US Shooting: अमेरिका के शिकागो में रैपर की पार्टी में फायरिंग, 4 की मौत 14 जख्मी, नहीं पकड़ा गया शूटर

Must Read

Last Updated:July 03, 2025, 17:06 IST

Chicago Shooting: अमेरिका में शिकागो में फायरिंग की घटना सामने आई है, जिसमें 4 लोगों की मौत हो गई. मिली जानकारी के मुताबिक ये घटना एक रैपर की एलबम रिलीज पार्टी के दौरान हुई, जिसके बाद मौके पर अफरा-तफरी मच गई.

शिकागो में फायरिंग. (Credit- Canva/सांकेतिक तस्वीर)

हाइलाइट्स

  • शिकागो में फायरिंग, 4 की मौत
  • रैपर की पार्टी के बाद हुई घटना
  • भीड़ के बीच गाड़ी से आकर हमलावरों ने की शूटिंग
शिकागो: अमेरिका के शिकागो शहर में मौजूद रिवर नॉर्थ इलाके में हुई गोलीबारी में 4 लोगों की मौत हो गई और 14 अन्य घायल हो गए. शिकागो पुलिस के मुताबिक कम से कम तीन घायलों की हालत गंभीर है. यह घटना एक रेस्तरां और लाउंज के बाहर हुई, जहां एक रैपर की एलबम रिलीज पार्टी चल रही थी. पुलिस ने बताया कि एक वाहन से भीड़ पर अंधाधुंध गोलीबारी की गई और इसके बाद वाहन तुरंत वहां से भाग गया.

अभी तक इस घटना में किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई है. पुलिस की दी गई जानकारी के मुताबिक गोलीबारी में 13 महिलाएं और 5 पुरुष घायल हुए. इन सभी की उम्र 21 से 32 वर्ष के बीच है. मृतकों में दो पुरुष और दो महिलाएं शामिल हैं. घायलों को अलग-अलग अस्पतालों में भर्ती कराया गया है. न्यूज एजेंसी एपी से बात करते हुए नॉर्थवेस्टर्न मेडिसिन के प्रवक्ता क्रिस किंग ने बताया कि इमरजेंसी विभाग में कई घायलों का इलाज चल रहा है, लेकिन उन्होंने अस्पताल में भर्ती लोगों की संख्या या उनकी स्थिति के बारे में कोई जानकारी नहीं दी. पुलिस इस मामले की जाँच कर रही है और अभी तक गोलीबारी के कारणों का पता नहीं चल सका है.

कैसे हुई ये घटना

शिकागो के व्यस्त इलाके रिवर नॉर्थ में रात करीब 11 बजे आर्टिस लाउंज क्लब के बाहर हुई. उस वक्त स्थानीय रैपर Mello Buckzz अपने नए एल्बम की रिलीज पार्टी मनाकर बाहर आए थे. इसी बीच एक अज्ञात गहरे रंग का वाहन मौजूद भीड़ के बीच गुजरा और उसमें बैठे एक से ज्यादा हमलावरों ने गोली चलानी शुरू कर दी. घटना के तुरंत बाद वाहन मौके से फरार हो गया. सीसीटीवी और सोशल मीडिया पर जारी तस्वीरों में विद्रोही भीड़, पुलिस वाहन, पैरामेडिक्स और बिखरी हुई जूते और कपड़े साफ नजर आ रहे हैं . अभी तक किसी को गिरफ्तार नहीं किया गया और पुलिस की जांच चल रही है.

अमेरिका में गन कल्चर

आपको बता दें कि शिकागो अमेरिका का तीसरा सबसे बड़ा शहर, अपने गन कल्चर और सख्त बंदूक नियंत्रण कानूनों के की वजह से अक्सर चर्चा में रहता है. शिकागो में बंदूक हिंसा का स्तर नेशनल एवरेज से ज्यादा है. 2010 के बाद से, शहर में 47,000 से अधिक लोग गोलीबारी में घायल हुए, जिनमें 7,700 की मृत्यु हुई. शिकागो में असॉल्ट हथियारों और लेजर साइट्स पर प्रतिबंध है और 18 साल से कम उम्र के बच्चों वाले घरों में बंदूकें ट्रिगर लॉक या लॉक्ड कंटेनर में रखनी होती हैं.

authorimg

Prateeti Pandey

OXBIG NEWS NETWORK में Offbeat डेस्क पर कार्यरत हैं. इससे पहले Zee Media Ltd. में डिजिटल के साथ टीवी पत्रकारिता भी अनुभव रहा है. डिजिटल वीडियो के लेखन और प्रोडक्शन की भी जानकारी . टीवी पत्रकारिता के दौरान कला-साहित्य के सा…और पढ़ें

OXBIG NEWS NETWORK में Offbeat डेस्क पर कार्यरत हैं. इससे पहले Zee Media Ltd. में डिजिटल के साथ टीवी पत्रकारिता भी अनुभव रहा है. डिजिटल वीडियो के लेखन और प्रोडक्शन की भी जानकारी . टीवी पत्रकारिता के दौरान कला-साहित्य के सा… और पढ़ें

homeworld

अमेरिका के शिकागो में रैपर की पार्टी में फायरिंग, 4 की मौत 14 जख्मी

world news, world news today, latest world news, latest news, hindi world news, hindi news today, oxbig news, oxbig news network, oxbig hindi, oxbig hindi news, hindi oxbig, oxbig

English News
https://hindi.OXBIG NEWS NETWORK.com/news/world/america-us-shooting-in-chicago-outside-river-north-club-4-dead-14-injured-world-news-9360434.html

- Advertisement -

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -

Latest Article

- Advertisement -