Last Updated:March 01, 2025, 18:20 IST
Zelenskyy Trump Clash: डोनाल्ड ट्रंप और वोलोडिमिर जेलेंस्की की ओवल ऑफिस में बहस ने दुनिया का ध्यान खींचा है. ट्रंप ने जेलेंस्की पर अमेरिका का सम्मान न करने का आरोप लगाया, जबकि जेलेंस्की ने कई बार अमेरिका को धन्…और पढ़ें
वोलोडिमिर जेलेंस्की और
डोनाल्ड ट्रंप के बीच व्हाइट हाउस में तीखी बहस हो गई. (रॉयटर्स)
हाइलाइट्स
- ट्रंप और जेलेंस्की की बहस ने दुनिया का ध्यान खींचा.
- जेलेंस्की ने 18 घंटे से अमेरिका को धन्यवाद कहा.
- ट्रंप ने जेलेंस्की पर तीखा रुख अपनाया.
न्यूयॉर्क. ओवल ऑफिस में डोनाल्ड ट्रंप के साथ वोलोडिमिर जेलेंस्की की बहस ने पूरी दुनिया में छाई हुई है. सोशल मीडिया से लेकर अलग-अलग देशों में इसी की चर्चा हो रही है कि कैसे दोनों नेताओं के बीच बातचीत नोकझोंक में बदल गई. इसमें एक मुद्दा अमेरिका का सम्मान नहीं करना भी है. दरअसल, ट्रंप और उपराष्ट्रपति जे.डी. वेंस ने जेलेंस्की पर आरोप लगाया है कि उन्होंने अमेरिका से मिलने वाली मदद के लिए उन्हें धन्यवाद नहीं कहा, लेकिन सीएनएन की रिपोर्ट कहती है कि जेलेंस्की ने कम-से-कम 33 बार अमेरिका को शुक्रिया कहा.
ज़ेलेंस्की ने फरवरी 2022 में बड़े पैमाने पर आक्रमण की शुरुआत के बाद से बार-बार अमेरिका के लिए आभार जाहिर किया है, जिसमें उन्होंने ट्रंप, राष्ट्रपति जो बाइडन, दोनों दलों के कांग्रेस के सदस्यों, अमेरिकी रक्षा कंपनियों और उनके कर्मचारियों के साथ-साथ अमेरिकी लोगों को भी धन्यवाद दिया है.
वहीं, यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोडिमिर जेलेंस्की भी अमेरिका से लौटने के बाद अमेरिका को शुक्रिया कह रहे हैं. इसके साथ ही उन्होंने उन सभी को धन्यवाद कहा है, जिसने यूक्रेन का समर्थन किया है. जेलेंस्की पिछले करीब 18 घंटे से लगातार सोशल मीडिया पर एक्टिव हैं और विश्व नेताओं को उनके सपोर्ट के लिए थैंक्स लिख रहे हैं. ओवल ऑफिस में अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और उपराष्ट्रपति जे.डी. वेंस के साथ कहासुनी के बाद व्हाइट हाउस से रवाना होने के बाद यूक्रेन के समर्थन के लिए ट्रंप और अमेरिका को धन्यवाद कहा.
ओवल ऑफिस में शुक्रवार को बैठक के दौरान ट्रंप ने जेलेंस्की के प्रति तीखा रुख दिखाते हुए उनपर “लाखों लोगों का जीवन खतरे में डालने” का आरोप लगाया और कहा कि उनकी कार्रवाई से तीसरा विश्व युद्ध छिड़ सकता था. इसके जवाब में जेलेंस्की अमेरिका के साथ महत्वपूर्ण खनिज समझौते पर हस्ताक्षर किए बिना व्हाइट हाउस से रवाना हो गए. व्हाइट हाउस से जाने के कुछ ही मिनट बाद, जेलेंस्की ने ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा, “धन्यवाद अमेरिका, आपके समर्थन के लिए धन्यवाद, इस यात्रा के लिए धन्यवाद. अमेरिकी राष्ट्रपति, कांग्रेस और अमेरिकी लोगों का धन्यवाद. यूक्रेन को न्यायपूर्ण और स्थायी शांति की जरूरत है, और हम बस उसी के लिए काम कर रहे हैं.”
March 01, 2025, 18:20 IST
ट्रंप को तो चिढ़ाने लगे जेलेंस्की, 18 घंटे से लगातार कह रहे बस एक ही बात
global politics, world politics, politics news, hindi news, latest hindi news, hindi news today, latest hindi news, oxbig, oxbig news, oxbig news network, oxbig news hindi, hindi oxbig, oxbig hindi
English News