DOGE से एलन मस्क ने निकाला था? विवेक रामास्वामी ने इस्तीफे के बाद पहली बार तोड़ी चुप्पी, बता दी सच्चाई

0
8
DOGE से एलन मस्क ने निकाला था? विवेक रामास्वामी ने इस्तीफे के बाद पहली बार तोड़ी चुप्पी, बता दी सच्चाई

Agency:फर्स्टपोस्ट.कॉम

Last Updated:January 28, 2025, 18:29 IST

विवेक रामास्वामी ने डोनाल्ड ट्रंप के राष्ट्रपति बनते ही DOGE से इस्तीफा दिया था. उन्होंने एलन मस्क के साथ मतभेद की अटकलों को खारिज किया और ओहायो गवर्नर बनने की योजना का संकेत दिया.

विवेक रामास्वामी ने DOGE से निकाले जाने की बातों पर सफाई दी. (AP)

हाइलाइट्स

  • विवेक रामास्वामी ने DOGE से इस्तीफा दिया था
  • रामास्वामी ने कहा कि एलन मस्क के साथ कोई मतभेद नहीं है
  • रामास्वामी ओहायो गवर्नर बनने की योजना बना रहे हैं

वॉशिंगटन: भारतीय मूल के अमेरिकी बिजनेसमैन विवेक रामास्वामी ने डोनाल्ड ट्रंप के राष्ट्रपति बनते ही डिपाटमेंट ऑफ गवर्नमेंट एफिशिएंसी (DOGE) से इस्तीफा दिया था. इसे लेकर कई तरह की अटकलें लग रही थीं. सवाल उठ रहा था कि क्या रामास्वामी को डोनाल्ड ट्रंप या एलन मस्क ने ही बाहर का रास्ता दिखा दिया था? इसे लेकर अब विवेक रामास्वामी ने सफाई दी है. रामास्वामी ने कहा कि उनका टेस्ला के मालिक एलन मस्क के साथ कोई मतभेद नहीं है. विवेक रामास्वामी ने कहा कि दोनों के पास DOGE चलाने के लिए ‘अलग और पूरक दृष्टिकोण’ थे और वे दोनों का एक ही लक्ष्य था.

एलन मस्क की तारीफ करते हुए, विवेक रामास्वामी ने कहा कि DOGE का नेतृत्व करने के लिए उनसे बेहतर कोई नहीं हो सकता. उनके और मस्क के बीच दरार की अटकलों पर, विवेक रामास्वामी ने कहा, ‘मुझे लगता है कि यह गलत है. लेकिन मैं यह कहूंगा कि हमारे पास अलग और पूरक दृष्टिकोण थे. मैं संवैधानिक कानून और विधायी दृष्टिकोण पर अधिक ध्यान केंद्रित करता था. वे तकनीकी दृष्टिकोण पर अधिक ध्यान केंद्रित करते थे, जो भविष्य का दृष्टिकोण है.’

एलन मस्क की कर रहे तारीफ

रामास्वामी ने आगे कहा, ‘जब आप संवैधानिक पुनरुद्धार की बात करते हैं, तो यह केवल संघीय सरकार के माध्यम से नहीं किया जाता है. यह संघवाद के माध्यम से किया जाता है, जहां राज्य भी नेतृत्व करते हैं. तकनीकी और डिजिटल दृष्टिकोण के साथ नेतृत्व करने के लिए एलन मस्क से बेहतर कोई नहीं है.’

क्या एलन मस्क ने उन्हें निकाला, इस पर विवेक रामास्वामी ने कहा, ‘नहीं, हमने आपसी चर्चा की थी. हम एक ही पृष्ठ पर हैं. विभाजित करो और जीत हासिल करो. देश को बचाने में, यह ऊपर से नीचे या नीचे से ऊपर तक एक व्यक्ति का शो नहीं है. यह सब कुछ है. और यही मैं समर्थन करता हूं.’

ओहायो के बनेंगे गवर्नर?

विवेक रामास्वामी ने ओहायो गवर्नर की बोली का भी संकेत दिया और कहा कि जल्द ही एक घोषणा होगी. उन्होंने कहा, ‘वास्तविकता यह है कि मैं बहुत जल्द एक निर्वाचित पद की दौड़ में आने वाला हूं. हम जल्द ही एक घोषणा करेंगे. पिछले 20 वर्षों में, सिलिकॉन वैली अमेरिकी अर्थव्यवस्था के अग्रणी किनारे पर थी. मुझे लगता है कि अगले 20 वर्षों के लिए ओहायो रिवर वैली अमेरिकी अर्थव्यवस्था के अग्रणी किनारे पर हो सकती है.’

homeworld

DOGE से एलन मस्क ने निकाला था? विवेक रामास्वामी ने इस्तीफे के बाद तोड़ी चुप्पी

world news, world news today, latest world news, latest news, hindi world news, hindi news today, oxbig news, oxbig news network, oxbig hindi, oxbig hindi news, hindi oxbig, oxbig

English News

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here