Last Updated:January 30, 2025, 10:31 IST
Washington DC Plane Crash: अमेरिका में प्लेन क्रैश से हड़कंप मच गया है. वाशिंगटन डीसी में व्हाइट हाउस के पास पैसेंजर प्लेन और हेलिकॉप्टर की टक्कर से बड़ा हादसा हुआ. प्लेन में 60 यात्री और 4 क्रू मेंबर्स थे. डोन…और पढ़ें
अमेरिका में बड़ा हादसा, हेलिकॉप्टर से टकराया विमान, नदी में कराई गई आपातकालीन लैंडिंग
हाइलाइट्स
- वाशिंगटन डीसी में प्लेन और हेलिकॉप्टर की टक्कर.
- हादसे में 60 यात्रियों के मरने की आशंका.
- रेस्क्यू ऑपरेशन जारी, ट्रंप ने दुख जताया.
वाशिंगटन: अमेरिका की राजधानी वाशिंगटन डीसी में गुरुवार को बड़ा हादसा हुआ है. व्हाइट हाउस के पास एक पैसेंजर प्लेन और हेलिकॉप्टर में भीषण टक्कर हुई है. प्लेन और हेलिकॉप्टर आग का गोला बन गए. देखते ही देखते पोटोमैक नदी में समा गए. प्लेन कंसास सिटी से वाशिंगटन जा रही थी. तभी एयरपोर्ट के पास बीच आसमान में प्लेन ने हेलिकॉप्टर को टक्कर मार दी. इस प्लेन में 60 यात्री और 4 क्रू मेंबर्स सवार थे. इस हादसे के बाद अमेरिका में खलबली मच गई. वॉशिंगटन के रोनाल्ड रिगन इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर सभी फ्लाइट ऑपरेशन बंद हो गए हैं. रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है. अभी तक मरने वालों का आंकड़ा नहीं बताया गया है. मगर अमेरिकी मीडिया में सभी पैसेंजर्स के मरने की आशंका जताई जा रही है.
यह घटना अमेरिकी समयानुसार बुधवार रात की बताई जा रही है. रोनाल्ड रीगन नेशनल एयरपोर्ट पर लैंडिंग के दौरान यह हादसा हुआ. यात्री जेट विमान और हेलिकॉप्टर के टक्कर के बाद पास के पोटोमैक नदी में तलाशी और बचाव अभियान चलाया जा रहा है. वाशिंगटन के पास स्थित एयरपोर्ट से सभी उड़ानें और लैंडिंग रोक दी गई हैं. अमेरिकन एयरलाइंस का कहना है कि हेलिकॉप्टर से टकराने वाले पैसेंजर्स प्लेन में 60 यात्री और चालक दल के 4 सदस्य सवार थे.
डोनाल्ड ट्रंप ने क्या कहा
बहरहाल, इस हादसे पर डोनाल्ड ट्रंप ने दुख जताया है. उन्हें इस हादसे की जानकारी दे दी गई है. अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा,’मैं फर्स्ट रिस्पॉन्डर्स के अविश्वसनीय काम के लिए धन्यवाद देता हूं. मैं स्थिति पर नजर बनाए हुए हूं और जैसे-जैसे नई जानकारी सामने आएगी, बताता रहूंगा.’ वहीं, अमेरिका के गृह सुरक्षा सचिव क्रिस्टी नोएम की मानें तो तलाशी और बचाव प्रयासों के लिए अमेरिकी तटरक्षक बल की टीमें लगी हैं. वहीं,
कहां यह हादसा हुआ
यह हादसा रोनाल्ड रीगन नेशनल एयरपोर्ट के पास आसमान में हुआ. प्लेन लैंडिंग के लिए आ रही थी, तभी आसमान में हेलिकॉप्टर से उसकी टक्कर हो गई. रीगन वाशिंगटन नेशनल एक लोकप्रिय एयरपोर्ट है. रीगन वाशिंगटन नेशनल शहर के दक्षिण-पश्चिम में पोटोमैक नदी के किनारे स्थित है. यह एक लोकप्रिय एयरपोर्ट इसलिए है क्योंकि यह वर्जीनिया में स्थित बड़े डलेस इंटरनेशनल एयरपोर्ट की तुलना में बहुत करीब है.
कैसे हुई प्लेन और हेलिकॉप्टर की टक्कर
प्लेन अमेरिकन एयरलाइंस की ती. अमेरिकन एयरलाइंस की उड़ान 5342 रीगन नेशनल एयरपोर्ट के लिए आ रही थी. इसके रेडियो ट्रांसपोंडर के आंकड़ों के मुताबिक, यह प्लेन पोटोमैक नदी के ऊपर करीब 400 फीट की ऊंचाई और लगभग 140 मील प्रति घंटे (करीब 225 किलोमीटर प्रति घंटे) की रफ्तार से उड़ान भर रही थी. तभी अचानक इसकी ऊंचाई कम होने लगी.देखते ही देखते उसकी टक्कर हेलिकॉरप्टर से हो गई. बताया जा रहा है कि यह अमेरिकी सेना का ब्लैक हॉक हेलिकॉप्टर था.
Washington DC Plane Crash: अमेरिका में पैसेंजर प्लेन और हेलिकॉप्टर में टक्कर, मच गई खलबली, 60 यात्रियों के मरने की आशंका
कितने बजे हादसा
संघीय विमानन प्रशासन (एफएए) ने बताया कि यह टक्कर रात लगभग नौ बजे हुई. जब कंसास के विचिटा से उड़ान भरने वाला विमानएयरपोर्ट के रनवे पर पहुंचते समय एक सैन्य ‘ब्लैक हॉक’ हेलिकॉप्टर से टकरा गया. दुर्घटना के समय हवाई यातायात नियंत्रण टावर से प्राप्त ऑडियो में एक नियंत्रक को यात्री विमान के संदर्भ में हेलिकॉप्टर के पायलट से पूछते हुए सुना गया, ‘पीएटी25 क्या आपके पास सीआरजे दिख रहा है.
कितने लोग सवार थे
इस प्लेन में 70 लोगों के बैठने की क्षमता है. मगर जब यह हादसा हुआ तब इसमें क्रू मेंबर समेत कुल 64 लोग सवार थे. कनाडा में बना बॉम्बार्डियर CRJ-701 ट्विन-इंजन जेट 2004 में बनाया गया था.इस प्लेन को वॉशिंगटन के रोनाल्ड रिगन इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर लैंडिंग करनी थी. यह घटना 13 जनवरी, 1982 को ‘एयर फ्लोरिडा’ के विमान की दुर्घटना की याद दिलाती है जो पोटोमैक में गिर गया था। उस हादसे में 78 लोग मारे गए थे। उस दुर्घटना का कारण खराब मौसम बताया गया था.
Delhi,Delhi,Delhi
January 30, 2025, 10:29 IST
225 KMPH की स्पीड, 400 फीट ऊंचाई और…जानिए US में कैसे टकराए प्लेन-हेलिकॉप्टर
world news, world news today, latest world news, latest news, hindi world news, hindi news today, oxbig news, oxbig news network, oxbig hindi, oxbig hindi news, hindi oxbig, oxbig
English News