वॉशिंगटन. अमेरिका में होने वाले राष्ट्रपति चुनाव को लेकर सरगर्मी तेज हो चुकी है. 5 नवंबर को होने वाले चुनाव को लेकर प्रचार अभियान अपने अंतिम चरण में पहुंच चुका है. सत्तारूढ़ डेमोक्रेट की ओर से कमला हैरिस चुनाव मैदान में हैं, जबकि रिपब्लिकन की ओर से डोनाल्ड ट्रंप उन्हें चुनौती दे रहे हैं. मतदान से महज कुछ दिन पहले ही एक सर्वे में चौंकाने वाली बात सामने आई है. भारतवंशी वोटर्स के रवैये में ऐतिहासिक बदलाव देखा गया है. सर्वे में भारतवंशी वोटरों के बीच जहां कमला हैरिस की पकड़ ढीली पड़ती दिख रही है तो वहीं डोनाल्ड ट्रंप मजबूत हुए हैं. जेंडर डिफरेंस के साथ ही अमेरिका में पैदा हुए भारतीय मूल के वोटर्स और अन्य भारतवंशी मतदाताओं के राजनीतिक रुझान में भी अंतर देखा गया है.
FIRST PUBLISHED : October 30, 2024, 17:19 IST
global politics, world politics, politics news, hindi news, latest hindi news, hindi news today, latest hindi news, oxbig, oxbig news, oxbig news network, oxbig news hindi, hindi oxbig, oxbig hindi
English News