बिहार की कोसी बन गई अमेरिका की लानो नदी, 82 को निगल गई, लापता लोगों की तो गिनती ही नहीं …

Must Read

Agency:एजेंसियां

Last Updated:July 07, 2025, 13:01 IST

USA Texas Flash Flood Pictures: आपने अपने देश में बिहार में हर साल कोसी नदी में आने वाली बाढ़ की तस्वीरें देखी होंगी. आजकल कुछ ऐसा ही नजारा टेक्सस में लानो नदी दिखा रही है. इस इलाके में ऐसी भीषण बाढ़ आई है कि आप ये नजारा देखकर घबरा जाएंगे.

अमेरिका के टेक्सस में आई अचानक बाढ़ ने यहां पर कोहराम मचा रखा है. इससे संबंधित घटनाओं में अब तक कम से कम 82 लोगों की मौत हो गई है. स्थानीय अधिकारियों ने बताया कि जान गंवाने वालों में गर्मी की छुट्टियों में आयोजित शिविर में भाग ले रहे कई बच्चे भी शामिल हैं.

Texas flash flood, usa flash flood, llano river, USA Texas Flash Flood Pictures

इलाके में बचाव अभियान जारी है तथा मृतकों की संख्या और बढ़ने की आशंका है. टेक्सस के गवर्नर ग्रेग एबॉट ने बताया कि राज्य में 41 लोग लापता हैं. गवर्नर एबॉट ने चेतावनी दी कि मंगलवार तक भारी बारिश जारी रहने की संभावना है जिससे बाढ़ का खतरा और बढ़ सकता है.

Texas flash flood, usa flash flood, llano river, USA Texas Flash Flood Pictures

केर काउंटी के शेरिफ लैरी लीथा ने बताया कि हिल कंट्री क्षेत्र में खोजकर्ताओं को 28 बच्चों सहित 68 लोगों के शव मिले हैं. राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने 6 जुलाई 2025 को टेक्सस के केर काउंटी को डिजास्टर जोन घोषित कर दिया है. उन्होंने डिजास्टर डिक्लेरेशन पर हस्ताक्षर किए, जहां भारी बारिश और भयंकर बाढ़ ने लगभग 67 लोगों की जान ले ली.

Texas flash flood, usa flash flood, llano river, USA Texas Flash Flood Pictures

रॉयटर्स के मुताबिक केर काउंटी में मरने वालों की संख्या 59 थी, जिसमें 21 बच्चे शामिल थे. डिजास्टर जोन घोषित होने के बाद इलाके में फेडरल इमरजेंसी मैनेजमेंट एजेंसी को सक्रिय किया गया, जो टेक्सस के प्राथमिक आपातकालीन कर्मियों को संसाधन उपलब्ध करा रही है.

Texas flash flood, usa flash flood, llano river, USA Texas Flash Flood Pictures

ट्रंप ने अपनी सोशल मीडिया साइट ट्रुथ सोशल पर जानकारी दी है कि टेक्सस अकल्पनीय त्रासदी से गुजर रहा है. यहां कई लोगों की जान गई और कई लापता हैं. ऐसे में ट्रंप प्रशासन राज्य और स्थानीय नेताओं के साथ मिलकर काम कर रहा है. उन्होंने आगे कहा कि होमलैंड सिक्योरिटी सचिव क्रिस्टी नोएम कल गवर्नर ग्रेग एबॉट के साथ मौके पर थीं, जो अपने राज्य के लोगों की मदद के लिए कड़ा प्रयास कर रहे हैं.

Texas flash flood, usa flash flood, llano river, USA Texas Flash Flood Pictures

शनिवार तक यूएस कोस्ट गार्ड और टेक्सस की 20 से ज्यादा एजेंसियों के 1000 से ज्यादा प्रथम आपातकालीन कर्मियों ने केर काउंटी में 850 से अधिक लोगों को बचाया. होमलैंड सिक्योरिटी विभाग ने कहा कि कोस्ट गार्ड के हेलीकॉप्टर और विमान बचाव कार्य में जुटे हैं.

Texas flash flood, usa flash flood, llano river, USA Texas Flash Flood Pictures

केर काउंटी शेरिफ लैरी लेथा ने बताया कि ग्वाडालूप नदी के किनारे स्थित कैंप मिस्टिक, एक लड़कियों के लिए क्रिश्चियन समर कैंप, से 11 बच्चियाँ और एक काउंसलर लापता हैं. शुक्रवार को भारी बारिश के कारण नदी का जलस्तर 45 मिनट में 26 फीट बढ़ गया, जिससे भयंकर बाढ़ आई.

बचाव कार्यों में ड्रोन, हेलीकॉप्टर और हाई-वाटर वाहनों का उपयोग हो रहा है, लेकिन रविवार को और बारिश ने मुश्किलें बढ़ा दीं. नेशनल वेदर सर्विस ने गुरुवार से चेतावनी जारी की थी, फिर भी कैंप मिस्टिक जैसे शिविरों को समय पर खाली नहीं कराया गया, जिसकी आलोचना हो रही है. गवर्नर एबॉट ने रविवार को प्रेयर डे घोषित किया और कहा कि हर लापता व्यक्ति को खोजने के लिए प्रयास जारी रहेंगे.

homeworld

बिहार की कोसी बन गई अमेरिका की लानो नदी, 82 को निगल गई, लापता की गिनती नहीं

global politics, world politics, politics news, hindi news, latest hindi news, hindi news today, latest hindi news, oxbig, oxbig news, oxbig news network, oxbig news hindi, hindi oxbig, oxbig hindi

English News

- Advertisement -

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -

Latest Article

- Advertisement -