Last Updated:January 21, 2025, 12:23 IST
JD Vance Indian Food: जेडी वैंस अमेरिका के 50वें उपराष्ट्रपति बने. उनकी पत्नी ऊषा, पहली भारतीय मूल की अमेरिका की द्वितीय महिला हैं. शपथ के दौरान वह अपने पति के साथ थीं. वैंस ने शादी से पहले ऊषा को इंप्रेस करने …और पढ़ें
जेडी वैंस का भारतीय खाने की तारीफ का वीडियो सामने आया है.
हाइलाइट्स
- जेडी वैंस अमेरिका के उपराष्ट्रपति बने हैं
- उन्होंने भारतीय खाने की जमकर तारीफ की थी
- उन्होंने बताया कि अपनी पत्नी को इंप्रेस करने के लिए उन्होंने क्या किया था
वॉशिंगटन: जेडी वैंस अमेरिका के 50वें उपराष्ट्रपति बन गए हैं. यूएस कैपिटल में शपथ के दौरान उनकी पत्नी ऊषा वैंस गोद में बेटी और एक हाथ में बाइबल लिए उनके बगल में खड़ी थीं. जेडी वैंस के उपराष्ट्रपति बनते ही, ऊषा वैंस पहली भारतीय मूल की और हिंदू महिला हैं, जो अमेरिका की दूसरी महिला बनी हैं. जेडी वैंस ने 2014 में ऊषा से शादी की थी. दोनों के तीन बच्चे इवान, विवेक और मिराबेल हैं. लेकिन जेडी वैंस का एक वीडियो सामने आया है, जिसमें वह भारतीय खाने की तारीफ कर रहे हैं. साथ ही बताते हैं कि कैसे उन्होंने ऊषा को इंप्रेस करने के लिए पहली बार शाकाहारी भोजन बनाया, जिसे लेकर उन्हें आज तक पछतावा होता है. साथ ही वह भारतीय खाने को सबसे बेहतरीन शाकाहारी भोजन मानते हैं.
जेडी वैंस ने जो रोगन के पॉडकास्ट में इसकी पूरी कहानी बताई थी. दरअसल दोनों लोग नकली फूड और नकली मांस पर बात कर रहे थे. जो रोगन इस दौरान कहते हैं, ‘जिस तरह नकली मांस बनाया जाता है उसके बारे में लोगों को जानना चाहिए. प्लांट बेस्ड मीट बनाया जा रहा है. यह पूरी तरह से प्रोसेस्ड कचरा है. आपको अगर सब्जी या शाकाहारी चीजें खाने का ही शौक है तो आपको भारतीय भोजन खाना चाहिए. वे बेहद स्वादिष्ट होते हैं.’ इतना सुनते ही जेडी वैंस ठहाका लगाकर हंसने लगते हैं और कहते हैं कि मैंने एक भारतीय से शादी की है. भारतीय बेहद अच्छा शाकाहारी खाना बनाते हैं.
ऊषा के प्यार में पागल थे वैंस
जेडी वैंस इस दौरान आगे उस समयकी बात बताते हैं जब वह पहली बार ऊषा वैंस को डेट कर रहे थे. वह कहते हैं, ‘मुझे कोई आइडिया नहीं था कि शाकाहारी लोग क्या खाते हैं. मैं ओहायो से आने वाला आदमी हूं जो बिना मीट के भोजन को पूरा नहीं मानता. लेकिन मैं ऊषा के प्यार में पागल था और उन्हें इंप्रेस करना चाहता था.’ उषा और जेडी वैस की मुलाकात तब हुई थी जब वे दोनों येल लॉ स्कूल में छात्र थे. वैंस ने आगे बताया कि आखिर उन्होंने ऊषा को इंप्रेस करने के लिए क्या बनाया था.
ऊषा वैंस के लिए क्या बनाया था खाना
जेडी वैंस ने आगे कहा, ‘मैंने ऊषा के लिए जो खाना बनाया उस पर मुझे गर्व नहीं है. मैंने क्रिसेंट रोल्स पर कच्ची ब्रोकली रखी और उसके ऊपर हरी सब्जियां डाली और उसे ओवन में 45 मिनट पकाया. यह बेहद बेकार था. यह मेरा शाकाहारी पिज्जा था.’ इस पर जो रोगन उनसे पूछते हैं कि क्या आपने कोई रेसेपी देखना जरूरी नहीं समझा? तब वैंस कहते हैं, ‘मुझे लगा शाकाहरी खाना ऐसा ही होता होगा, जिसमें दूध से बनी चीजें और सब्जियां होती होंगी. लेकिन असल में यह काफी अच्छा होता है. आपको आगर शाकाहारी भोजन खाना है तो पनीर और चावल के विकल्प हैं.’
New Delhi,New Delhi,Delhi
January 21, 2025, 12:21 IST
भारतीय लड़की के प्यार में पागल थे US उपराष्ट्रपति, किया था पछताने वाला काम
global politics, world politics, politics news, hindi news, latest hindi news, hindi news today, latest hindi news, oxbig, oxbig news, oxbig news network, oxbig news hindi, hindi oxbig, oxbig hindi
English News