Last Updated:April 02, 2025, 14:32 IST
US News: अमेरिकी सांसदों ने रूस पर कड़े प्रतिबंध लगाने का प्रस्ताव पेश किया है, जिससे भारत की टेंशन बढ़ सकती है. यदि पारित हुआ तो रूस से तेल, गैस और यूरेनियम खरीदने वाले देशों पर 500% टैरिफ लगेगा.
पीएम मोदी और डोनाल्ड ट्रंप. (File Photo/Reuters)
हाइलाइट्स
- अमेरिका रूस पर 500% टैरिफ लगाने की तैयारी में है
- भारत के लिए तेल की कीमतें बढ़ सकती हैं
- रूस से तेल खरीदने वाले देशों पर भी टैरिफ लगेगा
वॉशिंगटन: अमेरिका के कुछ सांसद रूस के खिलाफ सख्त कदम उठाने की तैयारी में हैं, जो भारत की टेंशन बढ़ा सकता है. मंगलवार को सीनेटर लिंडसे ग्राहम और रिचर्ड ब्लूमेंथल ने एक विधेयक पेश किया, जिसमें रूस पर भारी प्रतिबंध लगाने की बात है. प्रतिबंध सिर्फ तभी लगाए जाएंगे, जब रूस यूक्रेन के साथ स्थायी शांति नहीं करेगा. प्रस्ताव के मुताबिक, रूस से तेल, गैस और यूरेनियम खरीदने वाले देशों पर 500 फीसदी टैरिफ लगाने का प्रस्ताव है. 50 सांसदों का समर्थन इस प्रस्ताव को मिला है, जो दिखाता है कि अमेरिका रूस को सबक सिखाने के मूड में है. लेकिन यह भारत जैसे देशों के लिए बुरी खबर हो सकती है. ऐसा इसलिए क्योंकि भारत रूस से ढेर सारा तेल खरीदता है.
इस प्रस्ताव में दो तरह के प्रतिबंध हैं. पहला, रूस पर सीधे प्रतिबंध, ताकि उसकी अर्थव्यवस्था पर चोट पड़े. दूसरा, जो देश रूस से तेल, गैस या दूसरी चीजें खरीदेंगे, उन्हें भी सजा मिलेगी. उन पर अमेरिका 500 फीसदी टैरिफ लगाएगा. सांसदों का कहना है कि रूस यूक्रेन पर हमले कर रहा है और उसे रोकना जरूरी है. सीनेटरों ने कहा, ‘हम ट्रंप के साथ हैं, जो इस जंग को खत्म करना चाहते हैं, लेकिन पुतिन टालमटोल कर रहे हैं.’
भारत के लिए क्यों है टेंशन?
अमेरिकी सांसदों का यह प्रस्ताव अभी पास नहीं हुआ है. अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप इस समय यूक्रेन-रूस युद्ध को रोकने में लगे हैं, ऐसे में इस बात की बेहद कम संभावना है कि अमेरिका रूस के खिलाफ ऐसा कोई भी कदम उठाएगा. लेकिन अगर इस प्रस्ताव को मंजूरी मिल जाती है तो इससे भारत में तेल के दाम आसमान छू सकते हैं. वर्तमान में भारत रूस से सबसे ज्यादा तेल खरीदता है. फरवरी की तुलना में रूस से कच्चे तेल का आयात 11 फीसदी बढ़ा है, जो 16.6 लाख बैरल प्रतिदिन है. रूस पर टैरिफ लगने के बाद भारत को मजबूरी में खाड़ी देशों पर अपनी निर्भरता बढ़ानी होगी. यह पूरी दुनिया में तेल के दाम बढ़ा सकता है. हालांकि खास बात है कि फरवरी की तुलना में अमेरिका से कच्चे तेल का आयात 67 फीसदी बढ़ा है.
अमेरिका कर रहा टैरिफ की तैयारी
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप 2 अप्रैल को टैरिफ लागू करने की तैयारी कर रहे हैं. वाइट हाउस इसे ‘मुक्ति दिवस’ नाम दिया है. हालांकि टैरिफ के लागू होने को लेकर कई सवाल अभी भी बने हैं. जैसे यह कितना होगा और कब लागू होगा. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक ट्रंप का कहना है कि यह टैरिफ रेसिप्रोकल होंगे. इसका मतलब हुआ कि ट्रंप उन देशों पर वही टैक्स लगाएंगे, जो वह देश अमेरिकी सामानों पर लगाते हैं.
global politics, world politics, politics news, hindi news, latest hindi news, hindi news today, latest hindi news, oxbig, oxbig news, oxbig news network, oxbig news hindi, hindi oxbig, oxbig hindi
English News