रूस से तेल खरीदा तो चुकानी होगी कीमत… अमेर‍िका आख‍िर क‍िसे दे रहा धमकी?

Must Read

Agency:एजेंसियां

Last Updated:July 11, 2025, 21:39 IST

अमेरिका के दो प्रभावशाली सीनेटरों ने एक नया कानून प्रस्तावित किया है, जिसके तहत जो भी देश रूस से तेल या यूरेनियम खरीदेगा, उस पर भारी टैक्स लगाया जाएगा. इस बिल का सीधा असर भारत और चीन जैसे देशों पर पड़ सकता है, …और पढ़ें

अमेर‍िका उन देशों पर भारी टैक्‍स लगाने की तैयारी कर रहा, जो रूस से तेल खरीदते हैं.

हाइलाइट्स

  • अमेरिका ने रूस से तेल खरीदने वाले देशों पर 500% तक टैक्स लगाने का प्रस्ताव रखा.
  • बिल का सबसे बड़ा असर भारत और चीन पर पड़ेगा, जो रूस से सबसे ज़्यादा तेल खरीदते हैं.
  • आलोचकों ने चेताया– इससे वैश्विक व्यापार और तेल कीमतों पर बुरा असर पड़ सकता है.
अमेरिका एक बार फिर रूस से तेल खरीदने वाले देशों पर दबाव बना रहा है. इस बार मामला सीधे तौर पर भारत और चीन से जुड़ा है. अमेरिकी सीनेटर रिचर्ड ब्लूमेंथल और लिंडसे ग्राहम ने एक नया बिल पेश किया है, जो रूस से तेल या यूरेनियम खरीदने वाले देशों पर भारी टैक्स लगाने की बात करता है. इस कानून के जरिए ऐसे देशों पर 500% तक का टैक्स लगाने का प्रस्ताव है. इसका सबसे बड़ा असर भारत और चीन जैसे देशों पर पड़ेगा, जो रूस से करीब 70% ऊर्जा खरीदते हैं.

अमेरिकी सांसदों के मुताबिक, रूस की ऊर्जा खरीद का 70% हिस्सा भारत और चीन मिलकर खरीदते हैं. ऐसे में ये कानून इन्हीं दो देशों को सबसे ज़्यादा प्रभावित करेगा. ब्लूमेंथल ने यहां तक कहा कि ये प्रतिबंध पुतिन के फंडर्स को मजबूर करेगा कि वे अब तय करें कि वो किस ओर हैं रूस की ओर या दुनिया के अन्‍य देशों के साथ.

world news, world news today, latest world news, latest news, hindi world news, hindi news today, oxbig news, oxbig news network, oxbig hindi, oxbig hindi news, hindi oxbig, oxbig

English News
https://hindi.OXBIG NEWS NETWORK.com/world/america-us-senator-proposed-bill-to-impose-heavy-taxes-on-countries-buying-oil-from-russia-9390046.html

- Advertisement -

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -

Latest Article

- Advertisement -