन एयरलाइंस के विमान से दो ब्लैक बॉक्स बरामद किए, साथ ही कॉकपिट वॉयस रिकॉर्डर और फ्लाइट डेटा रिकॉर्डर भी बरामद किया. घटना के बारे में एक प्रारंभिक रिपोर्ट 30 दिनों के भीतर आने की उम्मीद है.
January 31, 2025, 19:03 IST
मेरे पास घूमने का प्लान… क्या ट्रंप प्लेन क्रैश साइट पर जाएंगे? मिला ये जवाब
global politics, world politics, politics news, hindi news, latest hindi news, hindi news today, latest hindi news, oxbig, oxbig news, oxbig news network, oxbig news hindi, hindi oxbig, oxbig hindi
English News