Last Updated:July 19, 2025, 07:50 IST
डोनाल्ड ट्रंप को सुर्खियों में रहना पसंद है. अभी हाल ही में उन्होंने अमेरिका के प्रतिष्ठित अखबार वॉल स्ट्रीट जर्नल और रूपर्ट मर्डोक सहित इसके अन्य मालिकों के खिलाफ 83 हजार करोड़ रुपये का मुकदमा ठोका है.
ट्रंप ने एक अमेरिकी अखबार के खिलाफ 83 हजार करोड़ का मुकदमा ठोका है.
Donald Trump News: डोनाल्ड ट्रंप ने अमेरिकी अखबार वॉल स्ट्रीट जर्नल पर मुकदमा मानहानि और उनको बदनाम करने को लेक मुकदमा ठोका है. उन्होंने शुक्रवार को वॉल स्ट्रीट जर्नल और रूपर्ट मर्डोक (Rupert Murdoch) सहित इसके मालिकों पर 83000 करोड़ रुपये का मुकदमा ठोका है. दरअसल, अखबार में 2003 की एक रिपोर्ट छपी थी, जिसमें जेफरी एपस्टीन ने ट्रंप को बर्थ-डे विश किया था. जर्नल की रिपोर्ट में दावा किया गया कि इसमें एक न्यूड महिला सेक्सुअल स्केच था. वहीं, इस विशिंग-कार्ड पर ट्रंप ने सेक्सुअली तरीके से साइन किया था.
ट्रंप ने जर्नल की रिपोर्ट का पुरज़ोर खंडन किया है. साथ ही उन्होंने न्यूज़ कॉर्प के संस्थापक मर्डोक को चेतावनी दी थी कि वह उन पर मुकदमा करने की योजना बना रहे हैं. ट्रंप ने इसी वादे को पूरा करते हुए शुक्रवार को इस अखबार के खिलाफ 10 अरब डॉलर यानी कि 83 हजार करोड़ रुपये का हर्जाना ठोका है. ट्रंप ने शुक्रवार सुबह ट्रुथ सोशल पर एक लंबा चौड़ा पोस्ट लिखा. उस पोस्ट का छोटा हिस्सा ये रहा कि, ‘मैं रूपर्ट मर्डोक और उसके ‘कूड़े के ढेर’ अखबार, डब्ल्यूएसजे के खिलाफ अपने मुकदमे में उनकी गवाही का बेसब्री से इंतज़ार कर रहा हूं. यह एक दिलचस्प अनुभव होगा!!!’

दीप राज दीपक 2022 में न्यूज़18 से जुड़े. वर्तमान में होम पेज पर कार्यरत. राजनीति और समसामयिक मामलों, सामाजिक, विज्ञान, शोध और वायरल खबरों में रुचि. क्रिकेट और मनोरंजन जगत की खबरों में भी दिलचस्पी. बनारस हिंदू व…और पढ़ें
दीप राज दीपक 2022 में न्यूज़18 से जुड़े. वर्तमान में होम पेज पर कार्यरत. राजनीति और समसामयिक मामलों, सामाजिक, विज्ञान, शोध और वायरल खबरों में रुचि. क्रिकेट और मनोरंजन जगत की खबरों में भी दिलचस्पी. बनारस हिंदू व… और पढ़ें
global politics, world politics, politics news, hindi news, latest hindi news, hindi news today, latest hindi news, oxbig, oxbig news, oxbig news network, oxbig news hindi, hindi oxbig, oxbig hindi
English News