यूक्रेन को भनक तक नहीं लगी, ट्रंप ने कर दिया खेला! जेलेंस्‍की बोले- ये खतरनाक

Must Read

Last Updated:February 02, 2025, 09:39 IST

Russia Ukraine War: डोनाल्ड ट्रंप रूस-यूक्रेन जंग रुकवाने की कोशिश में हैं, लेकिन यूक्रेन के राष्ट्रपति जेलेंस्की इसे खतरनाक मानते हैं क्योंकि यूक्रेन को वार्ता में शामिल नहीं किया गया है. पुतिन और ट्रंप एक दूस…और पढ़ें

रूस-यूक्रेन जंग तीन साल से जारी है. (News18)

हाइलाइट्स

  • ट्रंप रूस-यूक्रेन युद्ध रोकने की कोशिश में हैं.
  • ट्रंप ने अपनी कवायदों में जेलेंस्की को शामिल तक नहीं किया.
  • ट्रंप ने छह महीने में युद्ध खत्म करने का वादा किया है.

Russia Ukraine War: डोनाल्‍ड ट्रंप ने हाल ही में यह बयान दिया कि उनका प्रशासन रूस-यूक्रेन जंग रुकवाने के लिए बड़ी तेजी से काम कर रहा है. ऐसे में उम्‍मीद लगने लगी कि इजरायल-हमास जंग की तर्ज पर यूरोप में फैली अशांति भी खत्‍म हो जाएगी. ट्रंप के इरादों पर यूक्रेन के राष्‍ट्रपति वोलोडिमिर ज़ेलेंस्की बट्टा लगाते हुए नजर आ रहे हैं. दरअसल, अमेरिका-रूस वार्ता में यूक्रेन को शामिल नहीं किया गया है. यह बात यूक्रेन को नागवार गुजर रही है. लिहाजा उन्‍होंने यूक्रेन के बिना युद्ध विराम के प्रयासों को खतरनाक करार दिया.

न्‍यूज एजेंसी एसोसिएटेड प्रेस से बातचीत के दौरान राष्ट्रपति वोलोडिमिर ज़ेलेंस्की ने शनिवार को कहा कि युद्ध में इस वक्‍त यूक्रेन ने बढ़त बनाई हुई है. यही वजह है कि युद्ध विराम वार्ता में रूस शामिल नहीं होना चाहता है या किसी भी तरह की रियायतों पर चर्चा नहीं करना चाहता है. उन्होंने कहा कि अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के साथ बातचीत के मेज पर उनके ऊर्जा और बैंकिंग प्रणाली पर लगे प्रतिबंधों पर चर्चा कर सकते हैं. ट्रंप की कोशिश होगी कि रूस को और अधिक प्रतिबंध की बात कहकर उन्‍हें बताया जाए कि वो युद्ध विराम पर नहीं माने तो अमेरिका युद्ध में यूक्रेन की ऐसे ही मदद करता रहेगा.

‘हम ट्रंप प्रशासन के संपर्क में’
कीव में एक घंटे यह इंटरव्‍यू चला. इस दौरान ट्रंप-पुतिन की पुरानी दोस्‍ती पर जेलेंस्‍की ने कहा कि उनके अपने संबंध हो सकते हैं, लेकिन हमारे बिना यूक्रेन के बारे में बात करना सभी के लिए खतरनाक है. हमारी टीम ट्रम्प प्रशासन के संपर्क में है, लेकिन वे चर्चाएं सामान्य स्तर पर हैं. मेरा मानना है कि अधिक डिटेल्‍ड एग्रिमेंट के लिए जल्द ही आमने-सामने की बैठकें होंगी. हमें इस पर और काम करने की जरूरत है. जेलेंसकी ने कहा कि दूसरी बार राष्‍ट्रपति बनने के बाद ट्रंप का फोकस फिलहाल घरेलू मुद्दों पर है. रूस और यूक्रेन के बीच युद्ध फरवरी 2022 से जारी है. ट्रम्प ने राष्‍ट्रपति बनने के बाद अगले छह महीने के भीतर इस युद्ध का अंत करने का वादा किया है. हालांकि अभी यह स्‍पष्‍ट नहीं कि युद्ध को कैसे खत्‍म किया जाएगा.

homeworld

यूक्रेन को भनक तक नहीं लगी, ट्रंप ने कर दिया खेला! जेलेंस्‍की बोले- ये खतरनाक

world news, world news today, latest world news, latest news, hindi world news, hindi news today, oxbig news, oxbig news network, oxbig hindi, oxbig hindi news, hindi oxbig, oxbig

English News

- Advertisement -

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -

Latest Article

- Advertisement -