Vivek Ramaswamy in Governor Election : भारतीय मूल के अमेरिकी उद्यमी और ट्रंप के कट्टर समर्थकों में से एक विवेक रामास्वामी ने अमेरिका के ओहियो राज्य के गवर्नर पद से चुनाव लड़ने की घोषणा की है. अगर वह यह चुनाव जीत जाते हैं, तो संयुक्त राज्य अमेरिका में भारतीय मूल के तीसरे गवर्नर बन जाएंगे. इससे पहले बॉबी जिंदल लुईसियाना की और निक्की हेली साउथ कैरोलिना की गवर्नर रह चुकीं हैं. ओहियो में अपने चुनावी भाषणों के कारण रामास्वामी की लोकप्रियता काफी बढ़ी है. अपने चुनावी वादों में उन्होंने राज्य में इनकम टैक्स और प्रॉपर्टी टैक्स खत्म करने का ऐलान किया है.
विवेक को मिला ट्रंप और मस्क का समर्थन
अमेरिका के राष्ट्रपति चुनाव के दौरान विवेक रामास्वामी ने डोनाल्ड ट्रंप को अपना पूरा समर्थन दिया था. वहीं, अब विवेक रामास्वामी को ओहिया के गवर्नर पद की चुनावी लड़ाई में अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और ट्रंप के सहयोगी और डिपार्टमेंट ऑफ गवर्मेंट एफिशिएंसी के प्रमुख एलन मस्क का समर्थन मिला है.
ट्रंप ने सोशल मीडिया पर लिखा, “विवेक युवा, मजबूत और होशियार है. वह ओहियो के बेहतरीन गवर्नर बनेंगे और जनता को कभी निराश नहीं करेंगे. उन्हें मेरा पूरा समर्थन है.” वहीं, अरबपति एलन मस्क ने भी रामास्वामी को शुभकामनाएं देते हुए कहा, “गुड लक, आपको मेरा पूरा समर्थन है!”
I am honored to officially announce my candidacy to serve as the next Governor of Ohio. pic.twitter.com/HFIR3dLspe
— Vivek Ramaswamy (@VivekGRamaswamy) February 24, 2025
भारत से विवेक का है गहरा संबंध
39 साल के भारतीय मूल के अमेरिकी उद्यमी विवेक रामास्वामी का भारत के साथ गहरा संबंध है. विवेक के माता-पिता केरल राज्य के पालक्काडड जिले के रहने वाले हैं. जो काफी समय पहले अमेरिका शिफ्ट हो गए थे.
ओहिया की चुनावी जंग
संयुक्त राज्य अमेरिका का राज्य ओहियो पहले डेमोक्रेटिक पार्टी का गढ़ हुआ करता था, लेकिन पिछले कुछ सालों में यहां रिपब्लिकन्स का डंका बजा है. ओहियो के चुनावी भाषणों के बाद विवेक रामास्वामी की लोकप्रियता में काफी इजाफा हुआ है. गवर्नर पद के चुनाव में विवेक को अटॉर्नी जनरल डेव योस्ट और ब्लैक एंटरप्रन्योर हीदर हिल के खिलाफ रिपब्लिकन प्राइमरी में मुकाबला करना होगा. वहीं, चुनावी मैदान में रामास्वामी के सामने डेमोक्रेटिक उम्मीदवार के तौर पर डॉ. एमी एक्टन खड़ी हैं.
चुनाव में वादे और भविष्य की रणनीति
गवर्नर पद के लिए चुनाव लड़ रहे विवेक रामास्वामी ने अपनी सभाओं में राज्य से इनकम टैक्स और प्रॉपर्टी टैक्स को खत्म करने की बात कही है. उन्होंने कहा, “यह आपकी मेहनत की कमाई है. सरकार का इस पर कोई अधिकार नहीं होना चाहिए. अगर आपके पास जमीन है, तो यह सरकार की लीज जैसी नहीं होनी चाहिए.”
world news, world news today, latest world news, latest news, hindi world news, hindi news today, oxbig news, oxbig news network, oxbig hindi, oxbig hindi news, hindi oxbig, oxbig
English News