Last Updated:May 04, 2025, 23:46 IST
अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने एक बार फिर से कनाडा को अमेरिका का 51वां राज्य बनाने की बात कही है. ट्रंप ने कहा कि इसके लिए सैनिक कार्रवाई की जरूरत नहीं पड़ेगी.
डोनाल्ड ट्रंप ने फिर कनाडा को अमेरिका का ‘51वां राज्य’ बनाने की बात कही.(Image:PTI)
हाइलाइट्स
- ट्रंप ने कनाडा को 51वां राज्य बनाने की बात कही.
- ट्रंप ने सैन्य कार्रवाई की आवश्यकता से इनकार किया.
- ट्रंप ने तीसरे कार्यकाल की दौड़ में शामिल होने की संभावना खारिज की.
वाशिंगटन. अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने इस आशंका से इनकार किया है कि कनाडा को 51वां राज्य बनाने के लिए सैन्य कार्रवाई की आवश्यकता होगी. ट्रंप ने एक साक्षात्कार में यह भी कहा कि व्हाइट हाउस के लिए तीसरे कार्यकाल की दौड़ में उनके शामिल होने की संभावना नहीं है. साथ ही ट्रंप ने उपराष्ट्रपति जेडी वेंस या उनके अन्य किसी करीबी नेता के 2028 की राष्ट्रपति पद की दौड़ में शामिल होने की अटकलों को भी खारिज किया.
राष्ट्रपति पद संभालने के 100 दिन पूरे होने के बाद एनबीसी को दिए साक्षात्कार में ट्रंप ने अमेरिका में अवैध रूप से रह रहे लोगों को उनके देश निर्वासित किए जाने से जुड़े सवालों पर कहा कि वह संविधान के अनुसार ही काम कर रहे हैं. रविवार को प्रसारित साक्षात्कार में ट्रंप ने स्पष्ट किया कि वह चुनाव के दौरान अमेरिकी मतदाताओं से किए गए वादों से पीछे नहीं हट रहे हैं. आलोचकों का दावा है कि ट्रंप अमेरिका में संवैधानिक प्रक्रिया को कमजोर कर रहे हैं.
सबसे उल्लेखनीय रूप से, वे अल साल्वाडोर के किल्मर अब्रेगो गार्सिया के मामले का हवाला देते हैं, जो मैरीलैंड में रह रहा था. उसे गलती से अल साल्वाडोर भेज दिया गया और बिना किसी संचार के जेल में डाल दिया गया. ट्रंप का कहना है कि अब्रेगो गार्सिया एक हिंसक अंतरराष्ट्रीय गिरोह का हिस्सा है. हालांकि, उच्चतम न्यायालय ने आदेश दिया है कि प्रशासन को अब्रेगो गार्सिया को अमेरिका वापस लाने के लिए कदम उठाने चाहिए.
Viral: खूबसूरत महिलाओं को अमेरिकियों के पास भेजें… भारत से बचने के लिए नवाज शरीफ के करीबी की अजीबोगरीब सलाह
ट्रंप ने कहा कि वह ‘पृथ्वी के कुछ सबसे बुरे, सबसे खतरनाक लोगों’ को निर्वासित करने के लिए प्रयास कर रहे हैं, लेकिन अदालतें उनके रास्ते में आ रही हैं. राष्ट्रपति ने बार-बार चेतावनी दी है कि वह कनाडा को ‘51वां राज्य’ बनाना चाहते हैं. कनाडा के नवनिर्वाचित प्रधानमंत्री मार्क कार्नी के साथ मंगलवार को व्हाइट हाउस में अपनी बैठक से पहले, ट्रंप अपने इस दावे पर जोर दे रहे हैं, जिससे कनाडा के लोगों में रोष है. ट्रंप ने हालांकि एनबीसी को बताया कि यह ‘लगभग असंभव’ है कि कनाडा को 51वां राज्य बनाने के लिए अमेरिका को सैन्य बल का उपयोग करने की आवश्यकता होगी.
world news, world news today, latest world news, latest news, hindi world news, hindi news today, oxbig news, oxbig news network, oxbig hindi, oxbig hindi news, hindi oxbig, oxbig
English News