Trump’s Executive Order on Sex : अमेरिका के राष्ट्रपति के रूप में शपथ लेने के बाद डोनाल्ड ट्रंप ने एक आदेश जारी किया, जिसके अनुसार देश में सिर्फ दो लिंग, पुलिंग और स्त्रीलिंग, को ही मान्यता दी जाएगी. ट्रंप ने इसके लिए एक कार्यकारी आदेश पर हस्ताक्षर किए. इस आदेश के अनुसार किसी भी व्यक्ति का लिंग बदला नहीं जा सकता है. हालांकि, नए राष्ट्रपति के इन आदेशों ने देश में विवादों को जन्म दे दिया, लोगों ने ट्रंप के इस फैसले पर अलग-अलग प्रतिक्रिया दी हैं.
इस बीच एक ट्रांस-महिला ने दावा किया है कि डोनाल्ड ट्रंप प्रशासन के आने के बाद उसके पासपोर्ट पर उसके लिंग को बदलकर “मेल या पुलिंग” कर दिया है, जबकि उसके अन्य सभी दस्तावेजों में उसे महिला के तौर पर पहचान दी गई है. हालांकि, इस ट्रांसमहिला का जन्म एक पुरुष के तौर पर हुआ था, जिसे बाद में सर्जरी के माध्यम से बदलकर वो महिला बनी थी.
डिजिटल क्रिएटर ने इंस्टाग्राम पर शेयर किया वीडियो
इंफ्लूएंशर और डिजिटल क्रिएटर पेरिसियन जाया मेखी ने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया. इस वीडियो के कैप्शन में जाया ने लिखा, और ये शुरू हो गया. वीडियो में नए पासपोर्ट के बारे में बोलती हुईं जाया के कहा, “उन लोगों ने डोनाल्ड ट्रंप की वजह से मेरे पासपोर्ट में बदलाव कर पुरुष लिख दिया है.” इसके बाद माया ने वीडियो में अपना पासपोर्ट भी दिखाया, जिसमें सेक्स के कॉलम में “M” लिखा था.
जाया ने पासपोर्ट के साथ मिले एक पत्र को पढ़ते हुए कहा, “मेरे सभी दस्तावेजों में मुझे महिला की पहचान दी गई है और मैं सर्जरी के बाद पूरी तरह से महिला बन गई हूं.”
जाया ने पत्र के बारे में आगे कहा, “इसमें लिखा था कि आपके पासपोर्ट में लिंग को सही किया गया है. ये बदलाव रिकॉर्ड के साथ मिलान करने के लिए किए गए हैं.” उन्होंने आगे कहा कि उन्होंने अपने बचपन में पासपोर्ट प्राप्त किया था, जिसमें उन्हें पुरुष बताया गया था, लेकिन अपनी सर्जरी कराने के बाद उन्होंने अपने दस्तावेजों में जानकारियों को अपडेट कर लिया था. वीडियो के अंत में जाया ने कहा कि उन्हें पासपोर्ट में अपने सेक्स बदलने के लिए अब लीगल रास्ता अपनाना पड़ेगा.
सोशल मीडिया पर लोगों ने दिए रिएक्शन्स
इंस्टाग्राम पर इंफ्लूएंशर और डिजिटल क्रिएटर पेरिसियन जाया मेखी के वीडियो शेयर करने के बाद लोगों ने उसपर अलग-अलग रिएक्शन दिए. एक यूजर्स ने लिखा, “मुझे माफ करिए जोया, ये बहुत गलत हुआ. इसने स्थिति ने हमें बता दिया कि यही सच्चाई है, जिसमें हम जी रहे हैं.”
दूसरे यूजर ने लिखा, “ऐसे करने से देश की इकोनॉमी में तो कोई बदलाव नहीं हुआ. हां सिर्फ डर और द्वेष देखा जा रहा है.” वहीं एक अन्य यूजर ने लिखा, “तुम पुरुष हो महिला नहीं. सिर्फ वित्तीय लाभ लेने के लिए तुम महिला बनी हो.”
world news, world news today, latest world news, latest news, hindi world news, hindi news today, oxbig news, oxbig news network, oxbig hindi, oxbig hindi news, hindi oxbig, oxbig
English News