Last Updated:March 01, 2025, 23:25 IST
US Missile News अमेरिका ने चीन की एयर पावर का मुकाबला करने के लिए AIM-260A जॉइंट एडवांस्ड टैक्टिकल मिसाइल (JATM) तैयार की है. यह मिसाइल एडवांस गाइडेंस और स्टील्थ ताकत से लैस है.
अमेरिका ने AIM 260A मिसाइल को एडवांस फीचर्स से लैस किया है.
हाइलाइट्स
- अमेरिका ने AIM-260A मिसाइल तैयार की.
- AIM-260A मिसाइल एडवांस गाइडेंस और स्टील्थ से लैस है.
- AIM-260A मिसाइल F-22 और F-35 में फिट होगी.
वॉशिंगटन. अमेरिका और चीन के बीच ग्लोबल पावर बनने की जंग हमेशा से जारी है. बात अर्थव्यवस्था की हो या हथियारों की, दोनों ही देशों में एक-दूसरे से आगे निकलने की होड़ मची है. इसी के मद्देनजर अमेरिकी एयर फोर्स ने चीन के एयर पावर का मुकाबला करने के लिए एक बेहद घातर मिसाइल तैयार की है. नई AIM-260A जॉइंट एडवांस्ड टैक्टिकल मिसाइल (JATM) आसमान में लड़ी जानी वाली किसी भी जंग को बदलने की ताकत रखती है. इसकी वजह है मिसाइल की मार करने की रेंज, एडवांस गाइडेंस और स्टील्थ ताकत. यह तब हो रहा है जब चीन की हवाई शक्ति में लागातार इजाफा हो रहा है और आकाश में कौन किससे बेहतर है? इसे साबित करने के लिए दोनों देशों में संघर्ष तेज हो चुका है.
पिछले महीने, द वॉर ज़ोन ने अपनी एक रिपोर्ट में कहा था कि अमेरिकी वायु सेना ने हाल ही में जारी AIM-260A JATM की प्रामाणिकता की पुष्टि की है. और अब यह दुनिया के सामने पूरी तरह से जाहिर हो चुका है. AIM-120 AMRAAM के समान आकार के बावजूद, इस मिसाइल की रेंज अधिक है और यह अमेरिकी मिलिट्री सर्विस में AIM-120 AMRAAM की जगह लेने के लिए तैयार है. अमेरिकी नेवी इंडस्ट्री डे ब्रीफिंग में शामिल, JATM अत्यधिक गोपनीय है, और इसके टेक्निकल और प्रोग्रैमेटिक डिटेल काफी सीक्रेट रखे गए हैं. हालांकि, माना जाता है कि इसमें एडवांस प्रोपल्शन सिस्टम, मल्टी-मोड गाइडेंस टेक्नोलॉजी और विभिन्न स्रोतों जैसे कि ग्राउंड रडार और सैटेलाइट से गाइडेंस हासिल करने की ताकत है.
AIM-260A की रेंज के बारे में सार्वजनिक रूप से उपलब्ध जानकारी कम है, लेकिन नेवल न्यूज़ ने बताया है कि हाल ही में AIM-120D-3 वेरिएंट AIM-260A की रेंज करीब 190 किलोमीटर तक थी, लेकिन संभावना है कि मिसाइल की रेंज इससे कहीं अधिक है. एशिया टाइम्स में प्रकाशित खबर के मुताबिक, रेंडरिंग से पता चलता है कि यह डिज़ाइन तेज़ गति और कम खिंचाव के लिए बेहद फायदेमंद है. इसमें AIM-120 की तुलना में काफी लंबा रॉकेट मोटर है, जो इसकी रेंज और स्पीड पावर में गजब का इजाफा करता है.
AIM-260A को F-22 और F-35 जैसे स्टील्थ फाइटर्स में फिट किया जाएगा, साथ ही भविष्य के स्टील्थ ड्रोन में भी, जो कलैबरेटिव कॉम्बैट एयरक्राफ्ट (सीसीए) प्रोग्राम के तहत आएंगे. यह डेवलपमेंट अमेरिकी सेना की लंबी दूरी के खतरों, विशेष रूप से चीनी मिसाइलों के जवाब के रूप में दिखाता है. हालांकि, एक्टिव टेस्ट चल रहे हैं, AIM-260A के फील्डिंग के लिए सटीक टाइमलाइन अभी स्पष्ट नहीं है, और इसके ऑपरेशनल स्टेटस की सार्वजनिक पुष्टि भी नहीं हुई है. JATM का एडवांस प्रोपल्शन और संभावित मल्टी-मोड सीकर टेक्नोलॉजी अमेरिकी एयर-टू-एयर कॉम्बैट ताकतों में इजाफे को दिखाता है.
March 01, 2025, 23:25 IST
हद में रहे ड्रैगन, अमेरिका ने मिसाइल में भर दी ऐसी ताकत, बदल देगा जंग का रुख
global politics, world politics, politics news, hindi news, latest hindi news, hindi news today, latest hindi news, oxbig, oxbig news, oxbig news network, oxbig news hindi, hindi oxbig, oxbig hindi
English News